उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 10-02-24 को बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 03-02-24 को एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में जल निगम पानी टंकी की पाईप बिछाई जा रही है। जिसमें कई हजार मजदूर जगह-जगह पर पूरे प्रदेश में काम कर रहे हैं। कई जगहों पर तो यह देखा गया है कि पाईप 4 से 5 फीट वैसे ही सड़क पर ऊपर छोड़ दी गई है। जहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना सड़क के किनारे लगी पाइपों से बनी रहती है। कई जगहों पर गहरी नालियां खोद कर छोड़ दिया गया है जिसमें पशु से लेकर आमजन घायल होते रहते हैं। वहीं गाजीपुर जनपद के विकासखंड जखनिया का है ,जहां हरदासपुर खुर्द गांव में जल जीवन मिशन के कार्य में घोर लापरवाही की गई है। जगह-जगह गहरी नालियां खोद कर छोड़ दिया गया है जिन रास्तों के किनारे यह गहरी नाली खोदी गई है उसी रास्ते से कई गांव का आना-जाना है जिसमें स्कूली बच्चे बुजुर्ग महिलाएं जरूरी कामों से प्रतिदिन आती जाती है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस ख़बर को उपेंद्र कुमार द्वारा सम्बंधित विभाग को नंबर 5 दबाकर फॉरवर्ड की गयी। जिसका असर यह हुआ कि अधिकारीयों द्वारा समस्या को संज्ञान में लेकर आनन फानन में रात को ही उसका समतलीकरण किया और अब पूरी तरह से जेसीबी द्वारा उसमें मिट्टी डालकर बराबर कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।