बिहार राज्य के जमुई जिला से मुन्ना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम जानना चाहते है कि किसान सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए जब ऑनलाइन आवेदन किया जाता है उसके बाद क्या उसे ब्लॉक में जमा किया जाता हैं ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि पीएम-किसान सम्मान योजना के तहत देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000/- की तीन समान किस्तों में रुo 6000/- प्रति वर्ष की सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाएगा। नामांकन के लिए किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी/ राजस्व अधिकारी/ नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है। pmkisan.gov.in/ पोर्टल में किसान कॉर्नर के ऑप्शन को क्लिक करके किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं। पोर्टल में किसान कॉर्नर का ऑप्शन यूज करके किसान अपने आधार कार्ड के अनुसार पीएम-किसान डेटाबेस में अपना नाम भी संपादित कर सकते हैं तथा इसके माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पीएम-किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606, 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 26, 2020, 5:45 p.m. | Tags: int-PAJ   farmer   government scheme  

बिहार राज्य के जमुई जिला से मुन्ना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि क्या यदि कक्षा दसवीं के एडमिट कार्ड में नाम गलता होने से भविष्य में नौकरी प्राप्त करने में परेशानी हो सकती हैं?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपके अंक पत्र और आधार कार्ड के नाम की स्पेलिंग में अंतर है, तो आप उसे सही करवाकर एक जैसा कर लें। क्योंकि अलग-अलग प्रमाण पत्रों में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने से आपको आगे कभी भी परेशानी का सामना करना पद सकता है और अगर कोई नौकरी ज्वाईन करते हैं, तो प्रमाण पत्रों के वेरिफ़िकेशन के समय आपको काफ़ी समस्या हो सकती है। ये आपके ऊपर है कि आपके लिए आधार कार्ड की स्पेलिंग सुधरवाना आसान है या फिर अंक पत्र की। ये पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किसकी स्पेलिंग बदलना चाहेंगे!
Download | Get Embed Code

Aug. 26, 2020, 5:43 p.m. | Tags: int-PAJ   employment   UID  

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से मुन्ना ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि क्या क्या आपातकालीन सेवा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रैन को बंद कर दी गई है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि कोरोना-संक्रमण के समय अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान इधर-उधर फँसे और कार्य हेतु अपने गंतव्य स्थान पर जाने में लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय की तरफ़ से कोविड- 19 स्पेशल ट्रेन्स शुरू की गयी थीं, जिनका संचालन आज भी बदस्तूर जारी है और वे बंद नहीं हुई हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 18, 2020, 5:04 p.m. | Tags: coronavirus   int-PAJ   railways  

झारखण्ड राज्य से दिलीप साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनका पेंशन अचानक रुक गया है जिससे उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कह रहे है की इस मुद्दें को उनहोंने उच्च अधिकारियों के पास भी रखा पर कोई मदद नहीं मिली

Comments


जी आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है कि आप किस पेंशन की बात कर रहे हैं? आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न स्पष्ट करें।
Download | Get Embed Code

Aug. 24, 2020, 12:42 p.m. | Tags: government scheme   housing   sos   pension   govt entitlements   int-PAJ   int-CM  

बिहार राज्य के जमुई जिला से मुन्ना मोबाइल वाणी माध्यम से पूछ रहे है कि सरकार द्वारा अंत्योदय योजना में विकलांगों को शामिल किया गया है तथा इसके अंतर्गत यदि एक घर में दो विकलांग व्यक्ति है तो क्या दोनों को अंत्योदय कार्ड अलग अलग बनवाना पड़ेगा या एक ही में उन दोनों को राशन की प्राप्ति हो जायगी ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि सरकार अत्यंत ग़रीब परिवारों और दिव्यांगों की खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके कल्याणार्थ अंत्योदय राशन कार्ड जारी करती है, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने दो और तीन रुपए प्रति किलो की न्यूनतम क़ीमत पर सरकारी राशन की दुकानों से अन्न और अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके माध्यम से सरकार द्वारा ग़रीबों के हितार्थ चलायी जा रही अधिकांश योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाला पैंतीस किलो राशन प्रति कार्ड होता है, न कि प्रति व्यक्ति। इसलिए आप दोनों भाईयों के दृष्टिबाधित होने की स्थिति में भी, चूँकि आप एक ही माँ-बाप की संतान हैं और साथ ही रहते हैं, आपको एक राशन कार्ड पर पैंतीस किलो अनाज ही मिल पाएगा। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर अपनी चालीस प्रतिशत से अधिक की विकलांगता-प्रमाण पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- विकलांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अंत्योदय कार्ड से सम्बन्धित सर्कुलर और अन्य जानकारियों हेतु आप बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री द्वारा मार्च, 2020 में जारी किए गए मोबाईल नम्बर- 943-180-0962, 947-001-7745, 947-027-9066, और लैंड लाइन नंबर 0612-250-7098 / 221-7636 या फिर नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी पोर्टल, भारत सरकार द्वारा बिहार के लिए जारी टोल फ़्री नम्बर- 1800-425-2977 पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 25, 2020, 4:45 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS   BPL   government scheme  

