दी ओरिएन्टल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ में छात्रवृत्ति सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, जैनामोर, जरीडीह ब्लॉक में स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पम्मी समूह द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई जिसमें योग्य छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया।

नकरदेई पंचायत के उमवि भकुरहियां में तीन कमरे में ही एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। का है। उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच बिना पंखे के बच्चे पसीने से तरबतर हो फर्श पर ही बैठे नजर आए। रविवार को गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर विद्यालयों में अवकाश घोषित है। लेकिन विभागीय निर्देश पर विद्यालय बंदी के बजाय उर्दू विद्यालयों में मिशन दक्ष वर्ग का संचालन किया गया। सुबह आठ बजे से दस बजे तक कमजोर बच्चों के लिए वर्ग कक्ष सजे थे और शिक्षक दो कमरे में करीब सौ बच्चों को पढ़ाते नजर आए। उमवि भकुरहिया उर्दू के दो कमरे में वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र छात्रा पढ़ रहे थे। वहीं, बेंच डेस्क व तिरपाल के अभाव में सभी बच्चे घर से लाए बोरे चट्टी पर बैठे थे तो कुछ बच्चे बोरे चट्टी के अभाव में फर्श पर ही बैठे विद्यालय व्यवस्था को चिढ़ा रहे थे।

झरखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से तहरिन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि धनबाद जिला के महोदा के बी. आर. हाई स्कूल के बागमारा ब्लॉक जे. ए. सी. बोर्ड मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्कूल के टॉपरों को प्रधानाध्यापक राजेश श्रीवास्तव ने छात्रों को लेखन के साथ सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिसमें महेश कुमार महतो को 83 प्रतिशत अर्जुन कुंकर 21 प्रतिशत से सम्मानित किया गया।

दरभंगा । क्षेत्र के हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत बहुआरा बुजुर्ग गांव में टैलेंट कोचिंग की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए निदेशक मो० मकबूल ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित। मौके पर मुख्य अतिथि शायरे हिन्द नेपाल हिसामुद्दीन माहिर भारती , डा० सुरेश कुमार , पंडित शशिकान्त झा , मो० ओबैस , मो० मुस्ताक , मो० अफरोज , मौलाना जमाल अब्दुल नासिर साहब कासमी , आदि मौजूद रहे। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वालों बच्चों में फातिमा परवीन , मो० अबु तालिब , कुणाल कुमार दास , महाब शेख , रुबी परवीन , सुबी परवीन , नाजदा अहमद , मो० मोतईन सहित कुल 165 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। निदेशक मो० मकबूल ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वाले कुल 165 बच्चों के बीच कप मेडल आदि बांटकर उन्हें सम्मानित किया गया है। सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे कहा कि शिक्षा की बुनियाद पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है। मीर मो० शहनवाज ने कहा सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़कर अपनी मंजिल को पाप्त करना है। इस सफर में शिक्षकों के साथ-साथ माता पिता का भी अहम योगदान होता है। सफल होने वाले छात्र-छात्राएँ बधाई के पात्र हैं।

Transcript Unavailable.

रायपुर से अनमोल चंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूल की छुट्टी छात्रों के लिए बढ़ा दिया अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीआरएबीयू में स्नातक पहले वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन पोर्टल 10 बजे की जगह दोपहर 12 बजे खुला। पहले दिन दो हजार छात्रों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन फार्म भरे। पोर्टल पर 121 कॉलेजों के नाम दिये गये हैं, जिनमें छात्र आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर से कॉलेजों में चलने वाले सेल्फ फिनांस के कोर्स हटा दिये गये हैं। सरकार द्वारा इन कोर्स की सीट अनुमोदित नहीं थी। कई बड़े कॉलेज में सेल्फ फिनांस के कोर्स चल रहे थे। पहली बार बीआरएबीयू ने स्नातक में आवेदन के लिए एप लांच किया है। हालांकि, पहले दिन एप से आवेदन करने में दिक्कत आयी। आवेदन के लिए पोर्टल 15 मई तक खुला रहेगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों का दाखिला शुरू होगा। जुलाई से पहले सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जायेगी। स्नातक में पिछले वर्ष 1 लाख 42 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था।

ड्रॉप आउट छात्राओं को पुनः विद्यालय में जोड़ने  को लेकर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को डोर टू डोर अभियान चलाया. इस क्रम में अभिभावकों से बात-चित करते हुए ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय भेजने का अनुरोध किया. इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी ने कहा कि जो बच्चें बीच में ही किसी कारण वश अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दिए है वैसे बच्चियों को पुनः नामांकन कर शिक्षा देने का काम किया जायेगा ताकि छात्राएं शिक्षित हो सके.

विद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद में भाग लिया व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या नेबच्चों को पुरस्कृत किया।