सीमायी प्रखंड रक्सौल को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जर्जर भवन की समस्या से अब निजात मिलनेवाली है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन की निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विभाग ने इसके निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया है। भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए चिन्हित भूमि के स्वायल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर प्राक्कलन बनाकर विभाग को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। 1 एकड़ 83 डिसमिल जमीन में बनेगा भवन रक्सौल में बनने वाले प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन 1 एकड़ 83 डिसमिल जमीन में बनेगा।वहीं अधिकारियों व कर्मियों के लिए आवास 405 फीट लंबा व 90.5 फीट एवम 100 फीट चौड़ा जमीन में बनेगा। जिसके निर्माण पर करीब 14 करोड़ की खर्च आएगी।

कोविड संक्रमण को लेकर रक्सौल बॉर्डर रिस्क जोन में दिख रहा है। चौथी लहर में यहां असर नहीं दिखा था।लेकिन,इस बार केस बढ़ता दिख रहा है। अनुमंडल के छोड़ादानो प्रखंड में दो संक्रमित मिलने के बाद अब रक्सौल में कोविड संक्रमण का मामला सामने आया है। जिसमें आरटीपीसीआर कोविड जांच में एक की पुष्टि गुरुवार को हुई। जबकि, इसके अलावे एक युवक में भी संक्रमण का मामला एंटीजन टेस्ट में आया है। जिसे आरटीपीसीआर का सेंपल लेकर कॉनफरमेटरी जांच के लिए मोतिहारी भेजा गया है। रक्सौल अनुमंडल में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है। कोविड जांच बढ़ाने के साथ ही अस्पताल को कोविड इलाज को ले कर मुस्तैद रहने को कहा गया है। वहीं, जिला प्रशासन भी इसको ले कर गंभीर दिख रही है। इस कड़ी में जिलाधिकारी ने शनिवार को मोतिहारी में एक बैठक आयोजित की है,जिसमें रक्सौल के अनुमंडल उपाधीक्षक समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भी बुलाया गया है।

शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित गंडक नहर कार्यालय के पास अपराधियों ने ट्रेन पकड़ने जा रहे तुरपरनिया ढाका के युवक धीरज कुमार (28) को गोली मारकर लूटपाट की। गोली मारने के पहले उसे छुरा घोंप दिया। धीरज को एसआरपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दावा किया कि दो बदमाशों को दबोचकर 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धीरज के होश आने पर लूट की राशि का खुलासा होगा। रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि दो बदमाशों को गिरफ्तार कर15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। युवक पटना से मोतिहारी आ रहा था। बस में सो जाने से वह रक्सौल आ गया।

शहर के लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में रविवार को चंपारण सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के सामान्य निकाय की बैठक हुई। जिसमें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छाता संगठन सहोदया के सदस्य शामिल हुए। अध्यक्षता चंपारण सहोदया स्कूल कॉम्लेक्स के संरक्षक डॉ सी बी सिंह ने की। संचालन कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल रक्सौल के प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक में स्कूलों के अंदर शैक्षणिक सुधार को लेकर उठाये जाने वाले कदम तथा बच्चों केविकास को लेकर चर्चा की गयी।नोट्रेडम स्कूल बेतिया निदेशक सह चंपारण सहोदया के सह सचिव के एन मिश्रा ने कहा कि संगठन से जूड़े स्कूलों में एक मॉडल प्रश्नपत्र तैयार हो। चंपारण सहोदया स्कूल कॉम्लेक्स के संरक्षक डॉ सी बी सिंह ने विचार रखे। कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सतीश गिरी ने भी विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश गिरी किया गया।मौके पर चंपारण सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स केअध्यक्ष विद्यापती झा,सचिव सतनाम सिंह, विकास गिरि,किशोर सिंह, राजवीर कुमार, निरज गुप्ता, त्रिपुरारी शरण सिंह, एएन पाण्डेय, आर के श्रीवास्तव, जी के सिंह, राहुल गुप्ता, कैम्ब्रिज के शिक्षक सर्वेश पाण्डेय,डॉ शशिरंजन सिंह,दिलीप कुमार कुशवाहा, प्रभात रंजन मिश्रा धीरज कुमार गुप्ता, रंजना सागर, दिपीका गिरीथे।

