दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सुरेश से हुई. बातचीत में सुरेश ने बताया कि वे सिलाई फैक्ट्री में काम हैं टोनीका सिटी में उनकी कंपनी में लेडिस टॉप बनते हैं और उनकी तनखाह 16000 रुपए है हर महीने ढाई हजार रुपए महीना पीएफ कटता है मगर उन्हें 10 महीने से पिएफ नहीं मिल रहा था ,इ एस आई कार्ड भी नहीं बना था। इसके बाद इन्होने श्रमिक वाणी पर 20/08/2024 को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने इस खबर को प्रमुखता से लिया और वाट्सप ग्रुप ,फेसबुक ग्रुप और कम्पनी के मैनेजर से भी साझा किया। जिसके बाद खबर का असर हुआ और सुरेश को एच आर ने कम्प्लेन करने से मना किया और इ एस आई कार्ड भी बना देंगे साथ ही दो महीने का पीएफ उनके खाते में आ गया है। जिसके बाद सुरेश श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट सभी शर्मा जी बताते हैं लोक समाज पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी महंगाई पर अंकुश लगी लहसुन₹400 किलो आलू ₹60 किलो आटा ₹40 किलो बिक रहा है जबकि यह सब हमारे देश में पैदा होता है

अधिवक्ता अशोक अग्रवाल जी से हुई बातचीत।

Adil ji n kaha mahgai bhut ho rahi h

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के आसपास दिल्ली जल बोर्ड का पानी दो दिन से नहीं आ रहा है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जनता को दिल्ली जल बोर्ड पानी नहीं मिलने से अरो फिल्टर प्लांट का पानी खरीद के पीना पड़ रहा है लगभग 2 से 3 दिन हो चुके हैं जल बोर्ड का पानी नहीं आ रहा है बताया जा रहा है सप्लाई पीछे से बंद करी हुई है दिल्ली जल बोर्ड के कस्टमर के नंबर पर कई शिकायतें हो चुकी हैं शिकायत के बाद भी पानी की सप्लाई चालू नहीं कराई जा रही है अब यह भी जानकारी नहीं है कि पानी कब तक जनता को मिल पाएगा

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत नरेश कुमार सेन से हुई नरेश जी बताते हैं महंगाई चरण सीमाओं पर है दाल सब्जियां सब चीज महंगी है गरीब आदमी अपना पालन पोषण कैसे करें अगर नौकरियों की बात करें तो नौकरियां भी नहीं है देश के अंदर बेरोजगारी बहुत ज्यादा है बढ़ चुकी है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सरिता से हुई सरिता बताती हैंकरावल नगर इंडस्ट्रियल एरिया में खिलौना फैक्ट्री में काम करती हूं लेडीज वर्कों को हो रही है बहुत ज्यादा परेशानी फैक्ट्री के अंदर एक ही टॉयलेट है उसी में जेंट्स और लेडिस जाते हैं कैमरे की सुविधा नहीं है लेडिस और जेंट्स एक ही जगह बैठकर काम करते हैं जब के लेडिस का केबिन अलग होना चाहिए कई महिलाएं इसी कारण काम छोड़ गई हैं टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी नहीं देते हैं इसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी होती है काम नहीं होने की वजह से मजबूरी में हमें इन फैक्ट्री में काम करना पड़ता है

दिल्ली एनसीआर से श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत राकेश से हुई। राकेश जी बताते हैं कि उन्होंने हमारे संवादाता को अपनी समस्या बताई थी कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इस खबर को संवाददाता ने मोबाइल वाणी में 8/08/2024 को प्रकाशित किया था। इसके बाद जिस कम्पनी में राकेश काम करते हैं उसके मालिक से भी बातचीत की। जिसके पश्चात राकेश को दो महीने का वेतन दे दिया गया है जिससे वे खुश हैं और श्रमिक वाणी की टीम को धन्यवाद दे रहे हैं

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं दिल्ली का सरकारी अस्पताल में ओपीडी गेट नंबर 1 जग प्रवेश चन्द अस्पताल के गेट के अंदर ओपीडी के गेट दवाई वितरण गेट के पास भरा है नाले का गंदा पानी बदबू के मारे हो रहे हैं मरीज परेशान लगभग 4 से 5 दिन हो चुके हैं गंदा पानी भरे हुए अस्पताल प्रशासन पानी निकलवाने के प्रयास नहीं कर रहा है मरीजों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है गंदे पानी में गुर्जर के जाना पड़ रहा है मरीजों को