दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सुरेश की हुई सुरेश बताते हैं मैं सिलाई फैक्ट्री में काम करता हूं टोनी का सिटी हमारी कंपनी में लेडीज टॉप बनते हैं मेरी तनख्वाह 16000 रुपए है मगर₹2500 हर महीना पीएफ कटता है मगर हमें 10 महीने से पीएफ नहीं मिला है और हमारा ईएसआई कार्ड भी नहीं बना है ताकि हम अपना और अपने परिवार का सही तरीके से इलाज कर सके अब हमें प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करना पड़ता है अगर हमारे पास ईएसआई कार्ड होता तो हम ईएसआई कार्ड के माध्यम से अच्छा इलाज मिल पाता

दिल्ली के खजुरी खास के गली नंबर 5 इ ब्लॉक से नाज़ प्रवीण मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी मुन्नी से बात किया उन्होंने बताया की उनके घर में बिजली का मीटर नहीं लग रहा है।

दिल्ली के खजुरी खास से नगमा मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी मुन्नी से बात किया उन्होंने बताया की उनके क्षेत्र में कूड़े की गाडी नियमित रूप से नहीं आती है और चारो ओर गन्दगी फैली रहती है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सबा से हुई सबा बताती हैं श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 बी ब्लॉक 20 फुटा रोड मछली बजार के पास मोती चौक वाली पुलिया टूटी हुई है बीच में गड्ढा हो रहा है इस पुलिया टूटने की वजह से रोज एक्सीडेंट होते हैं कोई ना कोई इस गड्डे के अंदर गिर जाता है इसकी वजह से पैर वे हाथ में फैक्चर भी हो जाता है कई बुजुर्गों को इस वजह से पैर में फैक्चर भी हो चुका है एमसीडी डिपार्मेंट इस पुलिया को बनवाने में ध्यान नहीं दे रहा है क्षेत्र के निवासियों ने कई बार एमसीडी दफ्तर में शिकायत की है

श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत पूजा से हुई पूजा बताती हैं जींस फैक्ट्री में धागा काटने का काम करती हूं करावल नगर में मेरी सैलरी 10000 हजार रुपए है हमें जब 6 महीने पहले फैक्ट्री में लगाया गया था तब बताया था क्या आपका पीएफ कटेगा हमारा पीएफ 1000 कटता है और हमें मिलता भी नहीं है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट से हुई शर्मा जी बताते हैं भारत सरकार लैटरल एंट्री सिस्टम के माध्यम से प्राइवेट कंपनियों से सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी बनने की योजना 2017 से की है और अब तक 63 लोगों को निजी कंपनियों से सेक्रेटरी,डिप्टी सेक्रेटरी,जॉइंट सेक्रेटरी बनाया जा चुका है।भारत सरकार जो नहीं चाहती कि मंडल कमीशन के तहत आरक्षण के माध्यम से। दलित,ओबीसी,आदिवासियों को 50% आरक्षण मिले ।उसको डिफीट करने के लिए यह लैटरल एंट्री सिस्टम लाई है। लोगों का ध्यान दूसरे तरफ डायवर्ट कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी यूपीएससी से सिर्फ 40% सिलेक्शन होगा और 60% सिलेक्शन प्राइवेट कंपनियों से किया जाएगा । लोक समाज पार्टी भारत सरकार के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री,प्रिंसिपल सेक्रेट्री,पर्सनल डिपार्टमेंट और मिनिस्ट्री ऑफलाइन जस्टिस सभी को पत्र लिखेंगे कि आप लोग इस चोर दरवाजे को बंद कीजिए और यूपीएससी का जो काम है जो पहले कर रहे थे उसी के तहत लोगों का सिलेक्शन करें ।यही लोकसभा पार्टी का अपना नीति है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत जुबेर से हुई जुबेर बताते हैं सिलाई फैक्ट्री में काम करता हूं पिछले दो महीने से तनख्वाह नहीं मिल रही है किराए के कमरे में रहता हूं महंगाई बहुत ज्यादा है घर चलाना बहुत मुश्किल हो चुका है

दिल्ली के खजुरी खास के ब्लॉक ए गली नंबर 4 से नाज़ प्रवीण हमारे से श्रोता समीर से बात किया उन्होंने बताया की उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है और बिजली का बिल भी बहुत जड़ आ रहा है।

श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत नगमा से हुई नगमा बताती हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 वे 5 के पास डीडीए का खाली प्लॉट पड़ा हुआ है इस प्लॉट में बरसात का पानी भर गया है बरसात का पानी भी लगभग 5 से 6 फिट भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों के मकान गिरने की नौबत आ चुकी है डीडीए के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जब के मोहल्ले वाले वे आसपास के लोगों ने दिल्ली के LG साहब और के डीडीए के चेयरमैन साहब को शिकायत भी की है फिर भी वह पानी की निकासी के लिए के लिए पंप नहीं लगवाया जा रहा है और अब तो मच्छरों की तादाद भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है

श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत सोनू भाई से हुई सोनू बताते हैं महंगाई के दौर में दिहाड़ी बहुत कम है महीने में 15 दिन काम भी बहुत मुश्किल से होता है₹500 बिहार है घर से बहुत दूर जाना पड़ता है जिसमें ₹100 किराए में लग जाते हैं राशन कार्ड भी नहीं है मजदूरी कार्ड भी नहीं है सरकार ध्यान नहीं देती है