गलवान में शहीद हुए सैनिकों को पुराना चौक कांटी स्थित हनुमान मंदिर पर "एक दीप शहादत के नाम" कार्यक्रम के तहत श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित जनमानस ने इस संक्रमण काल में देश व भारतीय सेना के प्रति तन,मन व धन से एकजुट रहने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी,गजेंद्र पासवान, मीडिया प्रभारी सम्राट कुमार, रामनाथ गुप्ता, राजकुमार साह भोला, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री गजेंद्र पासवान,शिवबालक राम,अभिषेक कुमार गोलू,जेके राम,आशीष कुमार, विकास चौबे, कौशल किशोर,शुभम सोनी शामिल थे।

कांटी। जदयू की टीम ने प्रखंड के कई गांव में जन संवाद कार्यक्रम चलाया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब ने नीतीश सरकार में किये जा रहे कार्यों विशेषकर जल जीवन हरियाली,सात निश्चय,घर घर बिजली समेत अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा,पिछड़ा, महादलित समेत समाज के सभी वर्गों के लिए नीतीश सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की सलाह भी दी गई। मौके पर चंदन ठाकुर, रामचंद्र पासवान,इनरदेव राम हेमंतराज,सुरेश चौधरी, भी थे।

शाहपुर पंचायत के शहबाजपुर वार्ड सात महादलित टोला में सामुदायिक शौचालय का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। बीडीओ उमा भारती ने टोला की महिलाओं को शौचालय की चाबी सौंपी। इस मौके पर उप मुखिया मृत्युंजय कुमार समेत अन्य ग्रामीण भी थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

शिक्षक नियोजन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में नियोजन समिति की बैठक प्रमुख मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीईओ रविन्द्रनाथ चौबे ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संबंधी सरकार के दिशा-निर्देश से सभी को अवगत कराया। साथ ही एनआईओएस से डीएलएड व सीटेट व टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों से 15 जून से आवेदन लेने को लेकर निर्देश दिया। बीडीओ उमा भारती ने बताया कि बीआरसी व सभी पंचायतों में भी आवेदन लिया जाएगा। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। बैठक में बीआरपी व पंचायत सचिव भी शामिल थे।

कोरोना संकट में जरूरतमंदों के लिए मध्य विद्यालय कांटी कस्बा में सामुदायिक रसोई का संचालन कर कोरोना योद्धाओं को गुरुवार को सम्मानित किया गया।

कोरोना संकट में सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनों की ओर से लगातार राहत कार्य किये जा रहे हैं। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह मुखिया शशि ठाकुर ने निजी कोष से माणिकपुर नरोत्तम पंचायत में राशन कार्ड से वंचित 300 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

कोरोना संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए सरकारी आदेश का अनुपालन कराने वाले कोरोना योद्धा पानापुर करियात ओपी के पुलिसकर्मियों को मणि फुलकाहा में सम्मानित किया गया। सुबोध कुमार पांडेय व विनय कुमार चौधरी की देखरेख में जरूरतमंद परिवारों को पांच दिन का राशन सामग्री समेत साबुन व मास्क भी बांटा गया। लोगों से लॉक डाउन व सामाजिक दूरी का पालन करने को जागरूक भी किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

वैशाली जिला में बढ़ते अपराध के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आज शहर में आक्रोश मार्च निकालेगी। इस बात की जानकारी देते हुए रालोसपा के जिलाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह ने बताया है कि जिले में बढ़ते लूट, हत्या, छेड़खानी के खिलाफ पार्टी के जिला कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। जो शहर के अनवरपुर चौक, यादव चौक, राजेंद्र चौक, गांधी चौक आदि का भ्रमण कर पार्टी कार्यालय में जाकर समाप्त होगी।

कांटी (मुजफ्फरपुर)।जंगली जानवर के आतंक के मुद्दे पर आर- पार की लड़ाई लड़ेंगे जिला के किसान। इस मुद्दे पर बुधवार को भेड़ियाही सलोना मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित महापंचायत में किसानों ने यह निर्णय लिया। किसानों ने कहा कि घुट घुट के जीने के बजाय अब हम लड़कर ही इस मुद्दे का कराएंगे निदान। महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिले के किसान पूरी तरह जंगली जानवरों के आतंक के सामने मजबूर हो गए हैं। जानवरों के द्वारा की जा रही बर्बादी से उनके समक्ष रोटी एक अहम मुद्दा बन गया है। किसान कर्ज़ लेकर खेती करते हैं लेकिन कभी प्रकृति आपदा, तो कभी जंगली जानवर का आतंक उन्हें बर्बाद कर देता है। उन्होंने 20 दिसंबर को होने वाले किसान प्रदर्शन में लोगों से अपने कृषि उपकरण के साथ बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। महापंचायत की अध्यक्षता किसान नेता पूर्व मुखिया दीप नारायण सिंह ने की। मौके पर राजनंदन शर्मा, ज्ञान कौशिक, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, पुनीत महतो,नंदन कौशिक, विश्वनाथ प्रताप, गोलू कुमार सिंह, सोनू महतो, सरोज पांडे, देवेंद्र तिवारी, पप्पू तिवारी, लक्ष्मण पंडित, नरेश शाह, सुनील शाह, मुन्ना पांडे भी थे।

देश के अन्नदाता आज खुद तंगहाली में जीने को विवश हैं। कांटी विधानसभा समेत आसपास के क्षेत्र के किसान जंगली जानवरों के आतंक से बर्बाद हो रहे हैं। सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी को अब किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। दामोदरपुर व बरियारपुर में किसान-मजदूरों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों की तबाही से मजबूर किसान खेती छोड़ने को विवश हो रहे हैं। इस मुद्दे पर 20 दिसंबर को जिला मुख्यालय में किसान जोरदार प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्षता शंभूशरण ठाकुर ने की। मौके पर इंद्रमोहन झा,बिट्टू गुप्ता, गीता देवी, रमेश शर्मा,सुनील पासवान,पंकज राय,सुमन गुप्ता,नरेश ठाकुर भी थे।