चेन्नई से नवीन कुमार कहते है कि काफ़ी दिनों से काम बंद है। खाने की समस्या हो रही है। सहायता चाहिए

तमिलनाडु से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से टेलर की न्यूनतम वेतन के बारे में जानना चाहते है

Comments


जी आपको बताना चाहेंगे कि तमिलनाडु में गारमेंट उद्योग में काम करने वाले एक दर्जी की वर्तमान में न्यूनतम मजदूरी 399 रु है और पहले 325 रु थी। साथ ही आपसे निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

April 29, 2021, 5:39 p.m. | Tags: int-PAJ   wages  

तमिलनाडु के अन्नोर से सोनू कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज तमिलनाडु में नया साल मनाया जाता है ,इस कारण आज फैक्टरियों में श्रमिकों को जल्दी छुट्टी दे दी गई है 

तमिलनाडु से सोनू कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इस समय तमिलनाडु में चुनावी दौरा चल रहा है ,जिसमें प्रतियाशी विभिन्न मुद्दों पर वादे करते हैं लेकिन वे अपने वादे निभा नहीं पाते।

तमिलनाडु राज्य से सोनू कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उत्तर भारत में होली अच्छे से मनाया जाता है परन्तु तमिलनाडु में श्रमिकों को कंपनियों में छुट्टियाँ नहीं मिलती है। अगर श्रमिक अपने मन अनुसार छुट्टी मना लेते है तो उन्हें दूसरे दिन कंपनी में डांट मिलती है

तमिलनाडु से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तमिलनाडु में अच्छी शिक्षा मिलती है। वहाँ के लोगों की शैक्षणिक योग्यता अधिक होती है। कई लोग इसी कारण वहाँ जा कर काम करना पसंद करते है

Transcript Unavailable.

तमिलनाडु से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉक डाउन में दूकान बंद रहने के कारण उन्हें बहुत समस्या हुई। लॉक डाउन ख़त्म तो हो गया है परन्तु अब भी हालात सुधरे नहीं है। उन्हें राशन तो मिल रहा है परन्तु जो सरकार के तरफ़ से एक हज़ार रूपए की राशि खाते में मिलने वाली थी वो अब तक नहीं मिली है।

तमिलनाडु से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तमिलनाडु में पीने के पानी की बहुत समस्या होने से श्रमिकों को बहुत परेशानी होती है।

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन के बाद श्रमिकों को काम ढूंढने में बहुत परेशानी हो रही है। श्रमिक स्थायी रूप से कंपनी में काम करना चाहते हैं,लेकिन उन्हें एक कंपनी से दूसरे कंपनी ठेकेदार द्वारा भेज दिया जाता है