सोमवार को सरकार के निर्देशानुसार शाम 6:00 बजते ही नया रामनगर थाना द्वारा दल बल के साथ पहुंचकर सभी दुकानें को बंद करा दिया गया वैसे तो बहुत दुकान शाम 6:00 बजते ही बंद हो चुकी थी पर बची हुई दुकानों को नया रामनगर थाना के एएसआई सत्यदेव सिंह द्वारा मेकिंग कार दुकानों को बंद कराएं और यह भी निर्देश दिए कि सरकार के निर्देश का आप लोग पालन करें शाम 6:00 बजते हैं अपनी दुकान बंद कर दे.
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए बोरिग, टंकी और पाइपलाइन नहीं बिछाए जाने के कारण दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है। लोग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के काम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस योजना में करोड़ों रुपए के खर्च करने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर मुखिया तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। करहरिया पूर्वी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा कराया गया है। पंचायत के सभी वार्डों में इसके लिए बोरिग करा कर टंकी भी लगाई गई है। लेकिन किसी भी वार्ड में पूरी जगह पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई लोगों के घरों तक नहीं हो पाती है ।इसमें लोगों का कहना है कि कई बोरिग ऐसे हैं, जिससे कुछ मिनटों के बाद पानी निकलना ही बंद हो जाता है ।
बरियारपुर प्रखंड के बड़ी दुर्गा पूजा समिति बरियारपुर बाजार के मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्रि को लेकर माँ दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप में देने में जुटे कलाकार।जिसे देख स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त।माँ की प्रतिमा को देखने को उत्सुक हैं ग्रामीण,परंतु पट खुलने के बाद।प्रतिमा का अनावरण काल अष्टमी के दिन होगा।नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की नौ दिन पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का आरंभ 13 अप्रैल को हुआ,जिसका समापन 22 अप्रैल को होगा।नवरात्रि के दौरान मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बरियारपुर में कोरोना का टीका लगातार दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में आज कुल 130 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया। लगातार टीका देने से लोगों मे उत्साह है। किसी को प्रथम डोज तो किसी को दोनों डोज टीका दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि पीएचसी में लगातार कोरोना का टीका दिया जा रहा है। टीका देने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित रूप से आधे घंटे तक लोगों की देखभाल की गई। वह उन्हें सलाह दी गई कि 14 दिन तक किसी भी प्रकार की सुई न ले।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में आज कोरोना की जांच कराने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। सभी लोगों ने बारी बारी से अपनी कोरोना की जांच करवाई। देर शाम तक कुल 147 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। जिसमें 3 लोग संक्रमित पाए गए। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि आज कुल 147 लोगों के कोविड जाँच के सैंपल लिए गए।जिसमे एंटीजन 52,आरटीपीसीआर 85 व ट्रूनेट 10 के स्वाव लिए गये।जिससे एंटीजन जाँच में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
धरहरा(संवाददाता):-बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह सबौर विश्वविधालय के पूर्व कुलपति सह तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रीय विधायक डाँ मेवालाल चौधरी के कोविड- 19 से मौत से जदयू - भाजपा मे शोक की लहर छा गई है ।भाजपा बुद्धीजीवी मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शम्भु सिन्हा एवं जदयू के पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता राय मंडल ने कहा कि बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधानसभा के स्थानीय विधायक मेवालाल चौधरी के कोविड -19 से मौत से भाजपा, जदयू परिवार ने मुगेंर जिले के एक सच्चा राजग गठबंधन के नेता को खोया है जिसकी भरपाई नही की जा सकती है ।इनकी कमी हमेशा हमलोगो के बीच खलेगी ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के बौरना पंचायत से रविंदर कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्तमान सरपंच चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ से साक्षात्कार लिए है। जिसमें चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ का कहना है कि सरपंच के लिए कोई खास मुद्दा नहीं है ।सामूहिक रूप से मुद्दा है कि फोर्स मिले क्यूंकि फोर्स की बहुत जरुरत है सरपंच अनपढ़ अशिक्षित है जिनमें समझ की कमी है। पुलिस फोर्स की बहुत आवश्यकता है क्यूंकि चौकीदार थाना में रहता है इसलिए पॉवर और पुलिस होने के बाद ही सरपंच द्वारा कुछ किया जा सकता है। सरपंच के पास दफा नहीं है जिस के आधार पर वह कार्यवाही कर सके। उनका कहना है कि सरकार का ग्राम कचहरी पर कोई खास ध्यान नहीं रहता है सचिव का अपना मनमानी है मन किया तो आये मन नहीं किया तो नहीं आये और वकील भी नहीं के बराबर आते है। कोरोना संक्रमण के तहत उनका कहना है कि रात में कर्फ्यू होने और दिन में खुले में घूमने से ये क्या मुद्दा है भीड़ तो असल में दिन में होती है और कर्फ्यू रात के 7 बजे से सुबह के 6 बजे तक होती है ये बात समझ में आती नहीं है।
खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर चांदपुर के सरपंच पति शिव नरायण पंडित से बिशेष बातचीत
सोमवारी अमस्या को लेकर के दिखा महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ खगरिया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के गोगरी जैन बांध पर लेकर चलना है यहां पर देखा जा रहा है कि सोमवारी अमावस्या को लेकर काफी महिलाओं के द्वारा वरिष्ठ के चारों ओर परिक्रमा करते हुए देखा जा रहा है इसके बारे में पंडित जी के द्वारा भी जानकारी दी गई
बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के गोगरी पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मुखिया वकील यादव से साक्षात्कार लिए है। जिसमें वकील यादव का कहना है कि वह मुखिया बनकर समाज का विकास करेंगे। वह ग्रामीणों के लिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए है जैसी इंदिरा आवास,पेंशन तथा सड़क इत्यादि। जबकि इसके पहले जो मुखिया थे उन्होंने कुछ विकास नहीं किया है। वही मुखिया का कहना है कि वह सरकार के आदेशानुसार जनता के हित के लिए काम करेंगे।सरकार की चिट्ठी रोज बदलती है इसलिए सरकार जैसे जैसे चिठ्ठी भेजेंगे उनके आदेश पर वह समाज का विकास करेंगे। वही कहते है कि वह समाज में अप्रिय घटना नहीं घटने दिए है और अगर घटना घटित भी हुई है तो सब कोई मिलकर बिना थाना पुलिस हुए अपने स्तर पर सुलझा लेते है।इसलिए उनका कहना है कि अगर वह मुखिया बनते है तो वह समाज के विकास में अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
