सीमायी प्रखंड रक्सौल को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जर्जर भवन की समस्या से अब निजात मिलनेवाली है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन की निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विभाग ने इसके निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया है। भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए चिन्हित भूमि के स्वायल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर प्राक्कलन बनाकर विभाग को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। 1 एकड़ 83 डिसमिल जमीन में बनेगा भवन रक्सौल में बनने वाले प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन 1 एकड़ 83 डिसमिल जमीन में बनेगा।वहीं अधिकारियों व कर्मियों के लिए आवास 405 फीट लंबा व 90.5 फीट एवम 100 फीट चौड़ा जमीन में बनेगा। जिसके निर्माण पर करीब 14 करोड़ की खर्च आएगी।