बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के पीपरा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की गाड़ी का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर बेचनेवाले गिरोह के बदमाश पुलिस के हत्थे चढे हैं। चोरी की बोलेरो गाड़ी पर इंजन व चेचिस नंबर पंचिंग करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर 24 घंटे के भीतर चार बदमाशों को चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मो. जुल्फेकार उर्फ मुन्ना, बलिगांव थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी अनुरुप कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के चकरधे गांव निवासी रमेश कुमार तथा पीयर थाना क्षेत्र के सीमरा गांव निवासी राजाबाबू शामिल है। उक्त जानकारी चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पीपरा थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार ने आवेदन दिया था। इसके आधार पर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान उक्त चोरी की बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया। उक्त गाड़ी को एक निजी फाईनेंस कंपनी द्वारा फाईनेंस किया गया है। साथ ही उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन गोपालगंज जिला से कराया गया है। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने कई अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कई अन्य बदमाश फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पीपरा थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, दारोगा धर्मवीर कुमार चौधरी, जमादार विष्णुदेव सिंह सहित अन्य शामिल थे।

बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द स्थित नबीगंज गांव निवासी सूलेमान मंसूरी की झोपड़ीनुमा घर मे अचानक हुई अगलगी में हजारों की संपति जल कर राख हो गया। इस आगलगी में मशीनरी सामान सहित करीब छह से सात हजार की संपति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का पता नही चल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि आग अचानक लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक झोपड़ी में रखे सब कुछ जल कर राख हो गया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्यारसपुर गांव से चार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार वारंटी में अशोक साहनी सहित तीन अन्य शामिल है। पुलिस द्वारा उन्हें सिवान जेल भेज दिया गया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बघौना गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बघौना गांव निवासी सुनील नट के रूप में हुई है।सुनील नट पर देशी शराब खरीद बिक्री करने का आरोप है। पुलिस द्वारा उसे सिवान जेल भेज दिया गया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिजली के शॉर्ट सर्किट चिंगारी निकलने से मदारपुर निवासी परशुराम शाह के पुत्र ध्रुप साह के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अप्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ रही है और आए दिन लगातार आगलगी की घटनाएं घट रही हैं फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे है। लकड़ी नाबीगंज और बसंतपुर प्रखंड में एक सप्ताह में आगलगी की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। मौके पर अंचलाधिकारी नेहा कुमारी पहुंच परिवारजनों को सान्त्वना व उचित मुआवजा दिलाने की बात कही ।

सामाजिक कार्यकर्ता अक्षयलाल शाह को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रक्सा मोड़ के समीप दो चार पहिया वाहनों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया। जिससे ड्राइवर सहित कुछ यात्री घायल हो गए सोनो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरामटिहान स्थित रक्सा मोड़ सोनो चकाई मुख्य सड़क पर स्क्रपियो व स्विफ्ट कार की आमने सामने टक्कर में स्विफ्ट पर सवार दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक। स्क्रपिओ से सोनो मुख्य मार्ग में झारखंड जाने के क्रम में सामने से आ रही स्विफ्ट डि•ाइनर कार अनियंत्रित होकर स्क्रपियो से टकरा गई। इससे दोनों वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग स्विफ्ट कार पर सवार एक दो पुरुषों एवं ड्राइवर को इलाज के लिए किसी निजी चिकित्सालय में ले गए। इस संबंध में स्क्रपियो पर बैठे ड्राइवर ने बताया है बारात लेकर झारखंड जा रहे थे इसी दौरान सामने से अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार टकरा गई। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर सभी घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा गया और स्थानीय थाने की जानकारी दी गई मौके पर सोनो थाना के पुलिस दलबल पहुंचकर घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु किया है

मोतिहारी से चकिया अपने घर जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में पांच मनचलों द्वारा छेड़खानी की गई। जब युवती भयभीत होकर जीवाधारा स्टेशन पर ट्रेन से उतर भागने की कोशिश की तो पांचों ने उसे पकड़ बुरी तरह पिटाई की। जिसमें वह घायल हो गई। ग्रामीणों ने पांचों को पकड़ने की कोशिश की परंतु चार भाग निकले। एक को पकड़ जमकर धुनाई की। वहीं पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पकड़ा गया युवक चकिया का आशीष कुमार बताया जाता है। जिसे जीआरपी पूछताछ के बाद मोतिहारी ले गया। युवती पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई जाती है। जिसके सिर और मुंह पर गहरी चोटें आई हैं। उसे ईलाज के लिए जीवाधार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को शहर के बस स्टैंड रोड पर पंजीकरण संख्या जे. ए. वाली एक टमाटर से लदी पिकअप वैन में लूटपाट की। घटना में चालक गोमन अंसारी घायल हो गया, जबकि स्थानीय लोगों को पता चलते ही टमाटर सड़क पर बिखरा हुआ था। आसपास से बड़ी संख्या में लोग आए और टमाटर लूटने लगे। लोग प्लास्टिक की थैलियों और अन्य बर्तनों की बाल्टियों से टमाटर लूटने के लिए पहुंच गए।

गेहूं की कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच लड़ाई हुई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे लेकर माताओं और मदन माताओं के बीच भूमि विवाद था। एक दल द्वारा खेत में गेहूं की फसल की कटाई की गई थी। इस पर दूसरे पक्ष के दोस्तों ने पूछा कि मेरे खेत में गेहूं की कटाई क्यों की गईविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।