नमस्कार आज सोमवार 12 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। लोकसभा चुनावों की तैयारी मप्र में शुरू हो चुकी है और इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। रविवार को मप्र के आदिवासी क्षेत्र झाबुआ में आम सभा की कार्यक्रम में बोलते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समुदायों की कभी परवाह नहीं की। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 से अधिक सीटें जीतेगी और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में 7,550 करोड़ रुपये के विकास उत्पादों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले से एक सनसनीखेज मामला वीडियो आया है। यहां बजरंग दल से जुड़े आरोपियों ने आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है। घटना शनिवार रात की है। 2 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवक को बेरहमी से पीट रहा है। आरोपी युवक के चेहरे पर कभी घूंसा तो कभी लात मारता है। उसे गालियां देता है। पीड़ित पीटने वाले से गुहार लगाता है। गिड़गिड़ता है। उसके पैर पड़ता है, लेकिन वह नहीं सुनता है। उसे मारना जारी रखता है। मध्‍य प्रदेश में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्‍य के अनेक हिस्‍सों में बारिश हुई है। कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों के अनुसार गेहूं की फसल के साथ चना और मसूर की फसल भी प्रभावित हुई है। डिंडौरी जिले के शहपुरा क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक गांव में ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार वर्षा हुई। मौसम के बदले मिजाज से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेर के आकार के ओले लगभग 20 मिनट तक गिरते रहे। कई जगह सड़क पर और गेहूं की फसलों में ओले पट गए। तेज वर्षा के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसल के साथ सब्जियां भी प्रभावित हुई हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।