नेपाल के वीरगंज के बाइपास रोड स्थित नबील बैंक की शाखा से 1.34 करोड़ रुपए की चोरी में पुलिस ने महिला समेत तीन बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। बैंक में 28 अप्रैल को चोरी हुई थी। बदमाशों के पास से आग्नेयास्त्रत्त्, कारतूस व चोरी के 18 लाख 23 हजार नेपाली रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, झरोखर थाना क्षेत्र के मंटू कुमार, अर्जुन कुमार व दरपा थाना क्षेत्र की सविता देवी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। बैंक के रुपये से ही कई सामान खरीदे हैं। दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी में छापेमारी कर 17 लाख 28 हजार 200 नेपाली मुद्रा के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर 95,000 नेपाली मुद्रा बरामद किया गया।  देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार मोतिहारी। मुफस्सिल पुलिस ने देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ बदमाश को एक मई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश का नाम सुनील सहनी है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मधुबनी घाट वार्ड नम्बर दो से बदमाश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देसी पिस्तौल, कारतूस व सेलफोन बरामद किया गया। छापेमारी टीम में सदर टू के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल एसएचओ मनीष कुमार, प्रशिक्षु एसआई प्रत्युष कुमार विक्की आदि शामिल थे।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से टेक नारायण ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति रामदास महतो का निधन हो गया है। आज उनका दशकर्म है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से टेक नारायण ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इचाक प्रखंड के कुटरा गांव में रात करीब एक बजे पशुओं के लिए रखे पुआल में आग लग गई,जिससे भरी नुकसान हुआ।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झाझा ब्लॉक के पुराण भवन के समीप एनएच 333 पर विशाल पीपल का पेड़ ट्रक पर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर में एक अनियंत्रित बाइक पोल से टकरा गया,जिसमे दो युवक घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह से रिया तिवारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आरोपी से 65हज़ार रुपए वसूलने के मामले मे,एएसआई परमानंद राम को निलंबित कर दिया है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से टेक नारायण ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि विष्णुगढ़ प्रखंड में रहने वाले मजदुर मुकेश कुमार की मौत मुंबई में हो गई।मुकेश क के चालक थे और उन्हें पेट में कुछ दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि स्टेशन रोड स्थित चीनी मिल मस्जिद के बगल में स्थित साइकिल स्टैंड में आग लग गई, जिसमें आठ मोटरसाइकिलें और चालीस से अधिक साइकिलें जल गई । इस हादसे में दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह सुबह बुढ़मू प्रखंड के तुरमुली के पास हुई। बताया गया कि ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में सवारी बस नियंत्रित होकर पलट गई ,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई,और कई घायल हो गए। मृतक विनोद महतो बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेतांगी गांव का रहने वाला बताया गया। जानकारी के अनुसार यह बस रोजाना बेतांगी से चैनगड़ा, सालहन, कोराबार होते हुए रांची जाती थी। साथ ही बताया गया कि मजदूरी करने वाले लोग अधिकतर इसी बस से रांची जाते थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की। और घायलों को मदद, सहयोग किया। वही स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

राजमार्ग पर छपवा की ओर आ रही ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक नगर के वार्ड संख्या तीन के कुरुमटोला गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी का पुत्र शैलेश तिवारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर ट्रक सड़क किनारे लगे सिग्नल से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शैलेश नगर पंचायत द्वारा टैक्सी स्टैंड से वसूली के लिए दहाड़ी पर राजमार्ग पर गाड़ियों से वसूली करता था। वसूली करने के दौरान आ रही दूसरी गाड़ी के चपेट में आने से मौत होने की चर्चा है। मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मंतोष यादव ने बताया कि बेहद मुफलिसी में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का पेट पाल रहा था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।