गोगरी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद चिकित्सा प्रभारी को लगाए डॉट खगड़िया जिला के जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा औचक निरीक्षण कर गोगरी के रेफर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी को डॉट लगाते हुए कोविड-19 के सभी रजिस्टर को अपलोड अपडेट करने की बात कही वहीं किसी भी मरीजों को हर संभव सहायता प्रदान करने की भी बात कही खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ के लिए मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद

खगरिया जिला के जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष कांटेक्ट में जॉन का लिया जायजा खगरिया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 19 में बने कांटेक्ट नंबर जोन का जायजा जय-जय लिए खगरिया जिला के जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष हरसंभव मिलकर सहायता देने की बात कही वहीं चिकित्सा प्रभारी का नंबर देते हुए उनसे भी सहायता लेने की भी बात कही साथ में मौजूद मौके पर मौजूद रहे आदित्य कुमार कार्यपालक अधिकारी सीओ रवींद्रनाथ आरसीआई अगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ प्ले मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद

एन डि आर अफ टीम के अथक प्रयास के बाद लापता युवक को ढूंढने में मेरी सबसे बड़ी कामयाबी खगड़िया जिला परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत अगवानी सुल्तानगंज गंगा घाट पर बीते दिन लापता युवक की सबको एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आखिर का अथक प्रयास करने के बाद उसे ढूंढ लिया गया है जिसका इसका अंतिम संस्कार करने के लिए विधिवत व्यवस्था किया जा रहा है खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ के लिए मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद

पूर्व जिला परिषद का आकस्मिक निधन से गांव में प्रसरा सन्नाटा खगरिया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत के राजद युवा कार्यकर्ता और पूर्व जिला परिषद राजकुमार यादव का आज लंबी बीमारी इलाज कराने के दौर भैया ना उसका मौत हो गया जिस कारण उसके परिवार में शोक की लहर है

आस्था पर कोविड 19 हुआ भारी मंदिर परिसद प्रसरा सन्नाटा खगड़िया जिला के राजिंन्द्रा चौक के मंदिर का नजारे देख सकते है

मंगलवार को मुंगेर के भगत सिंह चौक पर यातायात थाना द्वारा वाहन विशेष जांच अभियान चलाया गया .इसमें दो पहिए चार पहिया वाहन को विशेष रुप से जांच की गई जांच के क्रम में हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस, मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराते दिखे विश करने चार पहिया वाहन पर सवार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं और कहे कि इस महामारी में 2 गज दूरी मार्क्स है जरूरी.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बीहवेली खरगपुर के बेहरा पंचायत के भदौरा गांव के युवा ऋषि कपूर ने सरकार से निवेदन किया कि करोना ऐसा महामारी के कारण लोगों का मृत्यु हो रहा है इसलिए पूर्ण रूप से लोग डाउन होना युवा को रोजगार मिले नहीं तो लोग भूखे मर जाएंगे.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के हवेली खरगपुर जिला के बहेरा पंचायत से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से निवासी शेखर कुमार से साक्षात्कार लिए है। जिसमें शेखर कुमार का कहना है कि पंचायत चुनाव में युवा का भागीदारी अहम है। युवा को ही निर्णय लेना है कि किसको मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य समिति बनाना है। वह कहते है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो सबको साथ लेकर चले तथा सबका सुख और दुख आपस में बांटे। उन्होंने बताया कि सरकार जो भी निर्णय ले रहे है वह लोगों के भले के लिए है.

सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन की कंचन सदन मुंगेर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया इस शोक सभा में जदयू जिला अध्यक्ष संतोष साहनी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन के साथ कई गन्नेमान जदयू एवं बीजेपी के नेता उपस्थित थे इस शोक सभा में पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजित की गई थी

सोमवार को सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने जानकारी दिया कि सभी स्वास्थ्य कर्मी की छुट्टी सरकार के निर्देशानुसार 31 मई तक रद्द कर दी गई है वही छुट्टी पर गए हुए स्वास्थ्य कर्मी को अभिलंब योगदान करने का आदेश दिया गया है