नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है, रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा निकाली गयी 4208 कांस्टेबल (सिपाही )पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं।वैसे उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की हैं और जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष तक है। आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 एवं एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपए भुगतान करने पड़ेंगे ।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है- rpf.indianrailways.gov.in/RPF/ याद रखिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है।तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी ऐप पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

नमस्कार आज सोमवार 4 मार्च है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। __ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को ग्वालियर में कार्यक्रम हुए। राहुल गांधी ने सुबह यहां देवास गार्डन में अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया। इस दौरान रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव और कांग्रेस से जुड़ीं पूर्व सैन्य कर्मी विंग कमांडर अनुपमा आचार्य भी मौजूद रहीं।अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद के बाद राहुल गांधी पनिहार, घाटीगांव होते हुए मोहना पहुंचे। यात्रा के बीच दोपहर बाद राहुल गांधी I.N.D.I.A. गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए पटना के लिए रवाना हुए। __ मध्य प्रदेश में डेड बॉडी मैनेजमेंट के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य में अब निजी अस्पताल संचालक इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर बकाया बिल की वसूली के लिए डेड बॉडी देने से मना नहीं कर सकेंगे। उन्हें किसी भी हाल में शव परिजनों को सुपुर्द करना ही होगा।स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा बीते साल की गई सिफारिशों के आधार पर यह गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत मृतक के परिजनों की जरूरत को समझते हुए संबंधित नगरीय निकाय से कोऑर्डिनेट कर निशुल्क शव वाहन मुहैया कराने की जिम्मेदारी भी हॉस्पिटल संचालक की होगी। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

नमस्कार दोस्तों मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो रेल व्हील फ़ैक्ट्री द्वारा अपरेंटिस के एक सौ बानवे रिक्त पदों पर नियमानुसार वेतनमान पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने 10वीं कक्षा के साथ साथ NTC/NCVT उत्तीर्ण किया हो। आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष रखी गई है। आवेदनकर्ताओं का चयन सर्टिफिकेट सत्यापन, मेरिट सूची में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए और एससी - एसटी, पी.डब्लू.डी और महिला उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://rrc recruit.co.in पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 22 मार्च 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।

नमस्कार आज सोमवार 26 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। ---- हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे की खबरें भले ही अब न आ रहीं हों लेकिन यहां जमीन पर काफी कुछ हो रहा है। पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद स्थानीय पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनका कहना है कि इस हादसे में उनकी जीवन भर की पूंजी खत्म हो गई लेकिन उन्हें बस सवा लाख रुपए मुआवज़ा देकर इतिश्री कर ली गई। पीड़ितों की यह भूख हड़ताल तीन दिनों से जारी है और अब तक तीन महिलाओं की तबियत बिगड़ चुकी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आज हरदा बंद बुलाया गया है। -- अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश दौरे पर थे। शाह का यह दौरा भाजपा संगठन को चुनाव के लिए तैयार करने के लिए था। सबसे पहले वे ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की। इसके बाद खजुराहो में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और फिर यहां भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने विपक्षी गठबंधन की तुलना कौरवों से की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा देशभक्तों की टोली जैसी और दूसरी ओर परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन खड़ा है। देश को इन दोनों ताकतों के बीच पसंदगी करनी है। --बेरोजगारी और पटवारी भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली के लेकर रविवार को कांग्रेस के विद्यार्थी संगठन NSUI ने भोपाल में मशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी शामिल हुए। आशुतोष ने मीडिया से कहा कि बेरोजगारी के अंधकार को उजाला दिखाने के लिए NSUI के साथियों और युवाओं के साथ हम मशाल मार्च निकाल रहे हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

