बिहार राज्य के जिला मुंगेर से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हवेली खरगपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि कम से कम उम्र की लड़कियों का शादी किया जा रहा है जबकि सरकार ने उम्र 18 से बढ़ाकर 21 कर दिया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोई प्रभाव नहीं है। वही ग्रामीणों के माता-पिता ने बताया कि माता पिता को हमेशा डर बना हुआ रहता है कि कहीं उसका बेटी किसी के बहकावे में आकर भाग ना जाए या शादी कर लेते हैं जबकि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। इसलिए माता -पिता चाहते है कि जितना जल्दी हो सके वह अपने बेटी की शादी करा कर अपना बोझ कम कर लें तथा किसी प्रकार का कोई ताना सुनने को न मिले।
मोहनी पंचायत के गर्भवती माता रानी देवी से विशेष बातचीत
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना और जिंदगी कैसे हैं आंगनवाड़ी केंद्र कार्यक्रम के तहत शेरपुर के बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर पांच की निवासी आशा देवी से साक्षात्कार लिया है।जिसमें आशा देवी ने बताया कि तीन साल में केवल दो बार ही आंगनबाड़ी से राशन दिया गया है और बच्चे का आधारकार्ड भी जमा कर लिया गया है। बच्चे को केवल दाल और चावल दिया गया था उन्होंने इसकी शिकायत भी की परन्तु आंगनबाड़ी की सहायिका द्वारा कोई सुनवाई नहीं होती है
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वतंत्र मजदूर दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिलीप पासवान से साक्षात्कार लिए , जिसमे उन्होंने बताया कि मुखिया का चुनाव योग्यता के आधार पर किया जाय और पांच वर्ष के कार्यकाल में किसी मुखिया द्वारा किसी तरह की अनियमितता बरती गयी है तो उसकी उच्स्तरीय जाँच की जाय और उसको चुनाव लड़ने से वंचित किया जाय। साथ ही इन्होने बताया कि जो शराब न पीता हो ,ईमानदार हो ,कम से कम इंटर पास हो और भरष्टाचार में लिप्त न हो ऐसा मुखिया चाहिए। इनके क्षेत्र में ग्रामसभा लगाया आता है जिसमे योजनाओं पर चर्चा होती है। गाँव में कई सारी योजनाये है जो अभी आधी अधूरी चल रही है। इसलिए गाँव का विकास तभी संभव है जब योग्यता के आधार पर मुखिया का चुनाव किया जाय। इन्होने यह भी बताया की बहुत से मजदूरों का मनरेगा कार्ड अब तक नहीं बनाया गया एवं ग्राम सभा में नल जल योजना पर चर्चा की गयी साथ ही इसमें हो रही गड़बड़ी की जांच पड़ताल के लिए सरकार से आग्रह किया गया है। इनका यह भी कहना है कि बदलाव की प्रक्रिया यही होनी चाहिए कि मुखिया समाज का उत्थान करें
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के नौवागढ़ी दक्षिण पंचायत के ग्रामीण पंकज प्रीतम ने बताया कि मुखिया का कार्य विकास का है और वह निर्वाची पदाधिकारी होती है इसलिए मुखिया वैसा हो जो अपने अधिकारों को समझे और जनता से सहज रूप से मिले उनकी समस्याएं सुने और उसका निराकरण करने के लिए संघर्षरत रहे , जो जनता को योजनाओ का लाभ दिलाये। इनका कहना है आजकल अक्सर देखा जाता है कि मुखिया पुरे लाव - लश्कर के साथ बोलेरो वाहन से चलते है ऐसा में जनता उनसे अपनी समस्याए नहीं कह पाती है। इसलिए मुखिया को दबंग नहीं होना चाहिए। साथ ही जो शबाब कबाब और पैसे के बल पर वोट बटोर कर जिसका मकसद ही है सता हथियाना वैसा मुखिया नहीं चाहिए एवं लोगो को वैसे मुखिया का चुनाव भी नहीं करना चाहिए। साथ ही इनका कहना है कि वर्तमान में जो मुखिया जीत कर आये उसका प्रमुख कार्य जनता की जरुरत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए । इन्होने बताया कि सरपंच जो होता है पंचायती राज व्यवस्था की न्यायपालिका का प्रमुख होता है और जिला परिषद् जिला में योजनाओं को लाता है और क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाता है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला नौवागढ़ी दक्षिण पंचायत के रविंद्र मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हमारा मुखिया शिक्षित कर्मठ एवं योग्य होना चाहिए। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पंचायत के हर एक व्यक्ति तक पहुँच सके। मुखिया पद पर आसीन होने के बाद मुखिया का यह कर्तव्य होना चाहिए की वह निष्पक्षता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करे। विकास कार्यों के साथ शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी मुखिया का योगदान होना चाहिए। जनता के अधिकारों और समस्याओं को सुलझाने के लिए मुखिया को सदैव ही तत्पर रहना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के महुली पंचायत के आदर्श ग्राम टीका रामपुर से विपिन कुमार ने राजकुमार सिंह का साक्षात्कार लिए ,जिसमे उन्होंने बताया कि मुखिया को शिक्षित और योग्य होना चाहिए जो की जनता की जरूरतों को समझे और सरकारी काम को समझ बुझ कर आगे बढ़ा सके। पंचायत में सुविधाओं की बहुत कमी है जैसे राशन कार्ड की कमी है ,उच्च विद्यालय नहीं है। मुखिया ऐसा होना चाहिए जो गरीबो को योजनाओं का लाभ दिलवा सके। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुने और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ आपका अपना समुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबर सुने 092787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर को सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करें धन्यवाद
