झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयबीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि योग्य दम्पति को विशेष सुविधा दी जाती है

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयबीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि टीबी मुक्त अभियान चलाया जाता है

नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। तेज़ रफ्तार वक्त और इस मशीनी युग में जब हर वस्तु और सेवा ऑनलाइन जा रही हो उस समय हमारे समाज के पारंपरिक सदस्य जैसे पिछड़ और कई बार बिछड़ जाते हैं। ये सदस्य हैं हमारे बढ़ई, मिस्त्री, शिल्पकार और कारीगर। जिन्हें आजकल जीवन यापन करने में बहुत परेशानी हो रही है। ऐसे में भारत सरकार इन नागरिकों के लिए एक अहम योजना लेकर आई है ताकि ये अपने हुनर को और तराश सकें, अपने काम के लिए इस्तेमाल होने वाले ज़रूरी सामान और औजार ले सकें। आज हम आपको भारत सरकार की विश्वकर्मा योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। तो हमें बताइए कि आपको कैसी लगी ये योजना और क्या आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं। मोबाइल वाणी पर आकर कहिए अगर आप इस बारे में कोई और जानकारी भी चाहते हैं। हम आपका मार्गदर्शन जरूर करेंगे। ऐसी ही और जानकारियों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी,

रांची/सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज समेत 119 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, बोले अब पोटका में भी मिलेगी उच्च शिक्षा* सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज समेत 119 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि अब पोटका में भी बच्चों को उच्च शिक्षा मिलेगी.

बुढ़मू : रांची लोक सभा क्षेत्र के सांसद एवं कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी पंचायत के सहेदा में पीसीसी पथ, मक्का में स्वास्थ्य उपकेंद्र, सारले में बोरिंग, सहित अन्य शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद एवं विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए विकास से संबंधित कई बात कही। शिलान्यास के मौके पर बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , उप प्रमुख हरदेव साहू , सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रांची / सरायकेला - खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड स्थित खरकई गंजिया बराज में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन।*

मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 12 वर्षों से अधुरे पडे 500 बेड के अस्पताल को पूर्ण कराने की मांग -- गैर सरकारी संकल्प के तहत विधायक दशरथ गागराई ने उठाया मामला 2 केएसएन 9 : खरसावां के आमदा में अधुरे पड़ा 500 बेड़ का अस्पताल खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से खरसावां के आमदा में अधुरे पड़े 500 बेड़ के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की. विधायक दशरथ गागराई ने गैर सरकारी संकल्प सूचना पर जबाव देते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से आमदा में 500 बेड़ के अस्पताल निर्माण के लिये 153 करोड 98 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. इसमें कार्य की अध्यतन भौतिक प्रगति करीब 82 फिसदी है. निर्माण कार्य में विलंब के कारण कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी, नयी दिल्ली के एग्रिमेंट को तथा स्थिति बंद करते हुए अंतिम नापी लेने तथा दंड स्वरुप राशि की वसूली संबंधी कार्रवाई झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची के स्तर से प्रक्रियाधीन है. जल्द ही योजना के बकाया कार्यों को पूर्ण करने के लिये निविदा की प्रक्रिया कर कार्य आरंभ किया जायेगा.

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में लाभार्थी रोहित से साक्षात्कार लिया गया है जो जल संरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 1 मार्च 2024 फोटो जेपीजी 1-8 दव्यिांगों के बीच ट्राइसाइकिल वितरण करते सीवीओ व साथ में ढोरी, बीएंडके व कथारा जीएम दव्यिांगों के बीच वितरण किया गया ट्राइसाइकिल. बेरमो चपरी रेस्ट हाउस में सीआइएल व सीसीएल सीवीओ ने ढोरी प्रक्षेत्र के सीएसआर मद से चार दव्यिांगों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. जिसमें दो इलेक्ट्रीकल और दो मैनुअल ट्राइसाइकिल है. सीआइएल सीवीओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि सीआइएल समाजिक मद में भी काम करते रहती है. जिसके लिए कंपनी ने सीएसआर विभाग बनाया है. जिसमें कंपनी अपने मुनाफे का कुछ हस्सिा सीएसआर में इकठ्ठा कर समाज हित में काम करती है.