नमस्कार आज गुरूवार 9 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। - मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ रुपए और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगे है। जबकि कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की उपेक्षा करक उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। कांग्रेस ने सीएम पर पद की शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की है। - इंदौर में 18 दिन की नवजात बेटी को पिता झोले में भरकर झाड़ियों में फेंक आया। मां को जब बेटी घर में नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज देखे तो पिता उसे झोले में ले जाते नजर आया। पूछताछ में उसने बताया कि दूसरी बेटी होने पर परिवार वाले ताना देते थे। मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में गुरुवार का है। पुलिस ने मासूम को सांवेर रोड पर निर्माणाधीन जेल परिसर के पास से बरामद किया। उसकी हालत ठीक है। बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया है। - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है। कांग्रेस को प्रदेश में लगातार दूसरे दिन झटका लगा, जबलपुर के एक और नेता शशांक शेखर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इससे पहले कल जबलपुर में कांग्रेस के महापौर जगतबहादुर अन्नू भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी