Transcript Unavailable.

रांची/बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के सिदरोल पावर हाउस 33/11केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बुढ़मू इन दिनों अंधेरा में है। जानकारी के अनुसार 33/11केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बुढ़मू में विगत कई महीनो से लगाया गया, हाईलोजन, सहित सभी लाईट खराब पड़ा हुआ है, कोई भी लाईट नहीं जल रहा है, जिसके कारण पावर हाउस के कर्मचारी अंधेरा में रह रहे हैं, वही पावर हाउस में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को अंधेरे में रहकर ड्यूटी करना पड़ रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों को बिजली से रात्रि में डर, भय व खतरा बना हुआ है। सबसे बड़ी बात है कि प्रखंड के सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई देने वाला पावर हाउस अंधेरा में है, जिस पर कोई लाईट नहीं जल रहा है, और पावर अंधेरा में है। बता दें की पावर हाउस में हाईलोजन लाइट नहीं जलने के कारण विभाग के कर्मचारीयो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही ड्यूटी कर रहे लोगों में बिजली नहीं जलने के कारण दुर्घटना घटने की भी संभावना बनी हुई है। दूसरी और पावर हाउस में 5 एमभीए चालू है, लेकिन बिजली बहाल नहीं की गई है, जिसके कारण प्रखंड के लोगों को परेशानी हो रही है। प्रखंड के ग्रामीणों ने होली पर्व से पहले बिजली विभाग के अधिकारियों से देखकर 5 एमभीए ट्रांसफार्मर को जल्द चालू कर प्रखंड में बिजली बहाल करने की मांग की है।

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दर घोषित कर दी है। इसके तहत 7.66% वृद्धि को मंजूरी दी गई है। नई दरें एक मार्च से लागू होंगी इसके तहत शहरी घरेलू बिजली दर 6.65 प्रति यूनिट, ग्रामीण घरेलू 6.30 रुपए प्रति यूनिट, घरेलू एचटी 6.25 रुपए प्रति यूनिट की गयी है। व्यावसायिक ग्रामीण 6.10 और व्यावसायिक शहरों के लिए 6.65 रुपए प्रति यूनिट दर रखी गई है। फिक्स चार्ज में कुछ श्रेणी में वृद्धि की गई है घरेलू ग्रामीण के लिए 75 रुपए घरेलू शहरी के लिए ₹100 घरेलू एचडी के लिए डेढ़ सौ रुपए व्यावसायिक ग्रामीणों के लिए 120 व्यावसायिक शहरी के लिए ₹120 रखा गया है वर्तमान शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दर 6.30 रुपए प्रति यूनिट है इन उपभोक्ताओं से ₹100 फिक्स चार्ज लिया जाता है घरेलू एचडी उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट 6.5 प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज 150रूपये लिया जाता है। कमर्शियल ग्रामीण उपभोक्ता के लिए 5.80 रुपए और ₹100 फिक्स चार्ज है। इसके पहले नियामक आयोग ने 1 जून 2023 को नई बिजली दर घोषित की थी इस दौरान नियामक आयोग ने पांच पैसे से लेकर 15 पैसे तक की वृद्धि बिजली दरों में की थी। इसके पहले साल 2020 में बिजली दर घोषित की गई थी ऐसे में साल 2021 से 2023 तक राज्य में बिजली दलों का निर्धारण आयोग में महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होने के कारण नहीं किया गया था। झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से नियामक आयोग को सौंपे गए प्रस्ताव के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपया बढ़ाने का प्रस्ताव फिक्स दिया गया था प्रस्ताव में फिक्स चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी की भी बात कही गई थी 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रूपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव था। नई दरें घोषित होने के साथ ही बिजली की कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनमें कुछ बदलाव किया गया है। कुछ सुविधाओं को पूर्ववत रखा गया है। बिजली दरों में वृद्धि होने से अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं पर बोझ भी बढ़ा है। आयोग के अनुसार उपभोक्ता यदि उपभोक्ता बिलिंग के 5 दिन के अंदर बिजली बिल भुगतान करता है तो उसे दो फ़ीसदी की छूट मिलेगी। जेवीवीएनएल ने 39.71% वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। निगम ने 7.66 फीसदी को मंजूरी दी। व्यवस्था साल 2023 में भी घोषित की गई थी। ऑनलाइन या डिजिटल मोड़ के माध्यम से बिल भुगतान करने पर संपूर्ण बिल के अनुसार एक फिसडीह की छूट दी जाएगी। इसके लिए अधिकतम सीमा 250 रूपये तय की गई है। लोड फैक्टर में छूट उन उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिनका लोड फैक्टर 65% से कवि के टैरिफ को बरकरार रखा है। उपभोक्ताओं को अब कोई मीटरिंग शुल्क नहीं देना होगा। प्रीपेड मीटरिंग शुरू होने पर उपभोक्ता की श्रेणी के अनुसार ऊर्जा शुल्क पर तीन फीसदी की छूट लागू रहेगी। प्रीपेड मीटर की स्थापना के एक महीने के भीतर पूरी सुरक्षा जमा राशि वापस कर दी जाएगी। इस टैरिफ के साथ ही आयोग ने जेवीवीएनएल को 13 फ़ीसदी वितरण हानि की मंजूरी दी है। इस टैरिफ से वितरण निगम को लगभग 7075.83 करोड़ सालाना राजस्व मिलने का अनुमान है।

