हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बहादुरगढ़ में कम्पनियाँ खुली है पर कंपनियों में कार्य नहीं है। इसलिए वो अपने श्रमिकों को छुट्टियाँ दे रही है। श्रमिक घर बैठने को मज़बूर है। कंपनी 'काम नहीं तो दाम नहीं ' की अपनी नीति अपनाते हुए श्रमिकों को वेतन भी नहीं दे रहे है। सरकार कह भी दे कि श्रमिकों को वेतन मिलना चाहिए तब भी कोई फ़ायदा नहीं होता। कम्पनियाँ अपने नियम खुद तय करती है। इस कारण जो श्रमिक आस में शहरों में रुके हुए है, उन्हें निराशा हाथ लग रही है ।