बिहार राज्य के हवेली खड़गपुर के रघुनाथपुर से संवाददाता लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरेश यादव से साक्षात्कार किया। सुरेश यादव ने रोजगार के संबंध में बताया कि सरकार को महँगाई को लेकर विचार करनी चाहिए और साथ ही रोजगार के अवसर भी देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दो धर्मों के बीच में विवाद यह सही नहीं है। सरकार को महंगाई बेरोजगारी पर ध्यान देना चाहिए और सुधार करना चाहिए। जिससे कि गरीब और बेरोजगार युवकों की भलाई हो सके

मुंगेर, अब नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले के 10 से 16 आयु वर्ग के दायरे में आने वाले सभी किशोर-किशोरियों को टीडी की वैक्सीन दी जाएगी। जिसे सुनिश्चित कराने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को जरूरी और आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा है कि उक्त कार्य आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) टीम के सहयोग से किया जाना है। दरअसल, आरबीएसके टीम द्वारा पूर्व से वार्षिक कार्य योजना के तहत स्कूली बच्चों को नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य जाँच की जाती है। जिसके कारण इस टीम के माध्यम से कार्य कराना सुविधाजनक होगा और शत-प्रतिशत बच्चों की टीडी वैक्सीनेशन सुनिश्चित होगा। इसके अलावा पीएचसी स्तर पर हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है।

22 अप्रैल को जिलाभर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस - सरकारी और निजी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर 26 अप्रैल को आयोजित होगा मॉप अप दिवस - 1 से 19 वर्ष तक सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की कृमि नाशक दवा मुंगेर, 1 अप्रैल। आगामी 22 अप्रैल को मुंगेर सहित राज्य के 31 जिलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 26 अप्रैल को मॉप अप दिवस मनाया जाएगा। भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को कृमि से बचाने के लिए आगामी 22 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है। इस दौरान जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय सहित तकनीकी संस्थान, पॉलिटेक्नीक और आईटीआई संस्थान के साथ-साथ आगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 आयु वर्ग के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल 400 एमजी का सेवन कराया जाएगा। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार रौशन ने कहा कि बच्चों में कृमि संक्रमण , व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी सम्पर्क से होता है। कृमि के संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर एवम हीमोग्लोबिन स्तर पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। जिससे बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़, आरएमआरआई पटना, एनआईई चेन्नई, सहयोगी संस्था एविडेंस एक्शन एवम राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार बच्चों में कृमि संक्रमण का दर 2011 की तुलना में सन 2019 में 65 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत पर आ गया है । उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों के अल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट का आधा चूरकर पानी के साथ खिलाना है वहीं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी का एक टैबलेट चूरकर पानी के साथ खिलाना है। इसके साथ ही 3 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एक पूरी टैबलेट चबाकर खिलानी है। इसके बाद ही पानी का सेवन करना है। इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, जीविका दीदियों सहित स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाएं एवं हितधारी संगठनों से भी अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा । इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक प्रचार- प्रसार भी किया जाएगा। शारीरिक एवं मानसिक विकास बाधित करते हैं कृमि - कृमि संक्रमण के प्रभाव एवं संचरण चक्र पर प्रकाश डालते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि कृमि ऐसे परजीवी हैं जो मनुष्य के आंत में रहते हैं। आंतों में रहकर ये परजीवी जीवित रहने के लिए मानव शरीर के आवश्यक पोषक तत्वों पर ही निर्भर रहते हैं। जिससे मानव शरीर आवश्यक पोषक तत्वों की कमी का शिकार हो जाता जिससे वे कई अन्य प्रकार की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। खासकर बच्चों और किशोर एवं किशोरियों पर कृमि के कई दुष्प्रभाव पड़ते हैं। जैसे- मानसिक और शारीरिक विकास का बाधित होना, कुपोषण का शिकार होने से शरीर के अंगों का विकास अवरूद्ध होना, खून की कमी होना आदि जो आगे चलकर उनकी उत्पादक क्षमता को बुरी तरह प्रभावित करते हैं। कृमि का संचरण चक्र संक्रमित बच्चे के खुले में शौच से आरंभ होता है। खुले में शौच करने से कृमि के अंडे मिट्टी में मिल जाते और विकसित होते हैं। अन्य बच्चे जो नंगे पैर चलते हैं या गंदे हाथों से खाना खाते हैं या बिना ढके हुए भोजन का सेवन करते हैं आदि लार्वा के संपर्क में आकर संक्रमित हो जाते हैं। इसके लक्षणों में दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख का न लगना आदि हैं। संक्रमित बच्चों में कृमि की मात्रा जितनी अधिक होगी उनमें उतने ही अधिक लक्षण परिलक्षित होते हैं। हल्के संक्रमण वाले बच्चों व किशोरों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ते हैं।

