डीलर के द्वारा राशन नहीं दिए जाने को लेकर परेशान जनता बता रही है अपनी समस्या।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मोतीपुर में एम डी एम के लिए एस एफ सी गोदाम से आपूर्ति होनेवाले चावल के स्कूल तक पहुंचने में बड़े पैमाने पर खेल जारी है। स्कूलों को चावल सप्लाई करनेवाली एजेंसी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की मिली भगत से बच्चों को मिलने वाला निवाला सीधे कालाबाजार में पहुंच रहा है। शुक्रवार की शाम जैसे ही चावल लेकर गाड़ी प्राथमिक विद्यालय लखनसेन पहुंची लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। ट्रक पर अतिरिक्त चार बोरी चावल पाकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोतीपुर के मठियाँ गाँव के समीप गुरुवार की रात बूढ़ी गंडक नदी का दक्षिणी बांध टूटते- टूटते बचा। जल संसाधन की टीम और सैकड़ों स्थानीय लोगों की मदद से टूटते बांध को बचा लिया गया हालांकि अब भी बांध टूटने की संभावना को लेकर प्रशासन सतर्क है वहीं आमलोग दहशत में है। बांध टूटने की स्थिति में होनेवाली तबाही को लेकर आस पास के सैकड़ों परिवारों ने नदी के सुरक्षित बांध पर अपना टेंट लगा लिया है। अपने मवेशियों और परिजनों के साथ बांध पर चले गए हैं। सूचना पर अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमासर दास ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। जल संसाधन की टीम और अंचलाधिकारी को कई निर्देश दिए। लोगों का मानना है कि अगर इस जगह पर बांध टूटता है तो मोरसन्डी, कल्याणपुर हरौना, नरियार, महिमा गोपीनाथपुर, पट्टीअसवारी पंचायत के तमाम गाँव सहित मोतीपुर नगर पंचायत के सभी वार्ड पानी में डूब जायेंगें। मोतीपुर बाजार के भी पानी में डूबने के आसार हैं वहीं नरियार के समीप एन एच 28 के भी क्षतिग्रस्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर बांध टूटता है तो मोतीपुर के इतिहास में यह पहली घटना होगी जब बूढ़ी गंडक नदी के बांध के टूटने से इतनी बड़ी जल प्रलय हुआ हो। जानकारी के अनुसार गुरुवार को उक्त जगह पर तकरीबन 50 फिट में कटाव होने लगा। लोगों ने इनकी जानकारी अंचलाधिकारी और जल संसाधन विभाग को दिया। जल संसाधन की टीम ने कटाव रोकने और बांध की मरम्मती का शुरू कर दिया। रात के तकरीबन आठ बजे ऐसा लगा कि बांध टूट जाएगा। जिसके बाद लोग अपने सामानों और परिजनों को लेकर बांध के सुरक्षित हिस्सो पर चले गए। ग्रामीणों ने भी बांध की मरम्मती में विभागीय टीमों का सहयोग किया। अंचलाधिकारी कुमार भष्कर ने बताया कि बांध की मरम्मती का कार्य जारी है। किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है।

मोतीपुर एन एच 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी चौक कें समीप बुधवार की देर शाम एक तेजगति कंटेनर ने साईकल सवार को कुचल दिया। मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने इलाज के लिए पी एच सी में भर्ती कराया परन्तु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के नकटा बरियारपुर निवासी सुरेश राय के पुत्र 24 वर्षीय सूरज कुमार के रूप मे हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक साईकल पर सवार था। एन एच पार करने के लिए वह गाड़ियों के पास करने का इंतजार कर रहा था। तभी मुज़फ़्फ़रपुर की ओर से आ रही एक तेजगति कंटेनर ने डिवाइडर के करीब जाकर उसे कुचल दिया। इसके बाद कंटेनर का चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहा।फिलहाल मोतीपुर पुलिस मृतक के परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने के प्रयास में जुटी हुई है।

मोतीपुर प्रखंड अंतर्गत महमदपुर बलमी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में महादलित टोला है। जिस टोला में आजादी के 70 वर्षों में सड़क नहीं बन पाया। आज भी लोगों को पगडंडी के रास्ते घर तक आना पड़ता है।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के बकरी पंचायत वार्ड नंबर 4 से कामिंदर सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहतें है,कि 2017 में ही उन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था,परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। कोटा से चावल, दाल कोटा से सभी को मिला है परन्तु उनको नहीं मिला। मुखिया या सचिव द्वारा भी कोई सुविधा नहीं दी गयी है

बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के ग्राम मोहद्दीपुर पंचायत पकड़ी से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है,की इनको राशन कार्ड अभी तक नहीं मिला है।मुजफ्फरपुर अनुमंडल में भी अप्लाई किये हैं एवं जीविका दीदी के पास भी अप्लाई किये है। राशन कार्ड पर नाम अप्लाई किया गया है रूपकांति देवी से परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ना ही फ़्री वाला राशन मिल रहा है ,गरीब लोग है और कोई उपाय नहीं है

Transcript Unavailable.