लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखैरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जखनिया क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर हंसराजपुर मनिहारी गाज़ीपुर, कंपोजिट विद्यालय सिखड़ी क्षेत्र मनिहारी गाज़ीपुर, कंपोजिट विद्यालय पदुमपुर रामसराय क्षेत्र जखनिया गाजीपुर, प्राथमिक विद्यालय मदरा जखनिया गाजीपुर मे मतदाता जागरूकता जन-चौपाल के माध्यम से लोगो को निर्भिक होकर वोट डालने के लिए जागरूक किया

338 शिकतों में महज 30 का निस्तारण308 लौटे निराश

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद व ग्राम न्यायालय जखनियां के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में दिनांक 09.03.2024 को किया जाएगा

जनपद गाजीपुर में ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीमों का गठन हेतु 07 फरवरी, 2024 को विकास खण्ड करडा, रेवतीपुर,मनिहारी, जमानियॉ, विरनो एवं सदर का अपरान्ह 02ः00 बजे से दिनांक 08 फरवरी, 2024 को विकास खण्ड भॉवरकोल, भदौरा, मरदह, सादात, जखनियॉ, सैदपुर, मुहम्मदाबाद, बाराचवर, कासिमाबाद एवं देवकली का पूर्वान्ह 10.00 बजे से विकास भवन गाजीपुर के सभागार में साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा

गाजीपुर जिले के जखनिया तहसील दिवस पर फरियादियों ने उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह और तहसीलदार धूर्वेश कुमार सिंह को आवेदन देने के बाद मीडिया से रूबरू होकर मामूली मामलो में वर्षो से पेंडिंग पड़ा आवेदन से लोग मायूस है।आज सुबह दस बजे से तहसील दिवस आयोजित हुई।जिसमे एसडीएम कमलेश सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुने।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला जखनिया प्रखंड से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 24-01-24 को बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 11-01-24 को एक खबर चलाया था। जिसमे बताया गया था कि जनपद में कई जगहों पर कड़ाके के ठंड के बावजूद अलाव नहीं जल रहे थे। जिसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। कई जगहों पर तो आलम यह था कि लोगों को शरण लेने तक की जगह नहीं थी। जहां मात्र सहारा अलाव ही था। इस ख़बर को उपेंद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत दीनानाथ को फॉरवर्ड की जिसके बाद प्रधान ने संज्ञान ले कर जगह-जगह अलाव जलाना शुरू हो गया। जिससे स्थानीय लोग काफी खुश है

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 10-02-24 को बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 03-02-24 को एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में जल निगम पानी टंकी की पाईप बिछाई जा रही है। जिसमें कई हजार मजदूर जगह-जगह पर पूरे प्रदेश में काम कर रहे हैं। कई जगहों पर तो यह देखा गया है कि पाईप 4 से 5 फीट वैसे ही सड़क पर ऊपर छोड़ दी गई है। जहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना सड़क के किनारे लगी पाइपों से बनी रहती है। कई जगहों पर गहरी नालियां खोद कर छोड़ दिया गया है जिसमें पशु से लेकर आमजन घायल होते रहते हैं। वहीं गाजीपुर जनपद के विकासखंड जखनिया का है ,जहां हरदासपुर खुर्द गांव में जल जीवन मिशन के कार्य में घोर लापरवाही की गई है। जगह-जगह गहरी नालियां खोद कर छोड़ दिया गया है जिन रास्तों के किनारे यह गहरी नाली खोदी गई है उसी रास्ते से कई गांव का आना-जाना है जिसमें स्कूली बच्चे बुजुर्ग महिलाएं जरूरी कामों से प्रतिदिन आती जाती है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस ख़बर को उपेंद्र कुमार द्वारा सम्बंधित विभाग को नंबर 5 दबाकर फॉरवर्ड की गयी। जिसका असर यह हुआ कि अधिकारीयों द्वारा समस्या को संज्ञान में लेकर आनन फानन में रात को ही उसका समतलीकरण किया और अब पूरी तरह से जेसीबी द्वारा उसमें मिट्टी डालकर बराबर कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।

कई किसानों ने डीएम से लगार्ग फसल बचाने की गवार, का 150 को गोवंशों का झुंड रौंद रहा फसल

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 22, 23 व 24 को एन0आई0एक्ट-138 तथा दिनांक 29,  30 व 31.01.2024 को विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, वाह्य न्यायालय सैदपुर, मुहम्मदाबाद व ग्राम न्यायालय जखनियां में किया जायेगा।