गृह भ्रमण के दौरान लोगों की भ्रांतियों को दूर किया - मंझौलिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदास्थापित हैं एएनएम सारिका मुजफ्फरपुर । 14 जुलाई : जब मन में काम के प्रति समर्पण हो। कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। देश से बेइंतहा प्यार हो, तब कुछ भी कर गुजरना मुशि्कल नहीं। ऐसे की जज्बों के साथ मीनापुर प्रखंड के मंझौलिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत एएनएम सारिका कोरोना से अपने क्षेत्र के लिए लड़ रही हैं। वह अपने काम के प्रति कुछ इस तरह समर्पित हैं कि असमाजिक तत्वों की धमकियां भी उनके हौसले को तोड़ नहीं सकी। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो सुनें।

न्यूज परसा (सारण) परसा प्रखंड क्षेत्र स्थित बाहमाड़र पंचायत के मुखिया पंकज कुमार मांझी मोबाईल वाणी पर संचालित रोजी ,रोटी ,रोजगार अभियान से जुड़े खुद सुने उन्ही के जुवानी। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

महनार प्रखण्ड के पंचायत रोजगार सेवक रंजीत दास जी से हुयी बातचीत में उन्होंने बताया कि मनरेगा की योजनाओं से बाहर से आए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। विशेष जानकारी के लिए ऑडियो सुनें...

तरैया में क्वारंटाइन सेंटर बेहाल, प्रवासियों ने जमकर काटा बवाल सारण जिले के तरैया प्रखंड के नन्दनपुर बाजार पर रविवार को क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे दर्जनों प्रवासी कामगारों ने तरैया मढ़ौरा एसएच 73 सड़क को जाम कर दिया। उनका आरोप था कि उन्हें समय से नास्ता व भोजन नहीं मिल रहा है। भोजन व नास्ता लेट से मिलता है वह भी घटिया किस्म का। क्वॉरेंटाइन मजदूरों ने आज सुबह मिले नाश्ता का पैकेट दिखाते हुए कहा कि सूजी के बदले आटा का हलवा दिया गया है। वह भी कच्चा ही है जिसको खाने से हम लोगों का पेट खराब हो जा रहा है। प्रवासियों ने कहा कि इतना ही नहीं उन्हें अब तक साबुन व सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराया गया है। एक ही कमरे में अधिक लोगों को रखा गया है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इसके अलावे और कई समस्या को लेकर प्रवासी मजदूर सड़क पर आ गए और बांस बल्ला से जाम कर दिया। नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवन्द्री तथा मध्य विद्यालय नंदनपुर पर बने क्वारंटाइन सेंटर के दर्जनों प्रवासी कामगार सड़क पर हो हल्ला करने लगे। सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस पहुंची और कामगारों को समझा रही थी तब तक तरैया बीडीओ राकेश कुमार तथा अंचलाधिकारी वीरेंद्र मोहन मौके पर पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को समझा-बुझाकर क्वारंटाइन सेंटर भेजा। तरैया सीओ वीरेंद्र मोहन ने कामगारों को शीघ्र साबुन व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। समय से भोजन उपलब्ध कराने तथा स्वादिष्ट भोजन देने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। तब जाकर कामगार करीब एक घंटे के बाद सड़क से हटे व यातायात बहाल हो सका।

सोनपुर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से परसा निवासी दो युवक कोरोना पोजेटिव पायी गयी सोनपुर-- देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे लोगों की घर वापसी के साथ ही सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कोरोना का ग्राफ अचानक काफी बढ़ गया है । लॉक डाउन एक दो एवं 3 तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन लॉक डाउन 4 में तो सारा रिकॉर्ड ही टूट रहा है । अनुमंडल में लगातार कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही है। इसके लेकर जहां प्रशासन महाकावे में हड़कंप मच गया है वहीं आम लोगों को भी चिंता काफी बढ़ गई है । अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना के अब तक के जितने भी केस मिले हैं इसमें अधिकतर प्रवासी और देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं जिस तरह से काफी संख्या में प्रवासी यहां आ रहे हैं ऐसे हालत में चुनौती और बढ़ गई है । ऐसे हालत में लोगों को और भी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है । वही रविवार के दिन बाहर से आए हुए प्रवासी जो परसा प्रखंड के अंतर्गत मिर्जापुर गांव के निवासी जो मुंबई से श्रमिक ट्रेन से 20 तारीख को चलकर दानापुर 22 के रात्रि में पहुंचा और दानापुर बस से परसा हाई स्कूल के कोरोनटाइन सेंटर में रखा गया । जहां थर्मल स्कैनिंग के द्वारा उसे जाँच में ज्यादा टेम्परेचर होने के कारण उसे सोनपुर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए कोरोनटाइन में रखा गया जहां सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर कोरोना टेस्ट कराया गया जहां रविवार के दो युवक के संक्रमित के लक्षण पाया गया । दोनो युवक जिसका उम्र 23 साल दूसरा युवक 19 साल दोनों प्रवासी युवकों करुणा पॉजिटिव पाई गई । इस बात की जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है सोनपुर में कोरोना संक्रमित अभी तक 21 हो गयी है । वहीं संदिग्ध युवक के पूर्ण हिस्ट्री और संपर्क लोगों की जानकारी करने में डॉक्टर जुट गए हैं । डॉक्टर राकेश अमन ने कहा कि कोरोना को हराना है तो सोशल डिस्टेंस का पालन करना, लॉक डाउन का पालन करना, घर से जरूरत पड़ने पर अगर निकलते हैं तो मास्क का उपयोग करें ,साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें तभी कोरोना को हरा पाएंगे ।