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से आदर्श ग्राम टीका रामपुर निवासी शौचालय से वंचित बंटी कुमार से साक्षात्कार ले रहे हैं। बंटी कुमार बता रहे है कि पहले शौचालय नहीं थी और अब शौचालय बनाया है,उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शौचालय का 12000 कुछ रुपया आता था वो फण्ड भी नहीं मिलने के बावजूद शौचालय बनवाया है। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के थ्रू उन्होंने शौचालय बनवाया हैं। बंटी कुमार ने बताया कि जब शौचालय नहीं था, तो खेत में शौच के लिए जाना पड़ता था और खास कर महिलाओं के साथ समस्या होती थी अँधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था,खास कर बरसात के दिनों में ज्यादा समस्या आती थी,उन्होंने बताया की अभी शौचालय में 5 लीटर पानी खर्च होता है। विपिन कुमार ने बंटी कुमार को सातों शौचालय के विषय में जानकारी दिया।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के हवेली खरगपुर के बनारसी बासा से लक्षमण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू यादव से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें पप्पू यादव का कहना है कि इनके घर में शौचालय है तो दस साल पुराना है जिस कारण अब वह भर भी गया है और पानी भी बाहर निकलने लगा है।वही वह कहते है कि जब पहले उनके घर शौचालय नहीं था तो बाहर जाकर शौच करने में काफी परेशानी होती थी।वही बाहर शौच करने से बीमारी का भी खतरा बना रहता था।वही वह कहते है कि अभी भी कई लोग खुले में शौच करते है जिस कारण आने-जाने वाले लोग देखते है जिसकारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।उनका शौचालय भी भर गया है जिसे साफ करवाने में दस हजार खर्च होना है तथा उसमे पानी का भी खर्च ज्यादा होता है।इसलिए वह अब सातो शौचालय का निर्माण करने को सही समझ रहे है क्योकि इससे पानी की बचत होगी तथा जल संरक्षण होगा।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शौचालय को लेकर बिरजू कुमार से विशेष साक्षात्कार किया। बिरजू कुमार ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं था और सरकार द्वारा शौचालय बनवाने के लिए योजना निकाला गया था की जिनके घर में शौचालय नहीं है। वह इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए पैसा ले सकते हैं। लेकिन उन्हें इस योजना का कोई भी लाभ नहीं मिला। अब वह अपने घर में शौचालय बना चुके है। उन्होंने बताया कि शौचालय के ना होने से उनके घर के सभी परिवार के सदस्य बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहे और कई प्रकार के होने वाले बीमारियों से बच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब पहले शौचालय नहीं था तो उनके घर के सदस्य बाहर खेत में जाकर शौचालय करते थे। जिसमे उन्हें मच्छर भी काटते थे। साथ ही उसमे बैठने वाली मखियाँ खाने में बैठकर दूषित करती थी। जिसके कारण रोजाना बिमारियों का सामना करना पड़ता था। साथ ही यह भी बताया कि घर की महिलाएं भी सुबह सुबह शौचालय करने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पाती थी। बिरजू कुमार यह भी कहते है कि महिलाएं घर से शौचालय करने के लिए बाहर इसलिए नहीं जाती है. क्योकि लोग आस पास होने के कारण नहीं जा पाती है। वही बरसात के समय शौच के लिए छाता लेकर किसी तरह दिक्कतों का सामना करते हुए बाहर जाना पड़ता है।विपिन कुमार ने सातो शौचालय के बारे में उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि एक लीटर पानी में ही शौच कर सकते हैं और सबसे बड़ी फायदे की बात यह है कि जल संरक्षण यानि पानी की भी बचत होगी और कम पानी देने से बदबू भी कम निकलेगा इतना ही नहीं जो शौचालय आपका तीन या चार वर्षो में पानी के कारण भर जाता है लेकिन सातो शौचालय की व्यवस्था ऐसी है की यह कई वर्ष में भी नहीं भरेगा।वही जब बिरजू कुमार ने कहा कि इन्हें सातो शौचालय की जानकारी नहीं है तो विपिन कुमार ने उन्हें सातों शौचालय की सुविधा की जानकारी दी।