सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

भारत में शादी के मौकों पर लेन-देन यानी दहेज की प्रथा आदिकाल से चली आ रही है. पहले यह वधू पक्ष की सहमति से उपहार के तौर पर दिया जाता था। लेकिन हाल के वर्षों में यह एक सौदा और शादी की अनिवार्य शर्त बन गया है। विश्व बैंक की अर्थशास्त्री एस अनुकृति, निशीथ प्रकाश और सुंगोह क्वोन की टीम ने 1960 से लेकर 2008 के दौरान ग्रामीण इलाके में हुई 40 हजार शादियों के अध्ययन में पाया कि 95 फीसदी शादियों में दहेज दिया गया. बावजूद इसके कि वर्ष 1961 से ही भारत में दहेज को गैर-कानूनी घोषित किया जा चुका है. यह शोध भारत के 17 राज्यों पर आधारित है. इसमें ग्रामीण भारत पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है जहां भारत की बहुसंख्यक आबादी रहती है.दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आप क्या सोचते है ? और इसकी मुख्य वजह क्या है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *----- और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

दोस्तों, यह साल 2024 है। देश और विश्व आगे बढ़ रहा है। चुनावी साल है। नेता बदले जा रहे है , विधायक बदले जा रहे है यहाँ तक की सरकारी अधिकारी एसपी और डीएम भी बदले जा रहे है। बहुत कुछ बदल गया है सबकी जिंदगियों में, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। देश की सरकार तो एक तरफ महिला सशक्तिकरण का दावा करती आ रही है, लेकिन हमारे घर में और हमारे आसपास में रहने वाली महिलाएँ आखिर कितनी सुरक्षित हैं? आप हमें बताइए कि *---- समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *---- महिलाओं को सही आज़ादी किस मायनों में मिलेगी ? *---- और घरेलू हिंसा को रोकने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?

घरेलू हिंसा सभ्य समाज का एक कड़वा सच है।आज भले ही महिला आयोग की वेबसाइट पर आंकड़े कुछ भी हो जबकि वास्तविकता में महिलाओं पर होने वाली घरेलु हिंसा की संख्या कई गुना अधिक है। अगर कुछ महिलाएँ आवाज़़ उठाती भी हैं तो कई बार पुलिस ऐसे मामलों को पंजीकृत करने में टालमटोल करती है क्योंकि पुलिस को भी लगता है कि पति द्वारा कभी गुस्से में पत्नी की पिटाई कर देना या पिता और भाई द्वारा घर की महिलाओं को नियंत्रित करना एक सामान्य सी बात है। और घर टूटने की वजह से और समाज के डर से बहुत सारी महिलाएं घरेलु हिंसा की शिकायत दर्ज नहीं करतीं। उन्हें ऐसा करने के लिए जो सपोर्ट सिस्टम चाहिए वह हमारी सरकार और हमारी न्याय व्यवस्था अभी तक बना नहीं पाई है।बाकि वो बात अलग है कि हम महिलाओं को पूजते ही आए है और उन्हें महान बनाने का पाठ दूसरों को सुनाते आ रहे है। आप हमें बताएं कि *-----महिलाओं के साथ वाली घरेलू हिंसा का मूल कारण क्या है ? *-----घरेलू हिंसा को रोकने के लिए हमें अपने स्तर पर क्या करना चाहिए? *-----और आपने अपने आसपास घरेलू हिंसा होती देखी तो क्या किया?

आप सभी ने बूथ कैप्चरिंग के बारे में तो सुना ही होगा, हो सकता है किसी ने देखा भी हो। मोटा-मोटी कहा जाए तो हर कोई जानता है कि बूथ कैप्चरिंग क्या होती है और कैसे होती है। इसको और बेहतर तरीके से समझना हो तो इस तरह से भी देखा जा सकता है कि भारत में होने वाले सभी प्रकार के चुनावों में पंचायत से लेकर संसद तक के चुनाव में सुरक्षा बल एक अनिवार्य जरूरत हैं। सुरक्षा बलों के बिना निष्पक्ष चुनावों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पिछले 75 सालों में इस एक मसले पर कुछ भी नहीं बदला है। यह हाल तब है जब पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा बलों को देख कर डरने की प्रवत्ति आम है। ऐसे में कहना कि चुनाव निष्पक्ष होते हैं एक क्रुर मजाक से ज्यादा कुछ नहीं।

पुरा मामला औराई थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी सूरज कुमार लगभग 18 वर्षीय का है जहां की सूरज कुमार कुछ निजी काम की वजह से माधोपुर जा रहे थे तीन युवक के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर कुहासे के कारण दो पहिया वाहन का बैलेंस खराब हो गया जिस कारण ट्रक की चपेट में आने से सूरज कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गया अर्जुन राम समेत दो युवक की स्थिति नाजुक होने की वजह से इलाज के लिए भेजा गया जहां की बताया जा रहा है दोनों की स्थिति काफी नाजुक है स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया रोड जा मुआवजे की मांग लेकर मामले की जांच में ड्यूटी धोनी सैदपुर थाना के माध्यम से की जा रही जांच पड़ताल रोड जाम हटाने की की जा रही प्रयास आवागमन करने में लोगों को हो रही परेशानी

औराई प्रखंड के 52 गम बंद किनारे जीवन ज्ञापन कर रहे विस्थापित के बीच अज्ञात चोर बीती रात भैंस चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था वहीं स्थानीय लोगों को भनक मिलते ही लोग काफी जोर से शोर मचाने लगे और ग्राफिक ग्रामीण जुट गए स्थानीय लोगों की मदद से अज्ञात चोर को पकड़ा गया वहीं प्रशासन को दी गई जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के द्वारा अज्ञात चोर को गिरफ्तार कर औराई थाना पर लाया गया मामले की जांच में जुटी पुलिस प्रशासन इससे पहले भी इस तरह घटना को अंजाम इस तरह की घटना के घटना अंजाम दे रखा था अज्ञात चोर कई भैंस ग्रामीण का गायब हो चुका था ग्रामीण के बीच काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ था प्रशासन के द्वारा मामले को शांत करवाया गया और उसे चोर को गिरफ्तार कर औराई थाना पर लाया गया पूछताछ के बाद युवक को भेजा जाएगा जेल

भूमि विवाद की समस्या समाधान लेकर अंजना अधिकारी के द्वारा औराई थाना पर जनता दरबार का आयोजन किया गया इस मौके पर थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे औराई प्रखंड के कई पंचायत से आए आवेदक दिए आवेदन पुराने कर मामले का निष्पादन किया गया वहीं नए साथ आवेदक के द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया कर आवेदक को दिया गया जानकारी कर्मचारियों के द्वारा जांच करवाया जाएगा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगले सप्ताह में शनिवार के दिन मामले का निष्पादन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

औराई थाना क्षेत्र के इंग्लिशचक गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट घायल महिला चंचला देवी हिरिया देवी लगे गंभीर आरोप मुकेश साहनी और उसके परिजन के द्वारा जमीनी विवाद लेकर जमकर मारपीट किया गया सर पर लाठी डंडे से वार किया गया जिसकी वजह से महिला घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए लाया गया घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार वही इस मामले को लेकर थाने में की शिकायत। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।