विवाह में गलत परंपराओं का निर्वहन आज भी हो रहा है। प्राचीन विवाह पद्यति में कई प्रकार की कुरीतियां और परपंराए थी जैसे होम हवन, सप्तपदी, कन्यादान हम आज भी उसकी समीक्षा करने की बजाए विवाह में उसे मानने लगे है। इतिहासचार्य राजवाडे के अनुसार प्राचीन काल में आज के जैसी बिजली की व्यवस्था यानी प्रकाश व्यवस्था नहीं थी तब आर्य के पूर्वज विवाह में खाना, पीना, नाचगाना, बैठना उठना, सोना, यमनक्रिडा जैसे जीवन की गतिविधियां अग्नीकुंड में जलने वाले आग के प्रकाश में होता थी। आज हम विवाह में यज्ञ होम करने लगे है जब कि यह प्रथा उस काल की प्रासंगिकता के अनुसार थी। उस काल में स़्त्री को पुरूष की उपभोग की वस्तू समझा जाता था, इस लिए तब विवाह में कन्या दान किया जाता था। कन्या दान करने के पीछे की धारना यही थी। यह सभी विषय आर्यो ने और बाद की पीढ़ी के पंडितों ने समाज में स्थापित करते है। आज इस की समीक्षा होने की आवश्यकता है।

नमस्कार आज गुरूवार 22 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका लगा है और यह झटका कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में लगा है। जहां सीएम डॉ. मोहन यादव के मंच पर कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए। सीएम ने इन्हें भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अज्जू ठाकुर, पाढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे समेत 10 कांग्रेस पदाधिकारी, 22 कार्यकर्ता और 16 सरपंच भाजपा के साथ चले गए हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बालाघाट के दौरे पर रहे। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- इस बार हाेली और महाशिवरात्रि के कारण लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि 1 मार्च को आएगी। मुख्यमंत्री ने रेंजर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना और कन्यादान योजनाएं चलाईं। विपक्षी नेता पूछते थे कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाओगे लेकिन हमने इसका प्रबंध किया। यह भाजपा की सरकार है, कोई योजना बंद नहीं होगी। हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। हमारा प्रधानमंत्री प्रधान सेवक है तो हम मुख्य सेवक हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 में से 26 सीटों पर नामों के पैनल तैयार कर लिए हैं। 6 सीटों पर सिंगल नाम भेजे गए हैं, जबकि 14 लोकसभा सीटों पर 2-2 नाम हैं। 4 सीटों पर 3-3 नाम शामिल किए हैं। ग्वालियर-चंबल की 2 सीटें ऐसी हैं, जहां पैनल में 5-5 नाम हैं। भोपाल, इंदौर और सतना सीट पर अभी तक नाम तय नहीं हो पाए हैं। प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयार पैनल पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और फिर नाम फाइनल किए जाएंगे। खजुराहो के लिए पैनल तैयार किया गया है, लेकिन समझौते में यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती है। मध्य प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई और अध्यापन संबंधी कामों की रैंकिंग में छतरपुर जिला अव्वल आया है। टाॅप-10 में कोई भी बड़ा शहर शामिल नहीं है। सबसे लोवर रैंकिंग धार जिले की है। जबकि इंदौर-भोपाल और सागर बाॅटम-10 वाली कैटेगरी में शामिल हैं। 2022-23 की तुलना में अधिकतम सुधार करने वाले जिलों में सीधी सबसे आगे है और राजगढ़-रीवा तीसरे स्थान पर हैं। जबकि सबसे अधिक गिरावट वाले जिलों में श्योपुर, कटनी और इंदौर के नाम शामिल हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

नमस्कार आज शुक्रवार 16 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। __मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को अब जल्दी ही नियुक्ति मिलगी। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति दी जाए। इसके साथ ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के परिणाम भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम साल 2023 में जारी हुए थे और उसे समय इस भर्ती परीक्षा में भारी अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों के मुताबिक साल 2022 के नवंबर महीने में जो कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा परीक्षा ली गई थी उसमें कुछ विशेष परीक्षा केंद्रों में अनियमितता हुई थी। परीक्षा में 13 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। __ पिछले दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक के साथ हैवानियत कर रहे कुछ लोगों का वीडियो सामने आया था। इसके बाद ऐसा करने वाले आरोपियों का घर बुलडोजर से तोड़ दिया गया। बैतूल में इससे पहले भी एक अन्य आदिवासी युवक के खिलाफ मारपीट हुई थी और अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें आदिवासी युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसे नग्न कर बाजार में घुमाया भी गया। इस पूरे मामले के प्रमुख आरोपी बनाए गए चेंट उर्फ शोहराब के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने तोड़ दिया है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

