स्वास्थ्य विभाग का नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर जोर है। वहीं, रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में पीसीबी टीका उपलब्ध नहीं होने से टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। अपने बच्चों को टीका दिलाने पहुंचे दर्जनों अभिभावक वापस लौटने को विवश हो गए। सूत्रों ने बताया कि विगत कई माह से पीसीबी टीका की कमी बनी हुई है। हाल में विभाग द्वारा इसकी सप्लाई हुई,लेकिन,पर्याप्त मात्रा में यह टीका उपलब्ध नहीं होने से फिर से किल्लत और परेशानी शुरू हो गई। यहां अस्पताल में प्रतिदिन और प्रखंड के 24 केंद्रों पर बुधवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण होता है। अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन कुमार ने बताया की पीसीबी वैक्सीन की कमी शीघ्र दूर कर ली जाएगी। इसके आवंटन के लिए विभाग को लिखा गया गया है। बताया कि अस्पताल में नियमित टीकाकरण प्रतिदिन होता है। इसके आलावा कुल 25 केंद्रों के माध्यम से 235,सत्र स्थल पर नियमित टीकाकरण हरेक बुधवार और शुक्रवार को किया जाता है। 9से 12 माह के बच्चों का पूर्ण और 16 से 24 माह के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण होता है। नियमित टीकाकरण में जिला 94 प्रतिशत टीकाकरण कर राज्य में तीसरा स्थान पर है। बताया जाता है कि पूर्ण टीकाकरण में 94 प्रतिशत व कम्प्लीट इम्यूनाइजेशन में 89 प्रतिशत टीकाकरण जिला में हो गया है।यह आंकड़ा वर्ष 22022 का है। बताते हैं कि कम्पलीट टीकाकरण में ओपीभी,हेपेटाइटिस बी, बीसीजी, आरभीभी, पेंटावैलेंट, एमआर 1 एंड 2, जेई 1 एंड 2, व पीभी बूस्टर, डीपीटी आदि का टीका पड़ता है।