उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला जखनिया प्रखंड से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 24-01-24 को बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 11-01-24 को एक खबर चलाया था। जिसमे बताया गया था कि जनपद में कई जगहों पर कड़ाके के ठंड के बावजूद अलाव नहीं जल रहे थे। जिसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। कई जगहों पर तो आलम यह था कि लोगों को शरण लेने तक की जगह नहीं थी। जहां मात्र सहारा अलाव ही था। इस ख़बर को उपेंद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत दीनानाथ को फॉरवर्ड की जिसके बाद प्रधान ने संज्ञान ले कर जगह-जगह अलाव जलाना शुरू हो गया। जिससे स्थानीय लोग काफी खुश है

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 10-02-24 को बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 03-02-24 को एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में जल निगम पानी टंकी की पाईप बिछाई जा रही है। जिसमें कई हजार मजदूर जगह-जगह पर पूरे प्रदेश में काम कर रहे हैं। कई जगहों पर तो यह देखा गया है कि पाईप 4 से 5 फीट वैसे ही सड़क पर ऊपर छोड़ दी गई है। जहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना सड़क के किनारे लगी पाइपों से बनी रहती है। कई जगहों पर गहरी नालियां खोद कर छोड़ दिया गया है जिसमें पशु से लेकर आमजन घायल होते रहते हैं। वहीं गाजीपुर जनपद के विकासखंड जखनिया का है ,जहां हरदासपुर खुर्द गांव में जल जीवन मिशन के कार्य में घोर लापरवाही की गई है। जगह-जगह गहरी नालियां खोद कर छोड़ दिया गया है जिन रास्तों के किनारे यह गहरी नाली खोदी गई है उसी रास्ते से कई गांव का आना-जाना है जिसमें स्कूली बच्चे बुजुर्ग महिलाएं जरूरी कामों से प्रतिदिन आती जाती है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस ख़बर को उपेंद्र कुमार द्वारा सम्बंधित विभाग को नंबर 5 दबाकर फॉरवर्ड की गयी। जिसका असर यह हुआ कि अधिकारीयों द्वारा समस्या को संज्ञान में लेकर आनन फानन में रात को ही उसका समतलीकरण किया और अब पूरी तरह से जेसीबी द्वारा उसमें मिट्टी डालकर बराबर कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से उपेंद्र कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग़ाज़ीपुर - आजमगढ़ नेशनल हाईवे ,सरसेना बॉर्डर से दुल्लहपुर तक की सड़क पूरी तरह से तोड़ दिया गया था। यह सरसेना बॉर्डर से बिरनो नेशनल हाईवे संपर्क मार्ग तक बनना था। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आवागमन में समस्या हो रही थी। सड़क का निर्माण भी नहीं करवाया जा रहा था और पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा था। धुल मिटटी खूब उड़ रही थी। इस ख़बर को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी में दिनांक 01 -11 -2024 को प्रसारित किया गया। प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि सड़क का निर्माण अब कर दिया गया है। ग्रामीण अखिलेश मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण नहीं होने से आवागमन में दिक्कत हो रही थी। धूल मिट्टी उड़ने से बहुत समस्या हो रही थी। लेकिन ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी की सहायता से अब समस्या से निजात मिल गया है। सड़क की मरम्मति होने से सभी लोग खुश है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से उपेंद्र कुमार ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 13 नवंबर 2023 को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि जखनियाँ की अधिकतर सड़कें जर्ज़र है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी सड़कों की सुधि के लिए नहीं आये। आवागमन में बहुत समस्या होती थी। समस्या को देखते हुए उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे सम्बंधित विभाग के अधिकारी ,जखनियां विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ,उप जिलाधिकारी के साथ साझा किया। जिसका यह व्यापक असर देखने को मिला कि अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लिया और अब जखनियाँ की कई सड़कों का निर्माण कार्य हो गया है,जखनियाँ से दुल्लहपुर मार्ग और अमारी गेट से चुरामनपुर बाईपास मार्ग की मरम्मति करवा दी गई है। जखनियाँ क्षेत्र की कई और जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य हो रहा है। दामोदरपुर निवासी श्याम बताते है कि पहले वाहनों व राहगीरों के आने जाने में समस्या होती थी पर अब सड़क का निर्माण कार्य होने से आवागमन सुचारु हुई है। अब धीरे धीरे सडकों की मरम्मत कार्य हो रही है। यह कार्य होने से ग्रामीणों में ख़ुशी है और ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से रमेश सोनी ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के पास गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग के सड़क के निर्माण कराये जाने के दौरान जफरपुर गांव के पास अंग्रेजों के जमाने का पुल को तोड़कर मामूली पुलिया डालकर ठेकेदार ने मरम्मत करना चाहा। ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया क्योंकि इस छोटी पुल निर्माण होने से पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। समस्या को देखते हुए इस ख़बर को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 28 -10 -2023 को प्रमुखता से चलाया गया। ख़बर चलाने के बाद इसे पीडब्लूडी के उच्च अधिकारियों समेत एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि पुल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और अब बेहतर पुल बनाने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इसको लेकर ग्रामीण सुभाष राजभर ने कहा कि छोटी पुलिया बनाने से पानी निकासी में समस्या होगी और ग्रामीणों को परेशानी होगी। गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की खबर का असर रहा कि छोटा पुलिया का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा रोक कर दिया गया है। अब उम्मीद है कि जल्द ही बेहतर पुलिया का निर्माण होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य, ग़ाज़ीपुर जिला से रमेश सोनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्होने दिनांक "23-09-2023" को "डाक बंगला है उपेक्षा का शिकार" शीर्षक से एक खबर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिस खबर में बताया गया था कि, "जखनिया गाजीपुर क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में स्थित डाक बंगला उपेक्षा का शिकार है। डाक बंगला का आज तक कायाकल्प नहीं हो पाया है, जबकि देखा जाय तो जखनियां तहसील सबसे बड़ा तहसील है। राजनीतिक हिसाब से आए दिन यहाँ वीआईपी और राजनीतिक कार्यकर्त्ता आते हैं। डाक बंगला उपेक्षा का शिकार होने की वजह से गाजीपुर जनपद जाना पड़ता है। इसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन आज तक कायाकल्प नहीं हो पाया है।"इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद व्हाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से अधिकारियों के साथ सांझा किया गया, साथ ही एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम और प्रधान प्रतिनिधि सर्वा नंद उर्फ झुन्ना सिंह से वार्ता कर डाक बंगला के समस्या को अवगत कराया। जिसका नतीजा ये निकला की डाक बंगला पूरे गाजीपुर जिले में सबसे सुन्दर बनकर तैयार हो गया है, अब किसी वीआईपी को ठहरने के लिए जिला में जाने की ज़रूरत नहीं होगी। डाक बंगला को एक से बढ़कर एक पेंटिंग सहित टाइल्स से सजाया गया है।, जिसे देखने दूर दूर से लोग आ रहें हैं। खबर के इस असर के लिए लोग मोबाइल वाणी को शुक्रिया कह रहें हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ,गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 11 अगस्त 2023 को ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी में अहमद कुरैशी का साक्षात्कार लेकर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमे अहमद ने बताया था कि उनका बेटा विकलांग है और ग़ाज़ीपुर सदर अस्पताल में विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था लेकिन दो माह बीतने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बना। इस खबर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद इसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि ग़ाज़ीपुर सदर अस्पताल से अहमद कुरैशी के बेटे का विकलांग प्रमाण पत्र बन गया। अहमद कुरैशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल से सीएमओ की सहायता से बेटे का विकलांग प्रमाण पत्र बन गया। इसके लिए दो सौ रूपए लगे।

