बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के गोगरी पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मुखिया प्रतिनिधि शांति देवी से साक्षात्कार लिए है। जिसमें शांति देवी का कहना है कि वह अपने कार्यकाल में अपने पंचायत में ग्रामीणों को इंदिरा आवास,शौचालय,सड़क तथा नल जल योजना के अंतर्गत लाभ दिलाई है। वही कहती है कि अगर वह आनेवाले चुनाव में फिर से मुखिया बनती है तो विकास के क्षेत्र में जो काम अभी नहीं किया गया है उन कामों को पूरा करेंगी।

अब अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल से होगी गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं, नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में एएनएम को दी गई अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल के बेहतर इस्तेमाल की ट्रेनिंग - केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर और आईसीटी समन्वयक ने एएनएम को दी ट्रेनिंग मुंगेर 08 अप्रैल | जिले में अब अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं, नवजात शिशुओं और बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी । सरकार के सुरक्षित संस्थागत प्रसव और सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं के साथ ही नवजात शिशु और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग के लिए अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसको ले धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम करने वाली एएनएम को अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल के तकनीकी पहलुओं और उसके बेहतर इस्तेमाल के लिए केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर और आईसीटी समन्वयक ने प्रशिक्षण दिया । इस अवसर पर धरहरा सीएचसी के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर राजेश कुमार ने भी उपस्थित एएनएम को अनमोल एप के बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। एएनएम बेहतर तरीके से इस एप का इस्तेमाल करें ताकि मातृ - शिशु स्वास्थ्यय के सटीक आंकड़े मिले - प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धरहरा सीएचसी के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर राजेश कुमार ने बताया, मातृ और शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएचसी धरहरा में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करने वाली एएनएम को अनमोल एप और आरसीएच वेब पोर्टल के तकनीकी पहलुओं और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए केयर इंडिया के आईसीटी कोर्डिनेटर मंजीत कुमार के द्वारा ट्रेनिंग दी गई। मौके पर उपस्थित सभी एएनएम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, सभी एएनएम बेहतर तरीके से इस एप का इस्तेमाल करें ताकि मातृ - शिशु स्वास्थ्य के सटीक आंकड़े प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण केयर इंडिया के आईसीटी कोऑर्डिनेटर मंजीत कुमार ने बताया, अनमोल एप पर गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, एएनसी जांच का विवरण, प्रसव के परिणाम, सीएचसी प्रसवोत्तर देखरेख, शिशु की देखभाल, मातृ मृत्यु सूची, शिशु जन्म का सीधा पंजीकरण के साथ ही शिशु स्वास्थ्य की भी ट्रैकिंग हो सकेगी। केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर सुनील कुमार ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके शिशुओं की पूरी देखभाल संभव हो सके और नियमित टीकाकरण में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए ही अनमोल बनाया गया है। इसमें पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन रहता है जिससे कार्यों में सही गति आएगी।

गोगरी आवास सहायक के साथ खगरिया के डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने की आवश्यक बैठक खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के कृषि भवन में खगड़िया जिला के जीडीसी आवाज सहायक के साथ है एक महत्वपूर्ण बैठक का किया गया आयोजन जिसमें कई निर्देश दिए

बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के रामपुर पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीण बनारसी दास से साक्षात्कार लिए है। जिसमें बनारसी दास का कहना है कि वह अपनी समस्या लेकर पंचायत के पास गए थे लेकिन मुखिया से भेंट नहीं हो पाया था फिर वह दूसरे पंचायत में अपनी समस्या को लेकर गए थे। उनकी समस्या थी कि उनके बेटे ने बीस हजार रुपया किसी व्यक्ति को दिए थे लेकिन जब उसका शुद्ध के साथ तीस हजार रुपया देना था तो उसे देने से इंकार कर रहे थे और झगड़ा कर रहे थे।

बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के बासुदेपुर पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से सरपंच प्रतिनिधि प्रभाकर सुधांशु से साक्षात्कार लिए है। जिसमें प्रभाकर सुधांशु का कहना है कि जनता सर्वोपरि होती है और इन्हे विगत 5 वर्ष से जनता के द्वारा जो सत्ता मिली है,उसमें उन्होंने कोशिश किया है कि वह अच्छे से काम करे। उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में अगर रिकॉर्ड को देखा जाए तो इनके पंचायत में उस दौरान अपराध की संख्या बहुत कम हुई है। विगत 5 वर्ष में ज्यादा से ज्यादा केस की संख्या बारह या तेरह हुई है,जो गुटबंदी के कारण हुई है। वही कहते है कि अभी भी समाज को एक नंबर में लाने की जो कमी रह गई है उसमे इन्हें ग्रामीण जनता का सहयोग चाहिए ताकि वह विकास कर सके। इसलिए वह जनता से पूर्ण विश्वास के साथ उम्मीद रखते है कि इस बार जो चुनाव होगी उसमें इन्हे अवश्य सहयोग मिलेगी।

बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के बासुदेपुर पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीणों से साक्षात्कार लिए है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें वैसा मुखिया चाहिए जो शिक्षित हो,जो अच्छे से पंचायत का काम कर सके तथा जनता के दुख-सुख में साथ दें।

बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीणों से साक्षात्कार लिए है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि उनके गाँव का मुखिया शिक्षित,कर्मठ,सुशील तथा गाँव में अच्छा काम करने वाला होना चाहिए। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अगर गाँव में किसी प्रकार को कोई झगड़ा हो तो वह उसे खुद ही आसानी से अपने स्तर पर सुलझा दें।

बगीचे के पेड़ से लटका मिला युवक का शव इलाके में कोहराम खगरिया जिला के प्रवक्ता प्रखंड के अंतर्गत कोयला पंचायत के पीपरपति गांव में एक बगीचे में एक युवक का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रामीण व्यक्ति बगीचे में टहलने के लिए निकला तो उसी समय उसका नजर उस लटके हुए सब पर मिला जिसकी सूचना यहां के ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी दी गई है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर घटना के जांच में जुट चुकी हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि मृतक युवक का पहचान पेपर पहुंची निवासी नरेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में बताया जा रहा है खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ प्ले मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद

बिहार राज्य के जिला खगड़िया के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के मदारपुर पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मुखिया प्रत्याशी श्री मति आम्रलता देवी का साक्षात्कार लिए ,जिसमे उन्होंने बताया कि वे भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत का निर्माण करना चाहती है इसके लिए वे भ्रष्ट मुखिया और सरपंच से ग्राम को बचाना चाहती है। इनका सपना है की ये अपने ग्राम को गोकुल ग्राम बनाये ,अपने पंचायत को इतना सुन्दर बनाना चाहती है जिससे बिहार में उनके पंचायत का आदर्श ग्राम पंचायत के नाम से जाना जा सके । इसके लिए इस बार के चुनाव में इनका मुख्य मुद्दा यह रहेगा कि कोई भी लाभार्थी जो योजना के लाभ के पात्र है उन्हें निष्पक्ष रूप से योजना का लाभ मिले। पर उसमे से सरपंच और मुखिया को जो अंश लाभ स्वरुप मिलता है वह ना दिया जाय। ,लाभार्थी का लाभ डायरेक्ट लाभार्थी को मिले ,बीच में कोई भी दलाल या बिचौलिया नहीं रहना चाहिए। ये अपने ग्राम पंचायत के लिए एक सच्चे समाजसेवी के रूप में उभरना चाहती है। साथ ही ये बच्चो को यहाँ तक की पंचायत के हर एक व्यक्ति को साक्षर बनाना चाहती है।

बिहार राज्य के जिला खगड़िया के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के मदारपुर पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर पांच के सदस्य जय कुमार पासवान का साक्षात्कार लिए जिसमे उन्होंने बताया कि इस बार का प्रतिनिधि कर्मठ हो लगनशील हो ,सरकारी योजना जैसे सड़क बिजली, नल जल का लाभ दिलाये एवं जनता की सुविधाओ का ख्याल रखते हुए उनकी जरूरतों को पूरा करे।इन्होने यह भी बताया कि वर्तमान में जो वार्ड परिषद् है वे बढ़िया कार्य कर रहे है इस बार के चुनाव में इनका समर्थन पूर्व वार्ड परिषद् को ही रहेगा।