उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से रमेश सोनी ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के पास गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग के सड़क के निर्माण कराये जाने के दौरान जफरपुर गांव के पास अंग्रेजों के जमाने का पुल को तोड़कर मामूली पुलिया डालकर ठेकेदार ने मरम्मत करना चाहा। ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया क्योंकि इस छोटी पुल निर्माण होने से पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। समस्या को देखते हुए इस ख़बर को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 28 -10 -2023 को प्रमुखता से चलाया गया। ख़बर चलाने के बाद इसे पीडब्लूडी के उच्च अधिकारियों समेत एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि पुल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और अब बेहतर पुल बनाने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इसको लेकर ग्रामीण सुभाष राजभर ने कहा कि छोटी पुलिया बनाने से पानी निकासी में समस्या होगी और ग्रामीणों को परेशानी होगी। गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की खबर का असर रहा कि छोटा पुलिया का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा रोक कर दिया गया है। अब उम्मीद है कि जल्द ही बेहतर पुलिया का निर्माण होगा।