नोनियाडिह पंचायत के अहिरवा टोला गांव स्थित सातो माई मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय महायज्ञ का समापन हो गया। यज्ञ के आचार्य लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि सातो माई मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसका विसर्जन हवन, पूजन व महाभंडारा के बाद समाप्त किया गया है।मंदिर समिति के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि यज्ञ में बीते सात दिनों से कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रवचन व रामलीला का आयोजन किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग का नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर जोर है। वहीं, रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में पीसीबी टीका उपलब्ध नहीं होने से टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। अपने बच्चों को टीका दिलाने पहुंचे दर्जनों अभिभावक वापस लौटने को विवश हो गए। सूत्रों ने बताया कि विगत कई माह से पीसीबी टीका की कमी बनी हुई है। हाल में विभाग द्वारा इसकी सप्लाई हुई,लेकिन,पर्याप्त मात्रा में यह टीका उपलब्ध नहीं होने से फिर से किल्लत और परेशानी शुरू हो गई। यहां अस्पताल में प्रतिदिन और प्रखंड के 24 केंद्रों पर बुधवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण होता है। अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन कुमार ने बताया की पीसीबी वैक्सीन की कमी शीघ्र दूर कर ली जाएगी। इसके आवंटन के लिए विभाग को लिखा गया गया है। बताया कि अस्पताल में नियमित टीकाकरण प्रतिदिन होता है। इसके आलावा कुल 25 केंद्रों के माध्यम से 235,सत्र स्थल पर नियमित टीकाकरण हरेक बुधवार और शुक्रवार को किया जाता है। 9से 12 माह के बच्चों का पूर्ण और 16 से 24 माह के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण होता है। नियमित टीकाकरण में जिला 94 प्रतिशत टीकाकरण कर राज्य में तीसरा स्थान पर है। बताया जाता है कि पूर्ण टीकाकरण में 94 प्रतिशत व कम्प्लीट इम्यूनाइजेशन में 89 प्रतिशत टीकाकरण जिला में हो गया है।यह आंकड़ा वर्ष 22022 का है। बताते हैं कि कम्पलीट टीकाकरण में ओपीभी,हेपेटाइटिस बी, बीसीजी, आरभीभी, पेंटावैलेंट, एमआर 1 एंड 2, जेई 1 एंड 2, व पीभी बूस्टर, डीपीटी आदि का टीका पड़ता है।

रक्सौल स्टेशन परिक्षेत्र से अवैध हथियार के साथ जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना के एस.आई. ललन कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे स्टेशन के प्रवेश गेट पर बैठे एक युवक को देख संदेह हुआ। उसके बाद उसकी तलाशी ली गयी, जिसके पास से एक रिवाल्वर और 7.65 के दो गोली बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया थाना के बढ़ैया टोला वार्ड नंबर 9 निवासी 34 वर्षीय मो. अयूब के रूप में हुई, जिसे कागजी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक एक महिला से मिलने और उसे भगाकर ले जाने की मंसूबे से रक्सौल आया था। उक्त महिला का ससुराल मझौलिया और मायका रक्सौल में है। मगर गिरफ्तारी के बाद युवक के इस योजना पर पानी फिर गया। पूछने पर युवक ने बताया कि मझौलिया थाना के भोगाड़ी में अंसारी टेलिकम नामक सीएसपी का संचालन करता है। सेफ्टी के लिए हथियार खरीदा था। उसने बताया कि यूपी के उसके एक दोस्त ने बारह हजार मे उक्त हथियार दिया था। युवक के पास से एक बाईक और एक मोबाइल भी बरामद हुआ। घटना की सूचना पर है एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार और इंस्पेक्टर अभय कुमार जीआरपी पहुँच युवक से पूछताछ किया।

रक्सौल अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बीच एसडीओ आरती ने नव गठित नगर परिषद बोर्ड के सशक्त स्थाई समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य पार्षद धुरपति देवी, उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी, वार्ड नंबर 19 के नगर पार्षद सोनू कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर 12 की नगर पार्षद अनुरागिनी देवी एवम एवम वार्ड नंबर 17 की नगर पार्षद अंतिमा देवी आदि ने ईश्वर को साक्षी मानकर संविधान द्वारा प्रदत्त उत्तरदायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक सशक्त स्थाई समिति सदस्य पद के रूप में दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली। मौके पर राजद नेता सुरेश यादव, राकेश कुशवाहा सहित कई कर्मी मौजूद थे।

मोतिहारी से आए बज्र टीम व रक्सौल पुलिस ने बुधवार देर रात थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके अपराधिक मामले के पांच फरारी अभियुक्त व वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि गुरुवार को थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुरेंद्र पटेल सिद्धपुर हरैया, सोनू कुमार काली नगरी रक्सौल, मोहम्मद राजा आश्रम रोड, गनी मियां खिड़कियां, शिवेंद्र कुमार सिंह टुमरिया टोला व जय मंगली देवी छोड़ादानो निवासी शामिल हैं।

रक्सौल के जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास पूर्ण नहीं हुआ है, वहां एक सप्ताह में पूर्ण करा लें। अन्यथा संबंधित आवास सहायको के विरुद्ध करवाई के लिए लिखा जाएगा। यह बातें उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने बुधवार को ई किसान भवन के समीप स्थित नये इनडोर स्टेडियम में ग्रामीण आवास, मनरेगा एवम लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बीडीओ, मनरेगा पीओ एवं स्वच्छता समन्वयक तथा कर्मियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने मनरेगा के तहत पंचायतों में सक्रिय जॉब कार्डधारी मजदूरों के आधार शिडिंग कार्य का समीक्षा करते हुए आधार शिडिंग से वंचित मजदूरों का शिडिंग कार्य 26 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश मनरेगा के अधिकारियों व कर्मियों को दिया।