श्याम संगीत महाविद्यालय में स्वरांजलि का आयोजन

उप मुखिया वार्ड सदस्यों ने मुखिया के विरुद्ध खोला मोर्चा

हत्या मामले में दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

हथियार लहराते ऑटो से जा रहे दो बदमाश गिरफ्तार

सदर प्रखंड के कई गांव में अग्निशमन विभाग द्वारा गुरुवार को आग लगने के बाद कैसे बचाव करें पर जागरूकता अभियान चलाया गया। गांव के लोगों को आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय को लेकर बफ्टा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किए। इस नाटक के माध्यम से गांव के लोग आग से बचाव पा सकते हैं। अग्निशमन प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग आज बताए गए जानकारी को अच्छी तरह से समझ लें । यदि आग लगने की घटना घटित हो जाये तो तुरंत 101 पर डायल कर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दें। मौके पर अग्निक राकेश कुमार, मुकेश शर्मा ,दयाराम यादव ,शैलेश पंडित ,बफ्टा कलाकार परमानंद परोपकारी, विनोद साह ,लवली ,ऋतुराज सुनील कुमार आदि उपस्थित थे। बताते चलें कि आज बस स्टैंड तौफिर ,हाजी सुभान एवं नौवागढ़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया।

दिलीप महल के सामने भाजपा जिला मंत्री संतोष कुमार पोद्दार के आवास पर गुरुवार को भाजपा विधायक प्रणब कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर खगरिया पुल का उद्घाटन करेंगे ।इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 11 फरवरी का दिन मुंगेर के लिए ऐतिहासिक दिन होगा ।2002 ईस्वी में इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने किया था। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर मुंगेर वासियों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने घरों में 11_11 दीपक जलाएं।

संग्रहालय सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में बैठक की। कृषि विभाग के विभिन्न कार्यो और अवयवों का समीक्षा की गयी। किसान की उत्पादकता और आर्थिक उन्नति के लिए कृषक कल्याण परक योजना की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में जानकारी मुहैया कराये। बीजारोपण से लेकर बाजार में विपणन तक इन्हें मिलने वाली सुविधाओं का प्रोपर माॅनिटेरिंग कर उन्हें उपलब्ध कराये। कृषि सहायक निदेशक रसायन तथा कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार सप्ताहिक रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगे। बीज वितरण, खाद वितरण, जैविक खेती का लाभ, कृषि यांत्रिकरण का लाभ, ड्रीप सिंचाई आदि से मिलने वाले लाभ के संबंध में किसानों को जागरूक करेगे। जिले में कुल 1.46 लाख निबंधित किसान है। जिनमें से 88 हजार किसान द्वारा ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में निबंधन कराया गया है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि किसान सलाहकार, समन्वयक डोर टू डोर जाकर इसके लाभ को बताएगे। पंचायतवार किसान चैपाल लगाकर इसके फायदे को बतायेगे। किसान क्रेडिट लोन में भी धीमी प्रगति पर निदेश दिया गया कि प्रखंडवार बैंको से समन्वय स्थापित कर शिविर का आयोजन करे। शिविर लगाने से पूर्व माईकिंग कर तारीख तथा स्थल की सूचना किसान भाईयों/बहनों को दे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी जिले में काफी संभावना है। जलबेरा, मशरूम, स्ट्रोबेरी, उत्पादन एवं प्रसंसकरण के लिए लोगों को प्रशिक्षण देकर जागरूक करे। जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले में खाद की उपलब्धता पर बताया कि आगामी 02 दिनों में 1200 एमटी यूरिया एनएफएल तथा इफको द्वारा प्राप्त हो रहा है। जिसे प्रखंडवार आवश्यकतानुसार डीलरों को आवंटित कर दिया जायेगा। इससे यूरिया की समस्या से निजात मिलेगी।

छोटे मोटे रैय्यत भू- विवाद के निराकरण हुआ आसान बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009, द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता को छोटे मोटे रैयती जमीन से जुड़े झगड़े सुलझाने के लिए सक्षम प्राधिकार बनाया गया है। चुॅकि आये दिन स्वामित्व अभिलेख संबंधी मामले, जमाबंदी मामले, रैयतो की जबरन बैदखली, सीमा विवाद समस्याएॅ आते रहते है। अब इन समस्याओं का निराकरण हेतु कोई व्यक्ति सीधे संबंधित डीसीएलआर के कोर्ट में आवेदन कर सकते है। उन्हें सक्षम प्राधिकार को किसी आवेदन या शिकायत पर किसी मुद्दे की सुनवाई तथा न्याय निर्णय करने का अधिकार होगा। समक्ष प्राधिकार यह प्रतीत होता है कि उसके सक्षम दायर वाद में टाइटल न्याय करने का पेचीदा प्रश्न निहित है तो वह कार्रवाई बंद कर देगा। पक्षकार तब व्यवहार न्यायालय जाने के लिए स्वतंत्र होगा। सक्षम प्राधिकार द्वारा विवादो के त्वरित निराकरण के लिए अधिकतम 03 माह के अंदर न्याय निर्णय कर देगा। छोटे मोटे रैयतों का अब निराकरण आसान हो चला है। 03 माह के अंदर सुनवाई की जाती है। अब तक डीसीएलआर सदर द्वारा इस प्रकार के 05 आवेदन पर सुनवाई की जा रही है। इसलिए भूमि विवाद से जनित किसी समस्या को निपटाने के लिए अंचल स्तर पर शनिवारी जनता दरबार या छोटे मोटे रैयती विवाद समाधान के लिए कोई व्यक्ति संबंधित डीसीएलआर के कोर्ट आवेदन देकर त्वरित समाधान का लाभ उठाए।

आजादी के 75 की वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार किए जाने का सप्ताहिक कार्यक्रम का समापन पुरानीगंज विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। यह सप्ताहिक कार्यक्रम 1 से 7 फरवरी तक चली ।जिसमें जिले के आरएसएस ,भारतीय किसान संघ ,सेवा भारती ,संस्कार भारती, स्वदेशी जागरण मंच ,आरोग्य भारती, अधिवक्ता परिषद, सक्षम ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,राष्ट्र सेविका समिति ,वनवासी कल्याण आश्रम ,विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ ,भारतीय जनता पार्टी के कुल 58307 कार्यकर्ताओं के सहयोग से सप्ताहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कुल 477707 लोगों ने भाग लिया ।उक्त जानकारी हमें भाजपा जिला मीडिया प्रभारी फनी भूषण सिंह ने दिया।

गंगटा पुलिस ने 5 लीटर अवैध देसी शराब को किया बरामद