मनरेगा के तहत प्रतिदिन रोजगार नहीं मिलने को लेकर रोजी रोटी चलाना बहुत बड़ी समस्या है मोबाइल बानी रिपोर्टर पहुंचा मजदूरों के बीच
मोतीपुर से राजेश कुमार की रिपोर्ट और आप सुन रहे हैं समाज की आवाज मोतीपुर के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र सहनी जी से हुई बातचीत रोजी-रोटी अभियान को सफल बनाने के लिए मोबाइल बाणी रिपोर्टर पहुंचा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत
मोतीपुर प्रखंड के पकरी पंचायत अंतर्गत सोनबरसा गांव के राशन कार्ड लाभुक डीलर पर लगा रहे हैं आरोप आइए सुनते हैं जनता की आवाज चलते हैं जनता के पास
मोतीपुर से राजेश कुमार की रिपोर्ट और आप सुन रहे हैं जनता की आवाज
पुर्व मध्य रेलवे के मोतीपुर स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास मालगाड़ी एक डब्बा पटरी से उतर ग ई ।इससे करीब एक घंटे तक अन्य गाङिया का परिचालन इस रेल खंड पर बाधित रहा ।बाद मे रेल कर्मियों के प्रयास से आवागमन चालु हो सका ।जानकारी के अनुसार अप गिट्टी लदी एक मालगाङी महवल जा रही थी ।इस बीच 120 नम्बर गुमटी के पास तीन नम्बर लाईन पर मालगाङी के बीच का एक डब्बा पटरी से उतर ग ई ।इसके बाद चालक ने माल गाङी को रोक दी ।इस कारण करीब एक घंटे तक अन्य गाङिया का परिचालन बाधित रहा ।बाद मे रेलकर्मीयो ने पटरी से उतरे एक डब्बे को काटकर हटाया ।तब जाकर मालगाङी अपने गंतव्य स्थान पर पहुच सकी ।
*सिर्फ रेड जोन जिलों से आने* *वाले प्रवासी ही रहेंगे* *क्वैरेन्टाइन सेंटर में, शेष होंगे होम* *क़्वेरेन्टाइन* मोतीपुर ( मुज़फ्फरपुर ): बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को आवासित करने हेतु बनाए गए प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय क्वॉरें’टाइन केंद्रों के बारे में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अब सिर्फ रेड जोन वाले शहरों से आने वाले व्यक्तियों को ही प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा एवं पूर्व के भांति प्रशासन के ही स्तर से सारी सुविधाएं उन केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएंगी। शेष अन्य शहरों से आनेवाले प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा। बैठक में बताया गया कि गुजरात के दो शहर सूरत एवं अहमदाबाद, महाराष्ट्र के दो शहर मुंबई और पुणे। इसके अतिरिक्त दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव तथा कोलकाता एवं बेंगलुरु इन 10 शहरों से आने वाले प्रवा’सी श्रमि’कों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में या वैसे पंचायत स्तरीय क्वॉरें’टाइन केंद्रों में रखा जाएगा जिसमें सारी सुवि’धाएं उपलब्ध हो। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे प्रवा’सी श्र’मिकों को जो कि उपरोक्त शहरों से आ रहे हैं उन्हें प्रखंड स्तरीय क्वॉरें’टाइन केंद्रों पर सोशल डिस्टें’सिंग के साथ रखें। अधिक से अधिक 10 लोगों पर एक शौचालय का होना अनि’वार्य है। इसके साथ ही बताया गया कि पूर्व से प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहने वाले प्रवासी जो रेड जोन वाले के साथ नहीं रह रहे हैं उनका प्रॉपर मेडिकल स्क्री’निंग कराते हुए उन्हें होम क्वॉरें’टाइन के लिए उनके घर भेज दिया जाए। साथ ही वर्तमान में जो उपरोक्त वर्णित 10 शहरों में से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को प्रखंड क्वॉरें’टाइन में ही रखें औरअन्य दूसरे शहरों से जो प्रवासी आ रहे हैं उनका निबं’धन प्रखंड स्थित निबं’धन केंद्रों पर कराते हुए एवं मेडिकल स्क्री’निंग कराते हुए उन्हें होम क्वॉरें’टाइन के लिए भेज दिया जाए। *बरूराज विधानसभा युवा नेता एवं समाजसेवी राजेश कुमार साह*
