उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से उपेंद्र कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग़ाज़ीपुर - आजमगढ़ नेशनल हाईवे ,सरसेना बॉर्डर से दुल्लहपुर तक की सड़क पूरी तरह से तोड़ दिया गया था। यह सरसेना बॉर्डर से बिरनो नेशनल हाईवे संपर्क मार्ग तक बनना था। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आवागमन में समस्या हो रही थी। सड़क का निर्माण भी नहीं करवाया जा रहा था और पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा था। धुल मिटटी खूब उड़ रही थी। इस ख़बर को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी में दिनांक 01 -11 -2024 को प्रसारित किया गया। प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि सड़क का निर्माण अब कर दिया गया है। ग्रामीण अखिलेश मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण नहीं होने से आवागमन में दिक्कत हो रही थी। धूल मिट्टी उड़ने से बहुत समस्या हो रही थी। लेकिन ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी की सहायता से अब समस्या से निजात मिल गया है। सड़क की मरम्मति होने से सभी लोग खुश है।