नमस्कार आज शुक्रवार 16 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। __मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को अब जल्दी ही नियुक्ति मिलगी। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति दी जाए। इसके साथ ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के परिणाम भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम साल 2023 में जारी हुए थे और उसे समय इस भर्ती परीक्षा में भारी अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों के मुताबिक साल 2022 के नवंबर महीने में जो कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा परीक्षा ली गई थी उसमें कुछ विशेष परीक्षा केंद्रों में अनियमितता हुई थी। परीक्षा में 13 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। __ पिछले दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक के साथ हैवानियत कर रहे कुछ लोगों का वीडियो सामने आया था। इसके बाद ऐसा करने वाले आरोपियों का घर बुलडोजर से तोड़ दिया गया। बैतूल में इससे पहले भी एक अन्य आदिवासी युवक के खिलाफ मारपीट हुई थी और अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें आदिवासी युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसे नग्न कर बाजार में घुमाया भी गया। इस पूरे मामले के प्रमुख आरोपी बनाए गए चेंट उर्फ शोहराब के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने तोड़ दिया है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।