नमस्कार आज सोमवार 12 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। लोकसभा चुनावों की तैयारी मप्र में शुरू हो चुकी है और इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। रविवार को मप्र के आदिवासी क्षेत्र झाबुआ में आम सभा की कार्यक्रम में बोलते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समुदायों की कभी परवाह नहीं की। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 से अधिक सीटें जीतेगी और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में 7,550 करोड़ रुपये के विकास उत्पादों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले से एक सनसनीखेज मामला वीडियो आया है। यहां बजरंग दल से जुड़े आरोपियों ने आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है। घटना शनिवार रात की है। 2 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवक को बेरहमी से पीट रहा है। आरोपी युवक के चेहरे पर कभी घूंसा तो कभी लात मारता है। उसे गालियां देता है। पीड़ित पीटने वाले से गुहार लगाता है। गिड़गिड़ता है। उसके पैर पड़ता है, लेकिन वह नहीं सुनता है। उसे मारना जारी रखता है। मध्‍य प्रदेश में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्‍य के अनेक हिस्‍सों में बारिश हुई है। कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों के अनुसार गेहूं की फसल के साथ चना और मसूर की फसल भी प्रभावित हुई है। डिंडौरी जिले के शहपुरा क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक गांव में ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार वर्षा हुई। मौसम के बदले मिजाज से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेर के आकार के ओले लगभग 20 मिनट तक गिरते रहे। कई जगह सड़क पर और गेहूं की फसलों में ओले पट गए। तेज वर्षा के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसल के साथ सब्जियां भी प्रभावित हुई हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

रूढीवाद सामाजिक विज्ञान के तहत स्थापित एक ऐसी विचारधारा है जो पारंपरिक मान्यताओं का अनुकरण तार्किककता या वैज्ञानिकता के बजाए केवल आस्था तथा प्राप्त अनुभवों के आधार पर करती है। यह सामाजिक और नैतिक मान्यताओं को चिरकाल तक प्रचलित मान्यताओं और व्यवस्थाओं के प्रति अपनी भागीदारी सिद्ध करती है। किसी भी समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता जैसी बुराई किसी भी देश की प्रगति को पीछे धकेल देती है। रूढ़िवादिता हमारे नवयुवकों को भाग्यवादिता की और ले जाती है। इसके फलस्वरूप् वे कर्महीन हो जाते है और असफलताओं में अपनी कमियों को ढ़ूढने की बजाए इसे भाग्य की परिणिति का रूप दे देती है। आज हम बात करेंगे रूढ़िवादी बनाम बेडियां।

नमस्कार आज गुरूवार 9 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। - मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ रुपए और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगे है। जबकि कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की उपेक्षा करक उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। कांग्रेस ने सीएम पर पद की शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की है। - इंदौर में 18 दिन की नवजात बेटी को पिता झोले में भरकर झाड़ियों में फेंक आया। मां को जब बेटी घर में नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज देखे तो पिता उसे झोले में ले जाते नजर आया। पूछताछ में उसने बताया कि दूसरी बेटी होने पर परिवार वाले ताना देते थे। मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में गुरुवार का है। पुलिस ने मासूम को सांवेर रोड पर निर्माणाधीन जेल परिसर के पास से बरामद किया। उसकी हालत ठीक है। बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया है। - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है। कांग्रेस को प्रदेश में लगातार दूसरे दिन झटका लगा, जबलपुर के एक और नेता शशांक शेखर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इससे पहले कल जबलपुर में कांग्रेस के महापौर जगतबहादुर अन्नू भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी