Transcript Unavailable.

नमस्कार मैं रुपेश कुमार नायक ,बिहार के जमुई डिस्ट्रिक्ट से बात कर रहा हूँ। जैसे की बिहार में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बताया गया था कि सभी दिव्यांगों को अंत्योदय अन्न योजना से जोड़ा जाएगा। तो ये योजना कुछ राज्यों में लागु हो चुका था और कुछ राज्य में लागु नहीं हुआ था ,तो बिहार में ये लागु हुआ है या नहीं हुआ है ये जानकारी दें

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से सचिन कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जमुई ज़िला में धूम धाम से गणेश चतुर्थी मनाया गया

जमुई बिहार से ये व्यक्ति साझामंच के माध्यम से मदद मांग रहें हैं की मुझे लोग धमकी दे रहें हैं।

बिहार राज्य के जमुई जिला से रवि दास साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं, उन्हें दो महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। साथ ही कह रहें हैं की लॉक डाउन में राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस पर सरकार को विचार करना चाहिए

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के चकई प्रखंड से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने बीडीओ ऑफिस में जाकर पानी की समस्या की बात की। बीडीओ के प्रतिनिधि द्वारा कोरोना की बात कर कहा गया कि अभी बनवाने वाला कोई नहीं है। साथ ही इनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया इस समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के चकई प्रखंड के मेलानी ,पोस्ट-नावाडीह सिलफरी ,थाना चन्द्रमण्डी से सरोज दास ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल योजना के तहत पहले पानी अच्छे से सप्लाई हो रहा था परन्तु जब से नया मशीन लगाया गया है,10 दिनों से पानी नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण परेशान है। सरकारी चापानल भी ख़राब है। पानी की बहुत समस्या हो रही है वार्ड नंबर 1 का मुखिया भी कोई समाधान नहीं निकाल रहे है।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से राजीव पंडित ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे बदला जा सकता है ?

Comments


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ उसके बाद आधारअपडेट फॉर्म भरें फिर आधार कार्याधिकारी को फॉर्मजमा करें। इसके लिए 30 रु शुल्क देना होगा। आपको एक रसीददी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा। जिसका उपयोग आप अपडेट अनुरोध की स्थिति की जाँच करने के लिए कर सकते हैं। आपका मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर आधार के डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद
Download | Get Embed Code

Feb. 18, 2021, 5:44 p.m. | Tags: int-PAJ   UID   Identity proof  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.