श्यामपुर पुलिस ने 32 किलो महुआ जावा को किया जप्त
हवेली खरगपुर के शाम पुर थाना अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चों से शराब की तस्करी कराया जा रहा है लड़कों से पूछा गया कि ऐसा काम इतना कम उम्र में क्यों करते हो तो उन्होंने कहा कि उसके साथ मजबूरी है दिन भर में दो बार शराब पॉलिथीन में करके थैला में लेकर पैदल ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं उसके बदले 400 से 500 मिल जाता है बच्चों के पीछे शराब माफियाओं का होता है इस पर कानून को शिकंजा कसना होगा अन्यथा बच्चे का भविष्य खराब हो जाएगा
टेटिया बम्बर पुलिस ने छापेमारी कर 600 किलो महुआ को किया बरामद
अब खड़गपुर में महिलाएं कर रही शराब की तस्करी
गश्ती वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी
आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट कर घर में लगाया आग
हवेली खड़कपुर के बनारसी वासा के निकट राकेश लाल रिकॉर्डिंग स्टूडियो की ओर से होली के शुभ अवसर पर वीडियो रिकॉर्डिंग प्रोग्राम कराया गया जिसमें बिहार के कई जिला से गायक एवं नर्तकी ने भाग ली वीडियो शूटिंग देखने के लिए ग्रामीणों का लगा भीड़ डायरेक्टर राकेश लाल यादव ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अपना स्टूडियो चला रहे हैं और नए नए कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लेखक श्याम मंडल गायक अमित कुमार अकेला धनराज धनिया कैमरामैन सोनू कुमार नर्तकी पूजा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे
हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के भदौरा ग्राम के सरकार भवन के निकट आज दिन में 12:00 बजे कुछ पागल कुत्तों के द्वारा हनुमान जी पर अचानक हमला हुआ जिसमें कि उनकी दर्दनाक मौत हो गया आज मंगलवार है इसलिए ग्रामीण युवा के द्वारा निर्णय लिया गया कि हनुमान जी के आकस्मिक मौत हुआ है उन्हें सभी युवा एवं ग्रामीण मिलकर चंदा करके हनुमान जी को गंगा जी में अंतिम संस्कार किया जाएगा सभी लोगों से अनुरोध है कि चंदा देकर पुण्य का भागी बने
हवेली खरगपुर के उत्तरी क्षेत्र में कुछ दिन पहले अधिक बारिश होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र का पानी चौर की खेती में प्रवेश कर गया जिसके कारण से कई एकड़ फसल डूब गया कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे फसल सूख गया और मर गया किसान ऑनलाइन फसल बीमा कराया है लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिला सरकार से अनुरोध है कि किसानों को उन्हें फसल विमा दिया जाए
मुंगेर विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आज फिर से खुलेगा पोर्टल