रक्सौल आरपीएफ ने पुलिस सहयोग से छौड़ादानो के गुदरी बाजार स्थित यात्रा डॉट कॉम नामक साइबर दुकान पर छापेमारी कर रेल टिकट के कालाबजारी मामले में एक धंधेबाज गोबिंद कुमार एकडरी वार्ड नम्बर दो निवासी को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि रेल टिकट कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस के सहयोग से आरपीएफ की टीम ने छापामारी की । उक्त साइबर दुकानदार को पर्सनल आईडी पर अवैध रूप से तीर टिकट काटकर बिक्री का टिकट बरामद किया। छापेमारी में ग्रुप में भी काटे गये टिकट के साक्ष्य प्राप्त किए। इस सिलसिले में एक केस दर्ज करके गिरफ्तार धंधेबाज को रेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप है।

रक्सौल के आई सी पी रोड से लगे चिकनी में संचालित माहेर ममता निवास सामाजिक संस्था में भर्ती असहाय,विक्षिप्त व निराश्रित लोगों को मेडिकल जांच व निशुल्क दवा प्रदान की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार रंजन व डॉ मुराद आलम थे।

रक्सौल युवा कांग्रेस व प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मंगलवार को युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रो अखिलेश दयाल के नेतृत्व में शहर के शिवपुरी कॉलेज रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के परिसर में देवभूमि उत्तराखंड के जोशीमठ में आयी प्रकृति आपदाओं को लेकर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। मौके पर कार्यक्रम में हीरालाल साह, मुन्ना उपाध्यक्ष,जुग्नु तिवारी,रौशन कुमार,रवि कुमार आदि थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग से पखनहिया व गादबहुअरी होते हुए पिपरपाती घाट जानेवाली जर्जर सड़क का शीघ्र ही कायाकल्प होनेवाला है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा था। विभाग द्वारा स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी को कार्य आवंटित कर निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। इसके निर्माण होने से जहां एक ओर इस क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़क की समस्या निजात मिल जाएगी। वहीं यात्रियों को समय व दूरी के साथ आर्थिक बचत भी होगी। 11.109 किलोमीटर लंबी व 12 फीट 4 इंच चौड़ी बनेगी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से पखनहिया व घनगढ़वा व गाद बहुअरी होते हुए पिपरपाती घाट जानेवाली सड़क 11.109 किलोमीटर लंबी व 12 फीट 4 इंच चौड़ी बनेगी। जिसके निर्माण पर करीब 8 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि खर्च आएगी। वर्तमान में क्या है स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग से पखनहिया व धनगढ़वा व गाद बहुअरी होते हुए पिपरपाती घाट जानेवाली सड़क की स्थिति हाल के दिनों में बद से बदतर है। सबसे बुरा सड़क की स्थिति तो हसनपुरा से छोटकी पखनहिया तक की है। जहां लोगों के घरों से निकलने वाले पानी का सड़क पर जलजमाव होने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी तरह की स्थिति सुखीसेमरा से गाद सिसवनिया तक की भी है। क्या होगा लाभ सड़क के बनने से जहां तिरुवाहवर्ती क्षेत्र के लोगों को प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय आने जाने में जर्जर सड़क की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के लोगों को पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, बेतिया, चनपटिया, लौरिया, नरकटियागंज व बगहा सहित यूपी आने जाने में समय व दूरी के साथ आर्थिक बचत होगी। कहते हैं अधिकारीग्रामीण कार्य विभाग रक्सौल डिविजन के कार्यपालक अभियंता दरभंगी राम का कहना है इस सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी को कार्य आवंटित किया जाएगा।

रक्सौल उत्पाद आबकारी थाना इलाके के विभिन्न स्थानों पर रविवार रात इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद व सब इंस्पेक्टर राज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दो शराब धंधेबाज सहित बीस शराबियों को गिऱफ्तार किया। जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर श्री आनंद ने दी।

रक्सौल के आश्रम रोड में 29 दिसम्बर की रात नशीली दवा के अवैध धंधा को लेकर हुए नेपाली दबिया कांड में पुलिस ने रविवार को सीमा के पास छापेमारी कर मुन्ना अंसारी नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुष्टि थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोग निक्की मियां, आकाश कुमार उर्फ बोलबम व मोलू घायल हो गये थे। जिसमें निक्की मियां बुरी तरह घायल था। यह घटना एक होटल के पास घटी थी। जब ग्राहक के रूप में हमलावार राहुल के नशीली दवा के अड्डा पर आये व दवा लेकर बिना दाम दिए जाने लगे। जब पैसा की मांग की गई। तो अचानक नेपाली दबिया से हमला कर दिया गया। हमलावर सभी नेपाली मूल के दिखते थे। हमला के बाद अड्डे पर अफरातफरी मच गई थी व हमलावर इसका लाभ लेकर फरार हो गये थे । तब सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

रक्सौल अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में करीब 19 लाख 89 हजार 8 सौ रुपये गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव व जेई पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। मामला रामगढ़वा प्रखंड के पखनहिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 का है। पीजीआरओ सतीश रंजन ने बताया कि पखनहिया पंचायत के खोड़वा गांव निवासी राजदेव दास ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र में पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में गड़बड़ी को लेकर एक परिवाद दायर किया था। बीडीओ के द्वारा इस योजना की जांच पंचायत सचिव धर्मेन्द्र कुमार से करायी गयी। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि उक्त वार्ड का नल जल का प्राक्कलित राशि उन्नीस लाख नवासी हजार आठ सौ रूपये की है। योजना संख्या के जांचोपरांत पाया गया कि सर्वे सूची में 277 घर है। जबकि लगभग 160 घरों को कनेक्शन दिया गया है। वर्तमान में सभी नल जल कनेक्शन क्षतिग्रस्त है। एमडीपीई पाइप का कनेक्शन स्टेन, कनेक्शन, नल पोस्ट, स्टेपलाइजर एवम चबूतरा आदि नहीं है और ना ही पानी की आपूर्ति ही की जाती है। साथ ही योजना की सभी राशि का निकासी कर ली गयी है। जिससे प्रतीत होता है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग व गबन किया गया है। संबंधित योजना में राशि गबन में वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य व संबंधित जेई की संलिप्तता है।

पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर पांच फरारी वारंटी को गिरफ्तार किया। जानकारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में तीन फरारी अभियुक्त है। जबकि दो विभिन्न आपराधिक मामले के वारंटी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर सहदेवा, महदेवा, धनगढ़वा, चौधरी टोला व नवकटोला में छापेमारी कर उपरोक्त फरारी वारंटी को सोए अवस्था में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी वारंटियों को आज मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्रखंड के हरनाही पंचायत अंतर्गत मसनाडीह में जीविका भवन का शिलान्यास बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुखिया जफीर अहमद एवम मनरेगा पीओ रमेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पीओ श्री रमेंद्र ने बताया कि जीविका भवन का निर्माण 14 लाख रूपये की लागत से मनरेगा के माध्यम से किया जा रहा है। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। भवन के निर्माण होने से अब जीविका दीदियों को अपने कार्यों के संचालन करने के लिए इधर - उधर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। समय सीमा के अंदर भवन का निर्माण कार्य पूरा कराएं।

नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने 12 लाख 20हजार रुपए के साथ एक हुंडी कारोबारी को हिरासत में लिया है।पुलिस का कहना है कि बरामद रुपया हुंडी का रकम है,जिसे अवैध तौर पर सीमा पार से लाया जा रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान वीरगंज वार्ड 17 निवासी राजन कुमार साह के रूप में हुई है। वह बाइक पर सवार था।