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से मुन्ना,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आरबीआई बैंक द्वारा दिव्यांगों को भी लोन देने का प्रावधान दिया गया है। लेकिन यदि बैंक लोन ना दे तो इसकी शिकायत कहाँ करनी होगी और इससे सम्बंधित नंबर की भी जानकारी दें।

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि जिस बैंक की शाखा से आप ऋण लेना चाहते हैं, अगर उसका शाखा प्रबंधक आपको अनुचित तरीक़े से ऋण देने से मना करता है, तो आप उसकी शिकायत उस बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कॉल कर या पत्र के माध्यम से कर सकते हैं। बैंकों की हर शाखा में उनके क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्य कार्यालय के पते और नम्बर सूचना पटल पर लिखे या चिपकाए गए रहते हैं। अगर आप हमसे नम्बर जानना चाहते हैं तो पहले आपको ये बताना होगा कि किस बैंक की शिकायत आपको करनी है? तभी हम आपकी मदद कर पाएँगे।साथ ही हम दिव्यांगों के लिए 'हमारी वाणी' नाम से एक अलग से सेवा चला रहे हैं। आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निशुल्क नंबर 9266344222 पर भी पूछ सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 12, 2020, 6:02 p.m. | Tags: int-PAJ   disability   rural banking  

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से मुन्ना,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ई पास बनवाने की जानकारी चाहते है

Comments


एक व्यक्ति ई-पास के लिए बिहार सरकार कि आधिकारिक वेबसाइट आर.टी.पी.एस यानि "लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ" पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ आपको "COVID-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन" ऑप्शन चुने, जिसके बाद ई-पास का फॉर्म खुलेगा और आपको यहां अपना बेसिक डिटेल्स, प्रस्थान और गंतव्य स्थल देकर ट्रैवल करने वाली डेट और वापस अपने वाली डेट और समय मेंशन करें। आपको इसमें अपनी यात्रा का कारण बताना होगा जैसे कि ऑफिस के काम से, शादी के लिए, व्यापर के लिए या कोई अन्य वजह के लिए और इसके लिए आपके साथ कितने लोग यात्रा करने वाले हैं। फिर आपको बताना हो कि आप किस तरह ट्रैवल करने वाले हैं जैसे कि दो पहिया या चार पहिया और उस गाड़ी का नंबर। फिर आपको अपने किसी आई.डी कार्ड के नंबर को टाइप करके उसकी एक कॉपी अप लोड करके अपने फोटो को भी अप लोड करना होगा। वेरिफिकेशन कोड टाइप करने के बाद आपको एक अक्नोलेजमेन्ट नंबर मिलेगा जीसके माध्यम से आप अपने आवेदन कि स्थिति जान पाएंगे।
Download | Get Embed Code

Aug. 10, 2020, 5:51 p.m. | Tags: int-PAJ   coronavirus   transport   governance  

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से मुन्ना,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की जानकारी चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि बिहार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 0612-2205800 है।
Download | Get Embed Code

Aug. 12, 2020, 6:15 p.m. | Tags: int-PAJ  

Transcript Unavailable.

बिहार से मुन्ना कुमार साझा मंच के माध्यम से विकलांग कल्याण समाज का नंबर मांगते हैं

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री अतुल प्रसाद जी का कार्यालय नम्बर- 0612- 2217244 है।
Download | Get Embed Code

Aug. 5, 2020, 5:19 p.m. | Tags: int-PAJ   disability