रक्सौल के जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास पूर्ण नहीं हुआ है, वहां एक सप्ताह में पूर्ण करा लें। अन्यथा संबंधित आवास सहायको के विरुद्ध करवाई के लिए लिखा जाएगा। यह बातें उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने बुधवार को ई किसान भवन के समीप स्थित नये इनडोर स्टेडियम में ग्रामीण आवास, मनरेगा एवम लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बीडीओ, मनरेगा पीओ एवं स्वच्छता समन्वयक तथा कर्मियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने मनरेगा के तहत पंचायतों में सक्रिय जॉब कार्डधारी मजदूरों के आधार शिडिंग कार्य का समीक्षा करते हुए आधार शिडिंग से वंचित मजदूरों का शिडिंग कार्य 26 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश मनरेगा के अधिकारियों व कर्मियों को दिया।