बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के बौरना पंचायत से रविंदर कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्तमान सरपंच चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ से साक्षात्कार लिए है। जिसमें चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ का कहना है कि सरपंच के लिए कोई खास मुद्दा नहीं है ।सामूहिक रूप से मुद्दा है कि फोर्स मिले क्यूंकि फोर्स की बहुत जरुरत है सरपंच अनपढ़ अशिक्षित है जिनमें समझ की कमी है। पुलिस फोर्स की बहुत आवश्यकता है क्यूंकि चौकीदार थाना में रहता है इसलिए पॉवर और पुलिस होने के बाद ही सरपंच द्वारा कुछ किया जा सकता है। सरपंच के पास दफा नहीं है जिस के आधार पर वह कार्यवाही कर सके। उनका कहना है कि सरकार का ग्राम कचहरी पर कोई खास ध्यान नहीं रहता है सचिव का अपना मनमानी है मन किया तो आये मन नहीं किया तो नहीं आये और वकील भी नहीं के बराबर आते है। कोरोना संक्रमण के तहत उनका कहना है कि रात में कर्फ्यू होने और दिन में खुले में घूमने से ये क्या मुद्दा है भीड़ तो असल में दिन में होती है और कर्फ्यू रात के 7 बजे से सुबह के 6 बजे तक होती है ये बात समझ में आती नहीं है।