उत्तर प्रदेश राज्य, ग़ाज़ीपुर जिला से रमेश सोनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्होने दिनांक "23-09-2023" को "डाक बंगला है उपेक्षा का शिकार" शीर्षक से एक खबर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिस खबर में बताया गया था कि, "जखनिया गाजीपुर क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में स्थित डाक बंगला उपेक्षा का शिकार है। डाक बंगला का आज तक कायाकल्प नहीं हो पाया है, जबकि देखा जाय तो जखनियां तहसील सबसे बड़ा तहसील है। राजनीतिक हिसाब से आए दिन यहाँ वीआईपी और राजनीतिक कार्यकर्त्ता आते हैं। डाक बंगला उपेक्षा का शिकार होने की वजह से गाजीपुर जनपद जाना पड़ता है। इसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन आज तक कायाकल्प नहीं हो पाया है।"इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद व्हाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से अधिकारियों के साथ सांझा किया गया, साथ ही एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम और प्रधान प्रतिनिधि सर्वा नंद उर्फ झुन्ना सिंह से वार्ता कर डाक बंगला के समस्या को अवगत कराया। जिसका नतीजा ये निकला की डाक बंगला पूरे गाजीपुर जिले में सबसे सुन्दर बनकर तैयार हो गया है, अब किसी वीआईपी को ठहरने के लिए जिला में जाने की ज़रूरत नहीं होगी। डाक बंगला को एक से बढ़कर एक पेंटिंग सहित टाइल्स से सजाया गया है।, जिसे देखने दूर दूर से लोग आ रहें हैं। खबर के इस असर के लिए लोग मोबाइल वाणी को शुक्रिया कह रहें हैं