शराब पीकर हंगामा करे शिक्षा सेवक को छात्रों ने भिजवाया जेल
प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षकों के बीच वितरण किया गया नियुक्ति पत्र
10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ह० खड़गपुर थाने में लगा जनता दरबार 10 मामले का निष्पादन
हवेली खरगपुर के कई परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र में जाने से पहले विद्यार्थी को मिला प्रश्न एवं उत्तर सीट बिहार सरकार का भारी लापरवाही देखने को मिल रहा है अब यह सही है कि गलत है इस पर जांच करने का विषय है लेकिन समय से पहले प्रश्नपत्र लीक हो जाने से प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रहा है इसे जांच करके कानून करवाई किया जाए
हवेली खड़गपुर के बहिरा पंचायत के सरकार भवन में आज 2:00 बजे से किसान निधि योजना के तहत जिन किसानों को ₹2000 या प्रत्येक 4 महीना में साल में 6000 पहिया मिला है उन्हें सूचित किया जा रहा है कि वह अपने आधार कार्ड मोबाइल नंबर लेकर आएं और के kyc करा लें जिससे कि उनका खाता पर आने वाले राशि किसान निधि योजना के तहत बंद नहीं होगा यह जानकारी सीपीएस सुमित कुमार ने दिया
हवेली खरगपुर के मानपुर ग्राम में बीते मध्य रात्रि गुदो दास के बंगला में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख लोगों ने बताया कि आग जब भयानक रूप ले लिया तो जलने का गंध और रोशनी फैलने लगा उसके बाद लोगों का नहीं टूटा तो शोर शराबा होने लगा तब तक बांग्ला जलकर राख हो चुका था गाय चिल्ला रही थी बकरियां चिल्ला रही थी दो गाय तीन बकरी कपड़े निम्न प्रकार के सामान जलकर राख हो गया गुदो दास ने सरकार से आगरा किया है कि कुछ सरकारी मदद किया जाए जिनसे की उनके परिवार का भरण पोषण हो सके वह एक निम्न परिवार से आते हैं
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हवेली खरगपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि कम से कम उम्र की लड़कियों का शादी किया जा रहा है जबकि सरकार ने उम्र 18 से बढ़ाकर 21 कर दिया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोई प्रभाव नहीं है। वही ग्रामीणों के माता-पिता ने बताया कि माता पिता को हमेशा डर बना हुआ रहता है कि कहीं उसका बेटी किसी के बहकावे में आकर भाग ना जाए या शादी कर लेते हैं जबकि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। इसलिए माता -पिता चाहते है कि जितना जल्दी हो सके वह अपने बेटी की शादी करा कर अपना बोझ कम कर लें तथा किसी प्रकार का कोई ताना सुनने को न मिले।
शव मिलने की सूचना निकली अफवाह
चार लकड़हारे को हिरासत में लेने के बाद लोगों ने वन विभाग कार्यालय का किया घेराव