गरीबी निवारक बैठक के माध्यम से लाभकारी योजना का जानकारी दिया गया खगरिया जिला के गूगल प्रखंड के गौछारी खटारा पंचायत भवन में जीविका दीदी के माध्यम से गरीबी निवारण कार्यक्रम का एक विशेष बैठक किया गया जिस बैठक में गांव भर की जीविका दीदी को बुलाया गया और गरीबी से किस तरह निवारण किया जाए उसके बारे में चर्चा किया गया बैठक में उपस्थित ऐसी अजय कुमार सीसी अल्पना कुमारी के साथ कई जीविका दीदी उपस्थित थी बैठक में सीएम रंजना देवी कमल माला देवी को सुलाता देवी शीला कुमारी दुलारी देवी मौसम कुमारी संगीता देवी विनीता देवी के साथ सैकड़ों जीविका दीदी उपस्थित होकर इस लाभकारी योजना का सभी उपस्थिति देवी दीदी के बताया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के हवेली खरगपुर के बनारसी बासा से लक्षमण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू यादव से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें पप्पू यादव का कहना है कि इनके घर में शौचालय है तो दस साल पुराना है जिस कारण अब वह भर भी गया है और पानी भी बाहर निकलने लगा है।वही वह कहते है कि जब पहले उनके घर शौचालय नहीं था तो बाहर जाकर शौच करने में काफी परेशानी होती थी।वही बाहर शौच करने से बीमारी का भी खतरा बना रहता था।वही वह कहते है कि अभी भी कई लोग खुले में शौच करते है जिस कारण आने-जाने वाले लोग देखते है जिसकारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।उनका शौचालय भी भर गया है जिसे साफ करवाने में दस हजार खर्च होना है तथा उसमे पानी का भी खर्च ज्यादा होता है।इसलिए वह अब सातो शौचालय का निर्माण करने को सही समझ रहे है क्योकि इससे पानी की बचत होगी तथा जल संरक्षण होगा।

प्रांतीय प्रधानाचार्य वर्ग हिंदुत्वनिष्ठता का मतलब है वसुधैव कुटुंबकम् ,सर्वे भवन्तु सुखिन: और राष्ट्र भक्ति । उक्त बातें प्रांतीय प्रधानाचार्य प्रबोधन वर्ग में भारती शिक्षा समिति ,बिहार के प्रांतीय प्रचार प्रमुख राकेश नारायण अंबष्ट ने कही।आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के आतिथ्य में चल रहे वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य अपने छात्रों के माध्यम से राष्ट्र को गौरवशाली ,वैभवशाली और आत्मनिर्भर बनाना है। मनुष्य से मानवता की ओर ले जाना विद्यालय का काम है क्योंकि यह समाज का शक्ति केंद्र होता है।समाज का प्रबंधन और समाज जागरण विषय पर अपनी बात रखते हुए श्रीअंबष्ट ने कहा कि विद्या भारती के पूर्व छात्र सेवा कार्य से जुड़ रहे हैं।विद्यालय समाज का एक छोटा रूप भी होता है।उत्सव ,त्योहार आदि में भी हमारी सेवा सहभागिता होनी चाहिए। राष्ट्र के प्रति श्रद्धा ,त्याग ,निष्ठा और समर्पण का भाव हो ऐसे बालक का निर्माण विद्या भारती करती है।समाज के शिक्षित , सदगुणी ,सामाजिक कार्य से जुड़े व्यक्ति तथा विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट को आमंत्रित कर उनका प्रबोधन भी हमारे छात्रों को मिलते रहना चाहिए।स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के साथ चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक करने का गुण भी विकसित होना चाहिए। वहीं प्रदेश सह सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने शैक्षिक मूल्यांकन पर प्रकाश डाला।वर्ग का समापन रामलाल सिंह के चार्चात्मक सत्र के साथ हुआ। मौके पर प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष ,डॉ धीरेन्द्र झा,बजरंगी प्रसाद ,ब्रह्मदेव प्रसाद , मथुरानाथ पांडेय,राजेश रंजन ,वीरेंद्र कुमार , विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा सहित दक्षिण बिहार में संचालित अन्य सभी विद्या मंदिरों के प्राचार्य सामिल थे। मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र (भागलपुर विभाग)

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से भगत चौकी ग्राम के एक ग्रामीण अजय पासवान से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि वे लल्लन-छुट्टन नाटक बराबर सुनते हैं और अभी वर्तमान जो स्वास्थ्य बीमा पर नाटक चला था उनको सुनने के बाद उन्हें अपनी एक नई कहानी याद आ गई। उनका एक छोटा बेटा था और काफी गंभीर बीमारी से ग्रसित था उसके लिए पैसे की काफी मशक्कत करनी पड़ी थी फिर उन्हें कुछ लोगों ने मदद भी किया लेकिन पैसे कम पड़ जाने के कारण अंतिम में उन्हें पैतृक जमीन बेचना पड़ा।इसलिए इनका कहना है कि अगर वह बीमा करा लेते तो उन्हें पैतृक जमीन नहीं बेचना पड़ता।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से सुमित कुमार पाठक मोबाइल वाणी के माध्यम से सामुदायिक बैठक में सदर प्रखंड के सुशांत कुमार से बातचीत किया।जिसमें सुशांत ने बताया की वो श्रीराम ग्रुप में काम करते हैं। और आज इस बैठक में पैसों की बचत की जानकारी मिली।उनका कहना है की कम से कम पैसों को भी रेकरिंग डिपॉज़िट करना चाहिए। उनका यह भी कहना है की अब वो अपने गाँव जाकर इस बात की जानकारी सभी ग्रामवासी को देंगे की जो भी खर्च करके पैसे बचती है उसे घर में न रखें बैंक में जमा करे।