मोबाइल बाणी सुनने वाले सभी श्रोताओं को राजेश कुमार का प्यार भरा नमस्कार हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद (हिसापा) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में मोतीपुर प्रखंड के समीप स्टॉल लगाकर अन्य प्रदेशों से आए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया। खाद्य सामग्री में बिस्कुट, खीरा, तरबूज, शुद्ध पेयजल, चुरा-गुड सहित अन्य सामान शामिल है। वही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ चौथी यादव ने कहा कि कोरोना महामारी जैसे संकट की घड़ी में निःशहाय प्रवासी मजदूरों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है। मौके पर गुड्डू कुमार यादव, चंदन कुमार, गोलू कुमार, नवीन कुमार पप्पू, अंकित कुमार, विकास कुमार, मो मोजाम्बिल, सनी, मनोज, रोहित , कन्हैया, मो रफीक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मोबाइल वाणी सुनने वाले सभी श्रोताओं को राजेश कुमार का प्यार भरा नमस्कार आप सुन रहे हैं समाज की आवाज मोतीपुर प्रखंड के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड (जदयू ) प्रेम कुमार मालाकार जी ने आज अपने से ही अपने हरनाही पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव किए । और वहीं सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहे और सभी से यह भी अनुरोध किए की सभी लोग अपने अपने घर पर रहे और मास्क पहने रहे और दिन में लगभग 4/5 बार हाथ को धोते रहे । वही पर मौजूद वार्ड सदस्य कृष्णदेव भगत , अमर कुमार , पिंटू राज , आनंद कुमार , संजीव कुमार , नितेश कुमार , अजीत कुमार और अन्य लोग मौजूद थे
मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर बलमी जीवछ महाविद्यालय के कोवेंरनटाइन सेंटर के बीमार युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से इलाके के लोगो ने राहत को सांस ली है। नेगेटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि पी एच सी प्रभारी ने की है। ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुने
मोबाइल वाणी खबर सुनने वाले सभी श्रोताओं को मोतीपुर से राजेश कुमार का प्यार भरा नमस्कार मोतीपुर प्रखंड अंतर्गत हरनाही पंचायत में कुछ प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से पहुंचा सूचना के मुताबिक सभी मजदूरों ने पीएचसी में कराया जांच जांच रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत या ब्लॉक के क्वारंटाइन सेंटर में रहने की बात कही गई है सभी मजदूर अपने हरनाही पंचायत के मध्य विद्यालय पर पिछले 24 घंटे से क्वारंटाइन पर है प्रवासी मजदूरों का कहना है कि खाना खाने के लिए बार-बार घर जाना या खाना घर से मंगवा कर खाने से क्या क्रोंटाइन का पालन होगा। ऐसे में सरकारी सुविधा की व्यवस्था होनी चाहिए वही आपको बता दें कि सरकारी सुविधा किसी भी प्रकार की अभी तक नहीं मिली है व्क्वांरंटाइन सेंटर पर बिजली तो है लेकिन पंखा नहीं होने के कारण भूखे प्यासे भीषण गर्मी में तपने को मजबूर हैं वहीं मौके से मोबाइल बनी रिपोर्टर राजेश कुमार नेअंचलाधिकारी कुमार भास्कर के मोबाइल नंबर पर की बातचीत शाम तक समुचित व्यवस्था करा देने की बात कही गई गांव देहात की ताजा तरीन खबर 24 घंटा आपके मोबाइल पर सुनने के लिए डाउनलोड करें मोबाइल बनी एप
