Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से शेखर गोप श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें श्रमिक वाणी के कार्यक्रम अच्छे लगते है

विजय कुमार झारखण्ड की राजधानी रांची से बोल रहा हूँ ,हरे राशन कार्ड को लाल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा ?

Transcript Unavailable.

मेरा नाम अमन कुमार यादव है। मैं झारखण्ड राज्य के रांची जिला से बात कर रहा हूँ। मैं पूछना चाहता हूँ कि, यदि श्रमिकों को उनके हक़ का वेतन नहीं मिलता है तो क्या करना चाहिए

साथियों मेरा नाम कृष्णा बड़ाइक है और मैं झारखण्ड रांची से बात कर रहा हूँ ,और मैं अपने पूर्ण दोनों आँखों से दृष्टिबाधित हूँ और दोस्तों मेरी पढ़ाई 12वीं तक हुई है और मैं इस समय बेरोजगार हूँ ,मैं नहीं देख पाने की वजह से हर एक व्यक्ति जो मज़दूरी करते है ,वैसा काम नहीं कर पाउँगा। आप कुछ ऐसा जानकारी दीजिये कि जिसमे मैं काम कर सकता हूँ ,जैसे मैं कर सकता हूँ कि फैक्ट्री में कोई चीज़ की पैकिंग करना ,किसी किसी चीज़ को अलग कर के अलग रखना ,सामान को सजाना ,ये वगेरा मैं कर सकता हूँ ,या फिर कोई छोटी मोटी कंपनी ,बड़ी कंपनी ,मोमबत्ती फैक्ट्री या ऐसा जो कुछ भी है ,जिसमे आपको लगता है कि ब्लाइंड कर सकता है वैसा कामों के बारे में बताए ,धन्यवाद

झारखण्ड राज्य के राँची ज़िला से कृष्णा ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि नामकुम प्रखंड के ग्राम राजाउलातु से सात लोग सेंटरिंग का काम करने के लिए चतरा गए थे । 12 हज़ार वेतन का देने की बात कह कर उन्हें ले जाया गया। उन्होंने एक महीना काम किया लेकिन उन्हें अब वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनका जॉब कार्ड भी ले लिया गया ,यह कह कर कि वेतन भेज दिया जाएगा। पर अब तक वेतन नहीं मिला

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रांची से अरुण मोहरा साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, 219 में इन्होने स्वावलंबन कार्ड आवेदन किया था लेकिन अभी तक नहीं बना है. हॉस्पिटल वाले भी वेरीफाई नहीं कर रहें हैं इन्हें जानकारी चाहिए की कार्ड कब तक बनेगा।

झारखण्ड राज्य के राँची जिले से अरुण कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दुर्गा पूजा की सभी श्रोताओं को बधाई साझा कर रहे हैं