कांटी डीएम चंद्रशेखर सिंह ने प्रखंड के मिठनसराय के निकट संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया। साथ ही भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ भोजन भी किया। डीएम ने कहा कि सोमवार से बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली स्पेस का निर्माण, चिकित्सा शिविर तथा पशुचारा व्यवस्था की कराई जाएगी। मौके पर एडीएम आपदा अतुल कुमार वर्मा,कांटी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार झा व बीडीओ उमा भारती भी थीं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कांटी। कोल्हुआ पैगम्बरपुर पंचायत के बाढ़ग्रस्त वार्ड दो में शुक्रवार को पानी में डूबने से शिवचंद्र भगत के दो वर्षीय पुत्र रितिक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए शनि मंदिर के पास एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया। मासूम बच्चे की मौत से परिजन व आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। कांटी पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को जाम हटाने के लिए समझाया। सीओ रविन्द्र भारती ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख रुपये का चेक दिया। इसके बाद जाम समाप्त हो गया।

पानापुर। राजद के प्रदेश सचिव विक्रांत यादव ने अपने आवास पर दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन व अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को वे हरसंभव मदद कर रहे हैं। आगे भी मदद करते रहेंगे।

कांटी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने जाने के दौरान सदातपुर में राजद नेता हैदर आजाद समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में श्रीनारायण यादव,विनोद भगत, कृष्णा यादव,शिवनाथ यादव,मोहम्मद अली, दशरथ यादव,संतोष यादव,अशोक राम भी थे।

कांटी। कांटी पीएचसी में बुधवार से कोरोना का रैपिड एंटीजेन टेस्ट शुरू हो गया। पहले दिन बुखार,सर्दी व खांसी से पीड़ित 15 लोगों की जांच की गई। इस दौरान चार व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इनमें पीएचसी का एक लैब कर्मी, एक ओपीडी कर्मी व एक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जदयू नेता शामिल हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ यूपी चौधरी ने सभी को दवाओं की किट व होम क्वारंटाईन की पर्ची देकर घर पर आइसोलेट रहने की सलाह दी। उन्होंने अपील की है कि लोग बेवजह घरों से नही निकले व संतुलित आहार का सेवन करें।

कांटी। तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ सब्जी उत्पादक किसानों को उनके सब्जियों का उचित मूल्य दिलाएगा। इसके लिए सभी प्रखंड में सरकार के निर्देश पर संग्रहण केंद्र व कोल्ड स्टोरेज खोला जा रहा है। कांटी में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के सब्जी व्यवसाय के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला ने ये बातें कही। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नयन प्रकाश ने इस दौरान हरी झंडी दिखाकर क्रय वाहन को रवाना किया। प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि प्रखंड के सब्जी उत्पादक किसानों से सरकारी दर पर खरीददारी होगी। सब्जी उत्पादक किसानों को केसीसी भी बैंकों की ओर से दिया जाएगा। मौके पर संजय सहाय,अभयनाथ मिश्र, हरिशंकर सिंह, सुजीत कुमार,बजरंगी राय, कृष्णमोहन कुमार, देवकांत पांडेय,विनोद सिंह भी थे।

कांटी। पूर्व मंत्री अजीत कुमार की पहल पर धमौली रामनाथ टोले मधुवन में नया शाखा डाकघर खुलेगा। संचार मंत्रालय के सचिव प्रदीप्त कुमार विश्नोई ने पूर्व मंत्री को पत्र लिख इस आशय की जानकारी दी है। नया डाकघर खोले जाने की अनुमति मिलने पर पूर्व मंत्री ने विभागीय मंत्री का आभार जताया है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

कांटी क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के कारण प्रखंड के गोविन्द फूलकाहा,मैसाहा,गोपालपुर, साइन, झिटकाही मधुवन समेत अन्य गांव में धान की फसल डूब गई है। इससे किसानों में मायूसी छाई हुई है। पूर्व जिला पार्षद रत्नेश सिंह,पूर्व मुखिया दीपनारायण सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया कि रोपनी के साथ ही भारी बारिश के कारण पूरा चौर जलमग्न हो गया है। इससे धान की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की शिकायत पर किसान सलाहकार संतोष कुमार ने भी प्रभावित गांव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट की जायगी। मौके पर बृज

कांटी। युवा संघर्ष शक्ति के तत्वावधान में महिलाओं का समूह अब सस्ते मूल्य पर ग्रामीण महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन व बेकरी उत्पाद उपलब्ध करायेगा। सोमवार को कांटी में इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। संयोजक अनयराज व प्रदेश अध्यक्ष सुषमा भारती ने बताया कि सैनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इससे महिलाओं को स्वरोजगार भी मिलेगा।

कांटी। सदातपुर में मंगलवार की देर रात कांटी पुलिस ने छापेमारी कर 67 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान शंकर राय के भुसकौल में छिपाकर रखा गया 67 कार्टन शराब बरामद किया गया। छानबीन की जा रही है।