दिल्ली के खजुरी खास A ब्लॉक के गली नंबर 2 से नाज़ परवीन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से तरन्नुम से साक्षात्कार लिया। तरन्नुम ने बताया कि इन्होने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है। मगर चार - पांच साल हो गए अभी तक राशन कार्ड नही बना है। चेक करने पर राशन कार्ड पेंडिंग दिखा रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से नगमा से साक्षात्कार लिया। नगमा ने बताया कि 18-08-2024 को इन्होने श्रमिक वाणी पर अपनी समस्या रिकॉर्ड करवाई थी। जिसमे बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 एवं 5 के पास डीडीए का खाली प्लॉट पड़ा हुआ है। इस प्लॉट में बरसात का पानी भर गया था जिससे गली नंबर 4 एवं 5 के मकानों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा था। मकान की दीवार गिरने की कगार पर थी । इस खबर को मोबाइल वाणी संवाददाता ने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक तथा डीडीए के संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि इस प्लॉट पर पिछले दो दिनों से, पंप के माध्यम से पानी निकाला जा रहा है और मिट्टी का भराव भी किया जा रहा है।नगमा समस्या का समाधान होने से बहुत खुश हैं और श्रमिक वाणी की शुक्रगुजार हैं।

दिल्ली एनसीआर से मोहम्मद शाहनवाज ने श्रमिक वाणी के माध्यम से जुबेर से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने 19/08/2024 को श्रमिक वाणी पर एक खबर प्रकाशित करवाई थी जिसमे बताया था कि उन्हें 2 महीने से सैलरी नहीं मिल रही थी जिसके कारण काफी परेशानी हो रही थी। इस खबर के प्रकाशन के बाद हमारे संवाददाता ने संज्ञान पर लिया और इस समस्या को वाट्सएप समूह फेसबुक और फैक्ट्री के मैनेजर एच आर व फोरमैन के साथ साझा किया जिसके बाद जुबैर के खाते में उनकी तनख्वाह आ गई है साथ ही उन्हें शिकायत करने से मना किया गया । तनख्वाह मिलने से जुबेर खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे ।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि उनकी बातचीत पूजा से हुई बातचीत में पूजा ने बताया कि वो जींस फैक्ट्री में धागा काटने का काम करती है और उनकी तनखाह 10000 रुपए है। हर महीने एक हजार रुपए महीना पीएफ कटता है, मगर उन्हें 6 महीने से पीएफ नहीं मिल रहा था । इसके बाद उन्होंने श्रमिक वाणी पर 19 /08/2024 को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने इस खबर को प्रमुखता से लिया और व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ग्रुप और कंपनी के मैनेजर से भी साझा किया। जिसके बाद खबर का असर हुआ और पूजा का 6 महीने का पीएफ उनके खाते में आ गया है। जिसके बाद पूजा श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सुरेश से हुई. बातचीत में सुरेश ने बताया कि वे सिलाई फैक्ट्री में काम हैं टोनीका सिटी में उनकी कंपनी में लेडिस टॉप बनते हैं और उनकी तनखाह 16000 रुपए है हर महीने ढाई हजार रुपए महीना पीएफ कटता है मगर उन्हें 10 महीने से पिएफ नहीं मिल रहा था ,इ एस आई कार्ड भी नहीं बना था। इसके बाद इन्होने श्रमिक वाणी पर 20/08/2024 को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने इस खबर को प्रमुखता से लिया और वाट्सप ग्रुप ,फेसबुक ग्रुप और कम्पनी के मैनेजर से भी साझा किया। जिसके बाद खबर का असर हुआ और सुरेश को एच आर ने कम्प्लेन करने से मना किया और इ एस आई कार्ड भी बना देंगे साथ ही दो महीने का पीएफ उनके खाते में आ गया है। जिसके बाद सुरेश श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट सभी शर्मा जी बताते हैं लोक समाज पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी महंगाई पर अंकुश लगी लहसुन₹400 किलो आलू ₹60 किलो आटा ₹40 किलो बिक रहा है जबकि यह सब हमारे देश में पैदा होता है