Transcript Unavailable.

धरहरा(संवाददाता):- प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान धरहरा के प्रांगण मे गुरुवार को जीविका समूह के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर व योग्यता के अनुसार रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति के लिए 1013 युवाओं ने अपना निबंध कराया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल प्रसाद ,संकुल संघ प्रबंधक सिम्मी मिश्रा, रोजगार प्रबंधक सोमनाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही उचित मार्गदर्शन भी आगे कॅरियर के निर्माण के लिए कार्य कौशल की जानकारी से युवा आगे बढ़ सकेगे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल प्रसाद ने कहा कि रोजगार मेले के मुख्य उद्देश्य अपने कार्य कौशल को पहचाने और उनके अनुरूप प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करे।उन्होंने महिलाओं को हर परिस्थिति मे अपने आप को मजबूत बनाने मे एक उधारण देते हुए बताया कि जब भी आपदा आई है। महिलाओं ने परिवार को आर्थिक और मानसिक मजबूती प्रदान की है। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में राष्ट्रीय स्तर की 12 कंपनियां शामिल हुईं। सभी कंपनियों ने अपने -अपने स्टाँल लगाऐ। इस कार्यक्रम की सफलता व सफल संचालन हेतु डीपीसीयू मुंगेर के प्रतिनिधि श्री सोमनाथ , रोजगार प्रबंधक रुपेश कुमार, विशेषज्ञ सिद्धार्थ कश्यप ,क्षेत्रीय समन्वयक डॉ चंदन मिश्रा, रिशव, शिवानी, कोमल, रंजन, सुशील, सुजीता, बबीता, सरिता, एरिया कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बुधवार को सदर प्रखंड के प्रांगण में जीविका द्वारा बेरोजगार युवा युवतियों के लिए मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन जीविका के सोमनाथ, रूपेश कुमार, प्रमोद कुमार दत्ता, शैलजा बनर्जी ,यूको आरसीटी के निर्देशक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया मेले में कुल 15 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाए और प्रतिभागियों को समझा कर निबंधन करवाएं जिसमें कुल 963 प्रतिभागियों ने अपना निबंधन करवाएं निबंधन के बाद युवक युवतियों द्वारा बताया गया कि यह हम लोगों के लिए काफी अच्छी बात है कि जीविका के द्वारा बेरोजगार के प्रति इस तरह की मेले का आयोजन किया गया यह हमें बहुत अच्छा लगा कार्यक्रम में जीविका के कर्मी प्रतिक लाल ,श्रेया कुमारी, राकेश पोद्दार, पंकज कुमार, सनमुन, पिंकी ,प्रियंका ,करिश्मा, इत्यादि जीविका कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोमवार को योग नगरी सहायता सामाजिक संगठन द्वारा संगठन के उपाध्यक्ष गायक सचिन सिन्हा और पीयूष यादव की अगुवाई में नौवागढ़ी भगत सिंह चौक पर जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले के में शहीद जवानों को नगरी के सैकड़ों युवाओं द्वारा जुलूस निकालकर भारत माता के वीर सपूतों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिए गए इस मौके पर नारे लगाए गए" वीर जवान अमर रहे" वीर जवान अमर रहे" मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष चंदन मंडल, सह कोषाध्यक्ष पीयूष यादव ,शिवम शर्मा बंटी कुमार ,गुलशन कुमार, इत्यादि सैकड़ों युवाओं ने सभा में उपस्थित हुए और शहीद जवानों के नाम श्रद्धा सुमन अर्पित किए।