बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये पूछ रही हैं की आधार कार्ड कैसे बनता है

बिहार राज्य एक हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रस्तुत किया एक गीत

सोनपुर के वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि जन संवाद कार्यक्रम का करेंगे वहिष्कार सोनपुर प्रखंड के सभी पंचायत के वार्ड सदस्य बीडीओ, बीपीआरओ,पंचायत सचिव द्वारा वार्ड सदस्यों को उनके कार्य,अधिकार व मान नही करने के कारण 16.6.22 के मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का किया वहिष्कार ।

कोरोना महामारी में शिक्षा पर प्रभाव

Transcript Unavailable.

सीवान में आज अहले सुबह से ही शहर की महिलाएं हो या गांव की सभी लोग मंदिरों और नदी किनारे पहुंचकर पूजा अर्चना कर रही है दरअसल यह पूजा मंदिर के भगवान के लिए नहीं नदी के गंगा जी के लिए नहीं बल्कि कोरोना माई के लिए पूजा लोग कर रहे हैं दरअसल हैरान करने वाली बात यह है कोरोना ऐसी वैश्विक महामारी को लेकर पूरा विश्व जहां परेशान है वहीं बिहार में बिहार की महिलाएं कोरोना बीमारी को कोरोना माई का नाम दे रही हैं तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगाइए कि कैसे लोग अंधविश्वास करते हैं और अंधविश्वास में ही इस तरह की पूजा अर्चना शुरू कर देते हैं बाहर हाल चाहे कुछ भी हो लेकिन अब लोगों को कोरोना से डर नहीं है और कोरोना मई की पूजा करने के बाद लोग अपने आप को सुकून महसूस कर रहे हैं कुछ महिलाओं ने बताया कि हमारे मोबाइल पर मैसेज आया था जिसके बाद से हम लोग आज कोरोना माई की पूजा कर रहे हैं और पूरे संसार की हालत को ठीक करें इसके लिए हम आज यहां पहुंचकर 9 लड्डू चढ़ा कर कोरोना माई से गुहार लगाए हैं पूरे संसार को ठीक कर दे।

मकेर(सारण)-अमनौर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी व भाजपा नेता प्रियरंजन सिंह युवराज ने मकेर प्रखंड के ------पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप को सुने -धन्यवाद!

मकेर(सारण)मकेर थान के पूरे छपरा चौक पर अनियंत्रित ट्रक एवं कार की हुई टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया घायल चालक----पूरी खबर के लिए ऑडियो क्लिप सुने।

सोनपुर के टरवा मंगरपाल में दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया. जी हां, ये शर्मनाक घटना सोनपुर अनुमंडल के दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मंगरपाल का है. प्राप्त सूचना के अनुसार पीड़ित विवाहिता रानी (काल्पनिक नाम) की शादी टरवा मंगरपाल के गुड्डू राय के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही विवाहिता के ससुराल वाले उस दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. आज विवाहिता के ससुराल वालों ने जिसमे उसकी सास, ससुर, ननद व पति ने पीड़िता को जला दिया. इसकी सूचना जैसे ही पीड़िता के मायके वालों को मिली उनलोगो ने तुरंत वहां पहुंच कर विवाहिता को सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल पहुंची व विवाहिता के व उसके मायके वालों के बयान पर पीड़ित के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"सोनपुर अनुमंडल में निकले 2 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज" जी हां, अभी अभी सोनपुर के डुमरी बुजुर्ग से दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. ये दोनों संक्रमित हरियाणा से बिहार आए हुए प्रवासी है. हालांकि ये दोनों सोनपुर आने के बाद से ही सोनपुर के Quarantine Centre में Quarantine थे. रिपोर्ट आने के बाद इन दोनों को छपरा के आइसोलेशन वार्ड में भेजने की तैयारी चल रही है व प्रशासन अब इन दोनों के Close Contact को खंगालने में लगी हुई हैं. #SonpurFightsCorona #BiharFightsCorona