दुल्लहपुर गाजीपुर। खबर का असर अधिकारियों का निर्देश पर जर्जर सड़क की गड्ढा पाटने का सिलसिला हुआ शुरू पूर्व में भी मोबाइल वाणी पर जर्जर सड़क की खबर चलकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया था साथ ही अधिकारियों ने जर्जर सड़क के भी सूचना खुद मोबाइल वाणी से नोट किए थे जिसका परिणाम रहा की आज गड्ढा पाटने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ( 16/09/2023 )

उत्तरप्रदेश राज्य के फर्रुखाबाद ज़िला से नौमान ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि फर्रुखाबाद में तेज़ बारिश के कारण बिजली नहीं आ रही थी। स्थानीय लोग द्वारा परेशान हो कर जेई तथा लाइन मैन को संपर्क किया गया लेकिन उनका फ़ोन बंद आया। जिसके बाद नौमान ने दिनांक 11 सितम्बर को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे नंबर 5 दबाकर बिजली विभाग के सम्बंधित अधिकारियों व एसडीओ के साथ साझा किया ,साथ ही व्हाट्सप्प ,फेसबुक के माध्यम से भी अधिकारियों के साथ ख़बर साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि अधिकारियों के कार्यवाही करने पर जेई तथा लाइन मैन का फ़ोन ऑन हो गया। जिसके बाद जेई तथा लाइन मैन द्वारा स्थानीय निवासियों से संपर्क कर पता चला की ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया ह। इसकी तत्काल कार्यवाही करते हुए चार घंटे के अंदर ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया गया।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के दुल्लहपुर से रमेश सोनी ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 25 अगस्त 2023 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के सब्ज़ी मंडी के पास जल विभाग द्वारा बोरवेल की खुदाई करके खुला छोड़ दिया गया था। 20 दिनों से बोरवेल खुला छोड़ा हुआ था।इस कारण ग्रामीणों में काफी भय सता रहा था कि कोई बोरवेल में गिर ना जाए। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ ।समस्या को देखते हुए रमेश सोनी ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी में ख़बर प्रकाशित कर इसे उच्च अधिकारियों को भेजा। साथ ही फोन के माध्यम से भी जिलाधिकारी से बात की गई। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर ही ख़बर को संज्ञान में लेकर कर्मचारियों ने सब्ज़ी मंडी पहुंचकर खुले बोरवेल के गड्ढे को बंद कर दिया। जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है। गांव के निवासी नन्हे तिवारी ने बताया कि गाज़ीपुर मोबाइल वाणी में ख़बर चलने के बाद त्वरित काम हुआ और खुले बोरवेल को बंद कर दिया गया ।जिससे अब कोई ख़तरे की आशंका नहीं है।