कांटी। केंद्र व राज्य सरकार सरकार का दोनों इंजन फेल है। कोरोना संकट में मजदूरों को कोई रोजगार नही मिल रहा है। किसान व व्यवसायी तबाह व परेशान हैं। पूर्व मंत्री रमई राम ने रविवार को कांटी में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं। सरकार केवल हवाबाजी कर जनता को बरगला रही है। नल जल योजना में सरकारी राशि की बर्बादी की जा रही है। आगामी चुनाव में हमारी सरकार में गरीबों के लिए उद्योग लगाकर रोजगार देना हमारी प्राथमिकता रहेगी। मौके पर अभयशंकर ठाकुर,कामेश्वर सिंह, वीरेन्द्र राम,इनायत अली, तारकेश्वर पंडित, नीरज मिश्र,राजेश कुमार, उज्ज्वल कुमार,गोलू ठाकुर भी थे।

सरपंच संघ के प्रवक्ता ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किया सामग्री का वितरण प्रखंड के माधोपुर ग्राम कचहरी के सरपंच सह सरपंच संघ के प्रवक्ता रोहित कुमार राय उर्फ बिटू राय ने कोरेंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच सामग्री का वितरण किया. सरपंच श्री राय ने बताया कि माधोपुर के मध्य विद्यालय हिंदी में ठहरे प्रवासी मजदूरों के बीच शनिवार को साबुन , सर्फ, मास्क व फल का वितरण किये. माधोपुर पंचायत व आसपास के पंचायतों के प्रवासी मजदूर जो बिहार राज्य के बाहर से लॉकडाउन के दौरान अपने घरों को वापस लौटे है. जिन्हें 21 दिनों के लिए कोरेंटिन किया गया है. वितरण के मौके पर सरपंच बिट्टू राय, राकेश राय, आनन्दी सहनी, बालेश्वर सहनी, अनिल राय, बिक्रमा राम, अशोक राय, तारकेश्वर राय, काशी साह, उपेन्द्र साह, सत्यदेव साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

कोरोना महामारी और उसके बाद सम्पूर्ण भारत में ताला बंदी संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कहर बरपा रही है, प्रवासी श्रमिक जो देश के नागरिक भी हैं अपने आँखों में उम्मीद लिए अपनों से मिलने की आस में थके हारे घर पहुँच तो गए लेकिन पहुँचने के बाद भी परेशानी पीछा नहीं छोडती नज़र आई। आप में से बहुत से शर्मिक ऐसे होंगे जिन्हें अपने घर पर ही 14 दिनों के लिए कोरनटाईन में रहने का सलाह दिया होगा और आपके लिए भी राशन कार्ड और खाद्यान्न मिलना सुनिश्चित होना चाहिए, लेकिन क्या सच में आप को इन सभी सुविधाओं का लाभ मिला? क्या अब तक आपको मनरेगा में काम मिला और राशन उपलब्ध कराया गया या राशन की दुकान से आपने राशन प्राप्त किया? काम और राशन न मिलने की मुख्य वजह क्या रही हैं? हम यह भी जानते हैं की आपको इनके इसके अलावा और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रह रहा होगा तो इन परेशानियों को अपने आप तक न रखें , मोबाइल वाणी पर साझा करें, 3 नम्बर दबाकर रिकॉर्ड करें

अजय कुमार सारण मोबाईल वाणी रिपोर्ट दिघवारा सुत्री से मिलीं जानकारी के अनुसार गरख़ा के इटवा पंचायत के श्रीरामपुर उत्क्रमित मध्यमिक विधायालय से 25 प्रवासी मजदूरों को फूल माला के साथ परखण्ड के दर्जनों गाँव के मजदूरों को बिदाई दी गईं। इस मौके ओर प्रधानध्यापक अजीत कुमार सिंह,राजकुमार, दीपक कुमार,श्याम कुमार,अवधेश कुमार राय निरंजन, शारीरिक प्रशिक्षक संजीत कुमार सिंह मौजूद थे

न्यूज परसा। लुधियाना से चल कर बाइक वाल छकड़ा से मजदूर बनकेरव पहुचे। परसा से मोबाईल वाणी की रिपोर्ट परसा थाना क्षेत्र के बनकेरव निवासी राजू कुमार ने 6 साथियों के साथ एक बाइक वाली छकड़ा पर बैठ कर पंजाब लुधियाना से पांच दिन में पहुचे बनकेरव उन्हों ने बताया कि घर पर ही रहकर मजदूरी कर अपने परिवार चला लेगे पर अब बाहर नही जायेगे।खुद सुने उन्ही के जुबानी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।