उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से उपेंद्र कुमार ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 13 नवंबर 2023 को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि जखनियाँ की अधिकतर सड़कें जर्ज़र है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी सड़कों की सुधि के लिए नहीं आये। आवागमन में बहुत समस्या होती थी। समस्या को देखते हुए उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे सम्बंधित विभाग के अधिकारी ,जखनियां विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ,उप जिलाधिकारी के साथ साझा किया। जिसका यह व्यापक असर देखने को मिला कि अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लिया और अब जखनियाँ की कई सड़कों का निर्माण कार्य हो गया है,जखनियाँ से दुल्लहपुर मार्ग और अमारी गेट से चुरामनपुर बाईपास मार्ग की मरम्मति करवा दी गई है। जखनियाँ क्षेत्र की कई और जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य हो रहा है। दामोदरपुर निवासी श्याम बताते है कि पहले वाहनों व राहगीरों के आने जाने में समस्या होती थी पर अब सड़क का निर्माण कार्य होने से आवागमन सुचारु हुई है। अब धीरे धीरे सडकों की मरम्मत कार्य हो रही है। यह कार्य होने से ग्रामीणों में ख़ुशी है और ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है