दिल्ली एनसीआर से नाज़ परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से सोहेल से साक्षात्कार लिया । सोहेल ने बताया कि इनकी मम्मी के ईलाज के लिए ये पंथ अस्पताल ले कर आये हैं । यहाँ हार्ट के इलाज के लिए अस्सी हज़ार का खर्च बताया जा रहा है। उनको अस्पताल में भर्ती नही कर रहे हैं। उन्हें सहायता की जरूरत है

पंथ अस्पताल से नाज़ परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से शाहरुख़ से साक्षात्कार लिया। शाहरुख़ ने बताया कि इन्होने पंथ अस्पताल में अपने भाई को ओपीडी के जरिए एडमिट करवाया है,लेकिन अभी तक ऐड नहीं किया गया है । भाई की हालत बहुत ख़राब है। पंथ अस्पताल में यह कई मरीजों की शिकायत है।

पंथ अस्पताल से नाज़ परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से राजू से साक्षात्कार लिया। राजू ने बताया कि ये सहारनपुर से इलाज के लिए अपनी पत्नी को लेकर आये हैं। किसी ने कहा मरीज को लेकर एमरजेंसी में जाओ। एमरजेंसी में लेकर गए तो वहां कहा गया कि ओपीडी में लेकर जाओ। ओपीडी में बी लाइन लगा कर देखेंगे। दो दिनों से फुटपाथ पर पड़े हैं। अस्पताल ने एडमिट नहीं किया

बुजुर्ग हो चुके ड्राइवर का कोई नहीं है सहारा, बच्चे शादी होने के बाद हो गए हैं अलग।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी का माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट से हुई। शर्मा बताते हैं सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है अभी इंतजार करना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाते हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरी शंकर शर्मा एडवोकेट से हुई शर्मा जी बताते हैं 26 सितंबर 2024 को शाहदरा जॉन के डीसी साहब का एलएसपी ने गिराव किया क्योंकि शाहदरा जॉन के ज्यादातर वार्ड श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 सोनिया विहार वार्ड में चरमराती सफाई व्यवस्था के खिलाफ हमने ज्ञापन भी दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट से हुई शर्मा जी बताते हैं गांधी जी शास्त्री जी का आज पूरा देश नहीं दुनिया जन्मदिन मना रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

खजरूरी खास दिल्ली से नाज़ ने मोबाइल वाणी के माध्यम से हीना से साक्षात्कार लिया। हीना ने बताया कि इनका राशन कार्ड नही बन रहा है। पता करने पर मालूम हुआ इनका राशन कार्ड पेंडिंग है

दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी राजीव नगर खजुरी से परवीन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शबाना से बातचीत की। शबाना का कहना है उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है उन्होंने तीन साल पहले अपना राशन कार्ड का अप्लाई किया था लेकिन अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा

Transcript Unavailable.