कोविड संक्रमण को लेकर रक्सौल बॉर्डर रिस्क जोन में दिख रहा है। चौथी लहर में यहां असर नहीं दिखा था।लेकिन,इस बार केस बढ़ता दिख रहा है। अनुमंडल के छोड़ादानो प्रखंड में दो संक्रमित मिलने के बाद अब रक्सौल में कोविड संक्रमण का मामला सामने आया है। जिसमें आरटीपीसीआर कोविड जांच में एक की पुष्टि गुरुवार को हुई। जबकि, इसके अलावे एक युवक में भी संक्रमण का मामला एंटीजन टेस्ट में आया है। जिसे आरटीपीसीआर का सेंपल लेकर कॉनफरमेटरी जांच के लिए मोतिहारी भेजा गया है। रक्सौल अनुमंडल में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है। कोविड जांच बढ़ाने के साथ ही अस्पताल को कोविड इलाज को ले कर मुस्तैद रहने को कहा गया है। वहीं, जिला प्रशासन भी इसको ले कर गंभीर दिख रही है। इस कड़ी में जिलाधिकारी ने शनिवार को मोतिहारी में एक बैठक आयोजित की है,जिसमें रक्सौल के अनुमंडल उपाधीक्षक समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भी बुलाया गया है।