नमस्कार आज सोमवार 4 मार्च है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। __ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को ग्वालियर में कार्यक्रम हुए। राहुल गांधी ने सुबह यहां देवास गार्डन में अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया। इस दौरान रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव और कांग्रेस से जुड़ीं पूर्व सैन्य कर्मी विंग कमांडर अनुपमा आचार्य भी मौजूद रहीं।अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद के बाद राहुल गांधी पनिहार, घाटीगांव होते हुए मोहना पहुंचे। यात्रा के बीच दोपहर बाद राहुल गांधी I.N.D.I.A. गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए पटना के लिए रवाना हुए। __ मध्य प्रदेश में डेड बॉडी मैनेजमेंट के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य में अब निजी अस्पताल संचालक इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर बकाया बिल की वसूली के लिए डेड बॉडी देने से मना नहीं कर सकेंगे। उन्हें किसी भी हाल में शव परिजनों को सुपुर्द करना ही होगा।स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा बीते साल की गई सिफारिशों के आधार पर यह गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत मृतक के परिजनों की जरूरत को समझते हुए संबंधित नगरीय निकाय से कोऑर्डिनेट कर निशुल्क शव वाहन मुहैया कराने की जिम्मेदारी भी हॉस्पिटल संचालक की होगी। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।