अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन का पुल विकास कार्य किया जाएगा

दरौदा जंक्शन पर आफ प्रभावी के नेतृत्व में अभियान चलाकर लोगों को ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने एवं चयन पोलिंग नहीं करने के लेकर जागरूक किया गया इस संबंध में आफ प्रभावी शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि कांस्टेबल सत्येंद्र यादव के साथ रेलवे स्टेशन एवं रेलवे ट्रैक के आसपास के गांव के समीप आकलन चेन पुलिंग नहीं करने ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने चलती ट्रेन में सवारी नहीं होने और उसे उतरते बिना देखे रेलवे ट्रैक पर नहीं करने बंद रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं परकरने तथा बिना टिकट के अंदर नहीं करने तथा रेलवे स्टेशन है रेलवे ट्रैक को गंदा नहीं करने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया

सिवान जिला के दरौद पूर्वोत्तर रेलवे दरौदा जंक्शन एवं पश्चिमी रेलवे फाटक 78 के बीच एक अंधेर महिला की मौत सोमवार को रात ट्रेन से कटकर हो गई थी इसका दूसरे दिन में महिला की पहचान नहीं हो सका घटना सोमवार की बात की है सुबह में महिला का शव, आरपीएफ पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया था हालांकि महिला के भी पहचान नहीं हो सका वही इस संबंध में सूत्रों का कहना था स्थानीय पुलिस शाव की पहचान करने में जुट गया है

सीवान। जलनिकासी को लेकर पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले वीरेंद्र ठाकुर कहते हैं 2008 में CWJC NO. 16278/2008 उसके बाद जलजमाव से निजात नहीं होने पर MJC NO. 5043/2010 पटना हाई कोर्ट में दायर किया था मगर तीनों पंचायत सिरसाँव, कोड़ाडी और हडसर से जलनिकासी पर ठोस पहल नहीं हो रहा। जलनिकासी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है। NH पर पुल मात्र से जलनिकासी नहीं संभव है यह सिर्फ एक कामचलाऊ उपाय भर है। यह जरूरी भी है मगर दारौंदा रेल फाटक के पास पानी पास नहीं हो रहा है। पानी उलटा बहकर दारौंदा, हड़सर गाँव को डूबा रहा है। पहले पानी झोर (बहोत नाला परियोजना) में जाता था अब दक्षिण की तरफ जा रहा है। दारौंदा, हड़सर और कोडारी गाँव को ज्यादा नुकसान पहुँचा रहा है। पिपरा मठिया में जो पईन है वह जाम है उसे साफ करना होगा तभी NH पर बन रहा पुल सफल होगा। यह अकेले प्रयास से संभव नहीं है इसके लिए हर किसी को पहल करना होगा। राजनीतिक नफा नुकसान को नज़र अंदाज करना होगा। जिला प्रशासन को हाई कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए। इन तीनों पंचायत के किसानों को मुआबज़ा देना चाहिए। इसके लिए पहल की जरूरत है। और यह सबके प्रयास से संभव है

विकलांग बोगी में यात्रा करने वाले 6 लोगों को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल सोनपुर--सोनपुर -हाजीपुर रेल खंड के मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी ली गई जहां तलासी के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई जहां छापामारी के दौरान विकलांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 6 लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट सोनपुर के पास प्रस्तुत करते हुए 6 लोगों को जेल भेज दिया गया है । इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार युवक जो अनाधिकृत रूप से विकलांग बोगी में यात्रा कर रहा था। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को सोनपुर रेलवे मजिस्ट्रेट के पास प्रस्तुत करते हुए विभागीय कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है । जेल भेजे गए रोहतास के चंदन कुमार ,एकमा के दीपक कुमार ,डूंमरी के राजीव रंजन, सिवान नौतनवा के मुकेश कुमार जुबेर आलम ,सुधांशु शामिल है ।

ट्रैन से जीआरपी ने लावारिस हालत में अग्रेंजी शराब को किया बरामद सोनपुर -- सोनपुर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पवन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची वैसे ही बोगी की तलाशी ली गई जहां तलाशी के दौरान अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टीयू ने शुक्रवार को बताया कि पवन एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी की तलाशी के दौरान 63 पीस अंग्रेजी शराब 180ml के ऑफिसर चॉइस लावारिस हालत में बरामद किया गया है ।

सोनपुर रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर एक ही खुलने से यात्रियों की उभर रही भीड़, महिलाएं को बढ़ी परेशानी सोनपुर--सोनपुर रेलवे स्टेशन पर आय दिनों रिजर्वेशन के लिए काफ़ी भीड़ लग रही है। ये भीड़ सिर्फ इसलिए नही है की लोग यात्रा हेतु रिजर्वेशन करवा रहें है बल्कि भीड़ इसलिए लग रही है,की सिर्फ़ एक रिजर्वेशन काउंटर से काम हो रहा है और लाइन में दर्जनों यात्री होते है। इस वजह से यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, घंटो लाइन में लगकर उन्हें टिकट कटवाना पड़ रहा है। 5 काउंटर होने के बावजूद सिर्फ एक काउंटर ही खुला रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को हो रही हैं । महिलाओं के सुरक्षा व्यवस्था नही होने से कभी भी अनहोनी घटना घट सकती हैं ।

Transcript Unavailable.

भारत बंद के वजह से छपरा जंक्शन पर छाया सन्नाटा

हाजीपुर में नगर परिषद की लापरवाही से लगता है जाम