Transcript Unavailable.

रांची/बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के बाड़े सरना टोला में 25 के.वी.का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन मुख्य अतिथी पूर्व उपाध्यक्ष रांची के पार्वती देवी, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गाय। जानकारी के अनुसार पूर्व में 10 के. वी. का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था , जो विगत 15-16 दिनों से ख़राब था, जिसका सूचना ग्रामीणों के द्वारा पार्वती देवी को दिया गया। पार्वती देवी के पहल से नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। उद्घाटन से पूर्व ग्राम प्रधान अर्जुन पाहन द्वारा विधिवत पूजा किया गया। उदघाटन के मौके पर बिजली मिस्त्री रेयाजुल अंसारी, रसीद अंसारी, सनोज मुंडा, खुर्शीद अंसारी, फारूक अंसारी, साहिब अंसारी, हसन अंसारी, छटू अंसारी, साहिल अंसारी, जाफर अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

भाजपा नेता ने मैक्लुस्कीगंज में स्ट्रीट लाइट का किया वितरण मैक्लुस्कीगंज 10 फरवरी 2024 फोटो 3 - मैक्लुस्कीगंज में स्ट्रीट लाइट वितरण करते भाजपा नेता. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉक्टर आरिफ नासीर बट ने स्ट्रीट लाइट का वितरण किया. मैक्लुस्कीगंज में सार्वजनिक, अत्यंत जरूरी जगहों सहित मंदिरों मस्जिद के अलावे चयनित दिव्यांगों के बीच लाइट दिया. भाजपा नेता आरिफ नासिर बट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी वर्गों के लोगों की सेवा के लिए तत्पर हूं. मौके पर साजिद अंसारी, दानिश अंसारी, नेहा प्रसाद, मकसूद सहित अन्य मौजूद थे.

दोस्तों,सूरज से मिलने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं। इंदौर जिले के महू से लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला ऊर्जा के बारे में जरुरी जानकारी दे रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी..

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग 1 करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी

मैक्लुस्कीगंज 8 जनवरी 2024 मैक्लुस्कीगंज में बिजली चोरी करते आठ पकड़ाए, जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज. प्राप्त जानकारी के अनुसार शीर्ष बोर्ड के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बचरा के अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज में विद्युत ऊर्जा की चोरी के रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया. इस दौरान लपर में चट्टीनदी से दो व मायापुर के कोनका से छह कुल आठ लोग एलटी लाइन से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए विभाग के कर्मियों ने पकड़ा. अभियान का नेतृत्व कर रहे मंडार विधुत सहायक अभियंता आशीष कुमार मुंडा व एसडीओ राजेश बिरूवा ने बताया कि उक्त आठो ने विद्युत विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाई है. इस बाबत मैक्लुस्कीगंज थाना में उचित कार्रवाई हेतु मामला दर्ज कराया गया है. इस दौरान लाइन मैन बाबूलाल यादव, विजय कुमार अन्य बिजली कर्मी शामिल थे.

जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।