Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड से प्रभात कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे कि खेती के लिए समय से बारिश नहीं हो पाया है। जिसके चलते फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। इसलिए वह सरकार से यह चाहते हैं कि सभी किसानों को सहायता मिल सके

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के सीताकुंडडीह से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बदलते मौसम के बारे में धोनी लाल यादव से साक्षात्कार किया। जिसमे धोनी लाल यादव ने बताया कि सूखा पड़ने से और बाढ़ के आने से खेती करने में ज्यादा समस्या उत्त्पन्न होने लगती है। उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से यह सुविधा चाहते हैं की खेती करने के लिए पानी की सुविधा मिल सके। साथ ही यह भी कहा कि सरकार की और से कोई भी मुआवजा नहीं मिल पता है, जिसके चलते उन्हें रोजगार करने के लिए बाहर भी जाना पड़ता है

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के सीताकुंडडीह से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बदलते मौसम के बारे में नरेश यादव से साक्षात्कार किया। जिसमे नरेश यादव ने बताया कि सूखा पड़ने से और बाढ़ के आने से खेती करने में ज्यादा समस्या उत्त्पन्न होने लगती है। उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से यह सुविधा चाहते हैं की खेती करने के लिए पानी की सुविधा मिल सके। साथ ही यह भी कहा कि सरकार की और से कोई भी मुआवजा नहीं मिल पता है, जिसके चलते उन्हें रोजगार करने के लिए बाहर भी जाना पड़ता है

हवेली खरगपुर के किसान मोहन कुमार ने बताया कि वह बाढ़ और सूखा दोनों क्षेत्र में आते हैं इस बार रबी और खरबी दोनों फसल में हनी हुआ है सरकार से उनको उम्मीद है कि कुछ ना कुछ रोजगार मिलेगा बिहार सरकार ने सूखाग्रस्त किसानों को 3500 रुपैया दिया उससे कुछ परेशानी तो दूर हुआ लेकिन समस्या बरकरार है क्योंकि कोई रोजगार नहीं है

Transcript Unavailable.

हवेली खरगपुर के ग्रामीण क्षेत्र के किसान देवानंद सिंह ने बताया कि वह बदलते मौसम के कारण परेशान है परेशानी का मुख्य कारण है सूखा और बाढ़ निकले क्षेत्र में बाढ़ परेशान किया हुआ है और ऊपरी भागों में सुखा किसी प्रकार का कोई रोजगार नहीं मिल रहा है नहीं कोई मजदूरी करने का कोई व्यवस्था है किसी तरह से अपना घर परिवार चला रहा है उन्होंने सरकार से मांग किया कि उन्हें रोजगार का मुहैया कराया जाए

Transcript Unavailable.

किसान भाई से लिया गया विचार और विपिन कुमार के द्वारा प्रसारित किया गया यह विचार को विस्तार पूर्वक सुनने के लिए मुंगेर की आवाज़ का टोल फ्री नंबर 092787 01369 पर कॉल करें जिले का हर छोटी बड़ी खबर को सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर आप अपनी समस्या यह प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करें धन्यवाद